समाज | एक अलग नज़रिया | 5-मिनट में पढ़ें

हर बात में हिंदू-मुस्लिम घुसाना बंद करो, तुनीषा ने हिजाब पहना है तो जीशान भी तो आरती कर रहा है!
इस केस को लव-जिहाद बतलाने की इतनी जल्दी थी कि लोगों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने से पहले ही हल्ला मचा दिया कि तुनीषा प्रेग्नेंट थी. जबकि रिपोर्ट में यह बात साबित हुई कि वह प्रेग्नेंट नहीं थीं. कई लोगों की मानसिकता ऐसी हो गई है कि यहां अपराध की बात बाद में आती है, पहले पीडि़त का जाति और धर्म खोजा जाता है.
समाज | 3-मिनट में पढ़ें