समाज | 6-मिनट में पढ़ें

Ozone परत को लेकर आई अच्छी खबर में सुराख हो गया है !
नासा और नेशनल ओसियानिक एंड एटमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) ने अपने अवलोकनों का खुलासा करते हुए बताया है कि इस साल अंटार्टिका (Antarctica) का ओजोन (Ozone) सुराख अपने वार्षिक आकार के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. इसका आकार 20 सितंबर को 2.48 करोड़ वर्ग किलोमीटर हो गया था जो करीब-करीब अमेरिका (America) महाद्वीप के क्षेत्रफल के बराबर है.टेक्नोलॉजी | 6-मिनट में पढ़ें