New

होम -> सिनेमा

 |  2-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 02 सितम्बर, 2022 01:18 PM
नाज़िश अंसारी
नाज़िश अंसारी
  @naaz.ansari.52
  • Total Shares

मोरा पिया मोसे बोलत नाही

द्वार जिया के खोलत नाही...

... U r my world

Im nothing without u

Just look at me

say something

Why dont u speak to me

U r 'all' i need

शब्द 'all' पर गायिका का हल्का सा झटका दिल के दरवाज़े पर ज़ोर से कुंडी खटकाने जैसा है. बैकग्राउंड में बजते ये शब्द वाइब्रेट मोड में गिड़गिड़ाते मोबाइल पर प्रेमिका की बार बार कॉलिंग की प्रतिध्वनियां हैं. इसे गाना नहीं दिल से उठी हूक कहा जाए. प्रेमी की पीठ पर यह हूक दर्ज है. अर्ज है. विनती है.मुहब्बत को कई कई मौक़े देने की ख्वाहिश है. गुजारिश है. सारे तिकड़म हथकण्डे रायगां हैं. नायक राजी नहीं. नायिका उदास है.

Song, Husband, Wife, Girlfriend, Boyfriend, Relationship, Anger, Film, Film Industryफिल्म राजनीति में रणबीर के सामने प्यार में रोती गिड़गिड़ाती कैटरीना

Say something why dont u speak to me

look at me plz

Just speak to me plz

Dont u know i just cant live without u.

पिया ऑक्सीजन है. उसकी नाराजगी घुटन. ऐसे में सांस बराबर आती है मगर वज़नी होती जाती है.

भा गई का कोई सौतन ओके

मोरा कछु भावत नाहीं...

आखिरी कि दो लाईनों में नायिका खुद में खामी ढूंढ लेती है. पति पत्नी में सारा दोष 'वो' पे डालती है. जैसे तीसरी क़सम (1966) में -जाए बसे परदेस सजनवा सौतन के भरमाए कह कर सौतन को कोसा गया है. ये एक क़िस्म का विस्थापिकरण है. नायिका किसी अदृश्य सौतन पर सारा दोष उंडेल कर पति को फिर फिर देवता बना लेती है.

प्रकाश झा की 2010 में आयी फिल्म 'राजनीति' का ये गाना हर प्रेमिका/ पत्नी की कैफियत है जब दस्तरखान पर सिर्फ बर्तन बोलते हैं और सामने एक अदद टीवी पर कोई प्राइम टाईम का एंकर.

जब पति/ प्रेमी से नाराजगी वाला एपिसोड चल रहा हो लाइफ में, रात में earphone लगा कर सुनियेगा. आदेश श्रीवास्तव उस वक़्त सबसे सगी सखी लगते हैं. आपकी बेबसी और पार्टनर की बेहिसी को कहा है उन्होनें. और क्या खूब कहा है...

ये भी पढ़ें -

Upcoming Hindi Movies: 'ब्रह्मास्त्र' से 'अवतार' तक, सितंबर में रिलीज होंगी ये फिल्में

Dahan Trailer Review: रहस्य और रोमांच से भरपूर ट्रेलर ने बता दिया फिल्म कैसी होगी

KRK विवादों का तंदूर भड़काए रखने में माहिर हैं, ये उनका फुल टाइम जॉब समझिए 

लेखक

नाज़िश अंसारी नाज़िश अंसारी @naaz.ansari.52

लेखिका हाउस वाइफ हैं जिन्हें समसामयिक मुद्दों पर लिखना पसंद है.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय