समाज | 7-मिनट में पढ़ें
Nokku Kooli: पढ़े-लिखे केरल पर धब्बा है 'उगाही यूनियन' का फलना-फूलना
चौंकाने वाली बात ये है कि केरल (Kerala) की पिनराई विजयन सरकार ने नोक्कू कूली यानी 'देखने का मेहनताना' को 2018 में बैन कर दिया था. इसके बाद कई जगहों को नोक्कू-कूली फ्री जिला भी घोषित किया गया. लेकिन, नोक्कू कूली के राज्य सरकार द्वारा पोषित अधिकार के तहत मजदूर संगठन अभी भी दुकानदारों, आम नागरिकों और भवन निर्माण कराने वालों, ट्रांसपोर्ट वाहनों के मालिकों वगैरह से जबरन वसूली करते आ रहे हैं.
समाज | 4-मिनट में पढ़ें


