New

होम -> टेक्नोलॉजी

 |  6-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 28 मई, 2019 03:11 PM
अनुज मौर्या
अनुज मौर्या
  @anujkumarmaurya87
  • Total Shares

Xiaomi का Redmi K20 फोन 2019 में सबसे अधिक चर्चा में रहने वाला फोन है, जो अब चीन में लॉन्च हो चुका है. Xiaomi Redmi की तरफ से पहली बार कोई फ्लैगशिप फोन लॉन्च हुआ है. इस फोन में एक से बढ़कर एक प्रीमियम फीचर्स हैं. हमेशा से श्याओमी से रेडमी सीरीज भारतीय मार्केट को टारगेट करती है और K20 के जरिए भी कंपनी ने कुछ ऐसा ही किया है. ये स्मार्टफोन 2019 के सभी फ्लैगशिप खासतौर पर Honor, Samsung, Oneplus के फ्लैगशिप फोन्स से टक्कर लेगा. इसका सीधा मुकाबला OnePlus 7 series, Asus ZenFone 6 और Honor 20 से होगा. जैसे फीचर्स के साथ ये फोन बाजार में उतरा है, उसे देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि ये वो फोन है जो फ्लैगशिप किलर का भी किलर है. इस फोन को फ्लैगशिप किलर 2.0 भी कहा जा रहा है. 

काफी समय से इस फोन का इंतजार था, जिसकी भारत के बाजार में खूब चर्चा थी. कंपनी की तरफ से चीनी समय के अनुसार इन दोनों फोन की प्री-बुकिंग आज रात 6 बजे से शुरू होगी. पहले Redmi K20 Pro 1 जून सुबह 10 बजे से बाजार में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा, जबकि 6 जून सुबह 10 बजे से Redmi K20 भी बाजार में आ जाएगा. अब इस फोन की लॉन्चिंग के बाद लोग इसे कितना पसंद करते हैं ये देखना दिलचस्प होगा. 

रेडमी, श्याओमी, स्मार्टफोन, मोबाइलXiaomi का Redmi K20 फोन 2019 में सबसे अधिक चर्चा में रहने वाला फोन है, जो अब लॉन्च हो चुका है.

Redmi K20 को फ्लैगशिप किलर का किलर क्यों न कहें?

पहली बात तो ये कि Xiomi Redmi K20 Pro भारत का सबसे सस्ता फोन है, जिसमें Snapdragon 855 SoC प्रोसेसर है. वहीं दूसरी ओर इसकी रैम, मेमोरी भी वनप्लस की तरह ही है. हां, Xiomi Redmi K20 का प्रोसेसर इसके मुकाबले थोड़ा हल्का है.

दूसरी अहम बाद ये है कि अगर आप OnePlus Note 7 का सबसे सस्ता वैरिएंट भी खरीदें तो वह करीब 32,999 रुपए से शुरू होगा, जबकि Xiaomi Redmi K20 Pro की कीमत 25200 रुपए से शुरू हो रही है.

Xiaomi Redmi K20 Pro Price ?

Redmi K20 के 6GB RAM और 64GB Storage वाले वैरिएंट की कीमत CNY 1999 (करीब 20,150 रुपए) से शुरू हो रही है. वहीं दूसरी ओर इस फोन के 6GB RAM और 128GB Storage वाले वैरिएंट की कीमत CNY 2,099 (करीब 21,150 रुपए) है.

रेडमी, श्याओमी, स्मार्टफोन, मोबाइलRedmi K20 की कीमत 20,150 रुपए और 21,150 रुपए है.

Redmi K20 Pro के 6GB RAM और 64GB Storage वाले वैरिएंट की कीमत की कीमत CNY 2,499 (करीब 25,200 रुपए) है. इसके 6GB RAM और 128GB Storage वाले वैरिएंट की कीमत CNY 2,599 (करीब 26,200 रुपए) है. वहीं दूसरी ओर इस फोन के 8GB RAM और 128GB Storage वाले वैरिएंट की कीमत CNY 2,799 (करीब 28,200 रुपए) है. इसके अलावा फोन के 8GB RAM और 256GB Storage वाले वैरिएंट की कीमत की कीमत CNY 2999 (करीब 30,200 रुपए) है.

रेडमी, श्याओमी, स्मार्टफोन, मोबाइलRedmi K20 Pro की कीमत 25,200 रुपए से शुरू होकर 30,200 रुपए तक जा रही है.

Redmi K20 और Redmi K20 Pro features/specifications, जो इसे खास बनाते हैं

- Redmi K20 में bezel less स्क्रीन है यानी एज टू एज स्क्रीन. डिस्प्ले में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

- Redmi K20 में Snapdragon 730 चिपसेट है, जबकि Redmi K20 Pro में Snapdragon 855 SoC प्रोसेसर है.

- Redmi K20 Pro में पीछे की तरफ 3 कैमरे हैं, पहला 48 मेगापिक्सल कैमरा Sony IMX 586 sensor के साथ है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है और तीसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है. वहीं दूसरी ओर Redmi K20 में Sony IMX 582 sensor है, बाकी सब एक जैसा है.

- Redmi K20 Pro सामने वाला यानी फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है.

- Redmi K20 और Redmi K20 Pro में 4000 mAh की बैटरी है.

- दोनों ही फोन में 3.5 mm का हेडफोन जैक है.

- इनमें 0.9cc अल्ट्रा लीनियर स्पीकर भी है. रेडमी के जनरल मैनेजर Lu Weibing के मुताबिक इस सेटअप से गेमिंग और अन्य काम के वक्त काफी तेज आवाज़ आएगी.

- इन फोन्स में गेमिंग के फैन्स के लिए बहुत अच्छे फीचर्स हैं. Game Turbo 2.0 भी है, जो हाल ही में रिलीज हुए Poco F1 स्मार्टफोन के Game Turbo से ऊपर वाला मॉडल है.

रेडमी, श्याओमी, स्मार्टफोन, मोबाइलइन फोन्स में गेमिंग के फैन्स के लिए Game Turbo 2.0 भी है.

- DC Dimming feature भी होगा जैसा OnePlus 7 Pro में दिया गया है जो स्क्रीन ब्राइटनेस को DC वोल्टेज से कंट्रोल करता है. इससे डिस्प्ले में flickering नहीं होती है.

- इसमें OnePlus 7 Pro के जैसा लेंस है और कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. इसमें 960 फ्रेम्स प्रति सेकंड के हिसाब से स्लो मोशन वीडियो (960 FPS slow-mo video) रिकॉर्ड हो सकता है.

भारत में और बड़ा बनेगा श्याओमी

अगर मौजूदा परिस्थितियों की बात करें तो श्याओमी कंपनी के लिए भारत बेहद बड़ा बाजार है. देश में सबसे अधिक लोग श्याओमी के ही मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं. यहां तक कि कभी भारतीय बाजार पर राज करने वाला सैमसंग भी दूसरे नंबर पर जा पहुंचा है. इसकी एक तस्वीर तो कुछ श्याओमी ने शेयर करते हुए बताया है कि लगातार 7 तिमाही से श्याओमी नंबर-1 बना हुआ है. अगर Redmi K20 लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा तो शायद सैमसंग दोबारा नंबर-1 बन भी ना पाए.

रेडमी, श्याओमी, स्मार्टफोन, मोबाइललगातार 7 तिमाही से श्याओमी भारतीय बाजार में नंबर-1 बना हुआ है.

जब OnePlus 7 और 7 Pro लॉन्च हुए थे तो Redmi ने एक ट्वीट करके बधाई तो दी थी, लेकिन साथ ही ये भी साफ कर दिया था कि Redmi फ्लैगशिप किलर है. दरअसल, जब वनप्लस बाजार में आया था तो इसे फ्लैगशिप किलर कहा जाने लगा था. अभी तक वनप्लस को ही फ्लैगशिप किलर माना जाता था, लेकिन अब Redmi K20 लॉन्च हो गया है, जो फ्लैगशिप किलर का भी किलर है.

ये भी पढ़ें-

OnePlus 7 Pro: फ्लैगशिप किलर फोन ने की है 'किलर' फ्लैगशिप बनने की गलती

OnePlus 7 Pro बाजार में आने से पहले Xiaomi Redmi Note 7s की वजह से खतरे में पड़ गया

Redmi K20 Pro vs OnePlus 7 Pro : स्मार्टफोन की सरकारें 15 दिन में गिर जाती हैं!

#रेडमी K20, #श्याओमी, #स्मार्टफोन, Xiaomi Redmi K20, Xiaomi Redmi K20 Pro, Xiaomi Redmi K20 Pro Launched

लेखक

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय