इकोनॉमी | 2-मिनट में पढ़ें
ब्रह्मास्त्र की पनौती का असर PVR और INOX के शेयर प्राइस पर भी नजर आ गया
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) को स्क्रीन कर रहे सबसे बड़ी सिनेमा चेन्स पीवीआर (PVR) और आईनॉक्स (INOX) के शेयरों (Shares) में भी आज काफी गिरावट दर्ज की गई है. इसे पनौती ही माना जाएगा. क्योंकि, ऐसा तब हुआ है, जब बीते दो दिनों से शेयर बाजार (Share Market) में तेजी आई है. और, कई स्टॉक्स में बढ़िया उछाल भी दर्ज किया गया है.
सिनेमा | 5-मिनट में पढ़ें


