
- दिल्ली में सिख टैम्पो ड्राइवर से जुड़ी घटना पर इन 10 सवालों का जवाब कौन देगा? Read More
- सरफराज अहमद के खिलाफ बगावत पाकिस्तान का इतिहास दोहरा रही है! Read More
- दिल्ली में एक सिख की कटार चली, फिर पुलिस की लाठी और हुआ सियासी बवाल Read More
- RV 400 भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Micromax फोन वाली सफलता दोहरा सकती है! Read More
- इंग्लैंड का अफगानिस्तान पर हमला और बम बरसे राशिद खान पर Read More
- बिहार में बच्चों की मौत पर नीतीश कुमार को योगी आदित्यनाथ से सीखने की जरूरत है Read More
- सिलेक्टर मौलाना, कप्तान हाफिज-ए-कुरान, पाकिस्तान टीम का तो अल्लाह ही मालिक Read More
- उबासी लेता कप्तान और हुक्का पीते खिलाड़ी, पाकिस्तान को मैच तो हारना ही था ! Read More
- ये बातें इशारा कर रही हैं कि अफगानिस्तान की टीम में सब ठीक नहीं है ! Read More
- वर्ल्डकप को लेकर केविन पीटरसन ने कई लोगों की नाराजगी को आवाज दे दी है Read More
- 'एक देश-एक चुनाव' में नफा कम नुकसान ज्यादा है Read More
- चेन्नई में बस की छत से गिरे छात्रों को प्रभु देवा का नमस्कार! Read More
- संजीव भट्ट की उम्र कैद में भी देखने वालों को मोदी ही दिख रहे हैं Read More
- पाकिस्तान क्या किसी भी टीम के लिए भारत को हरा पाना मुश्किल है Read More
- मोदी को शपथ लेते राहुल गांधी ने देखा, लेकिन बहुत-कुछ मिस भी किया Read More
- Salman Khan की फिटनेस उनके लिए जरूरी भी, मजबूरी भी Read More
- BJP की तरह कांग्रेस की भी नजर केरल के बाद बंगाल पर ही है Read More
- राहुल गांधी की लगातार फोन देखने की 'बीमारी' लाइलाज नहीं है Read More
- India vs Pakistan: इमरान खान ने टीम को 3 टिप्स दिए, खिलाड़ियों ने एक भी नहीं माने ! Read More
- KIA Seltos ह्युंडई क्रेटा की कमी को पूरा करती है Read More
कतर में FIFA World Cup के दौरान सिंगल अगर मिंगल हुए तो 7 साल जेल!
फुटबॉल फैंस निराश हैं. वजह है सेक्स को लेकर क़तर द्वारा लिया गया एक फैसला. सरकार ने जो फरमान जारी किया है उसके मुताबिक FIFA World Cup के दौरान यदि सिंगल्स ने मिंगल होने की कोशिश की और अगर वो पकडे गए तो उन्हें अगले 7 सालों तक जेल की सलाखों के पीछे रहना पड़ेगा.
-
Total Shares
साल 2022 का FIFA World Cup खास है. वजह है इसका क़तर के रूप में एक ऐसे देश में होना जो अपने कठोर नियमों के लिए अक्सर ही आलोचकों के निशाने पर रहा है. मामला क्योंकि फुटबॉल है और उसमें भी वर्ल्ड कप. इसलिए चाहे वो मौजमस्ती से लेकर धमाल हो या फिर सेक्स। इन सबका फुटबॉल वर्ल्ड कप से चोली दामन का साथ है. टूर्नामेंट शुरू ही होने वाले हैं, मगर फैंस उदास हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि फुटबॉल लवर्स को उदासी की वजह क़तर की सरकार ने अपने एक फैसले के जरिये दी है. सरकार ने जो फरमान जारी किया है उसके मुताबिक वर्ल्ड कप के दौरान यदि सिंगल्स ने मिंगल होने की कोशिश की और यदि वो पकडे गए तो उन्हें अगले 7 सालों तक जेल की सलाखों के पीछे रहना पड़ेगा. ऐन वक़्त पर क़तर की हुकूमत को ये फैसला क्यों लेना पड़ा? इसपर बात होगी, लेकिन उससे पहले हमारे लिए ये जान लेना बहुत जरूरी है कि सेक्स आज भी क़तर में किसी हव्वे की तरह है. जिसे लेकर कठोर नियम हैं. क़तर में पति पत्नी तो सेक्स कर सकते हैं लेकिन मुश्किल उनके लिए है, जो सहमति से सेक्स करते हैं. ये यहां गैर कानूनी है और इसके लिए सख्त सजा का प्रावधान है.
वर्ल्ड कप के दौरान सेक्स को लेकर जो फैसला क़तर ने किया है उसने फुटबॉल फैंस के सामने संकट के बादल खड़े कर दिए हैं
अब चूंकि फुटबॉल लवर्स की एक बड़ी आबादी ऐसी है जो युवा है और इनमें भी सिंगल्स की बहुतायत है. तो यदि कतर आने वाले सिंगल्स अगर किसी के साथ सेक्स करते हुए पकड़े जाते हैं तो उन्हें पुलिस द्वारा शर्तिया गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं वो लोग जो होमोसेक्शुअल रिलेशनशिप में हैं. उनकी भी खैर नहीं है. सरकार के नियम उनके लिए भी समान हैं. उनपर भी सख्त एक्शन लिया जाएगा.
ज्ञात हो कई फुटबॉल लवर्स वर्ल्ड कप देखने के लिए कतर आ रहे हैं. ऐसे में पहले ही ये चेतावनी दी जा चुकी है कि इस साल के फुटबाल वर्ल्ड कप में वन-नाइट स्टैंड पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. यदि कोई सरकार द्वारा बनाने गए नियमों के विपरीत जाता है तो उसे 7 साल की सजा हो सकती है.
खबर की पुष्टि अंग्रेजी वेबसाइट डेली स्टार ने की है. क़तर पुलिस के हवाले से डेली स्टार ने बताया है कि अगर आप (फुटबॉल फैंस) पति-पत्नी के रूप में आ रहे हैं, तब तो ठीक है. लेकिन यदि आप सिंगल हैं और गलती से भी किसी से मिंगल हुए तो आपकी खैर नहीं है. बताते चलें कि इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि फुटबॉल वर्ल्ड कप में सेक्स के साथ-साथ शोर शराबे की पार्टीज को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है.
क्योंकि एक मुस्लिम देश होने के कारण क़तर ने गैर शादीशुदाओं के बीच सेक्स पर नकेल कस दी है. इसलिए सरकार ने होटल्स को भी ये चेतावनी दी है कि यदि अलग अलग सरनेम के स्त्री या पुरुष या फिर दो पुरुष कमरा मांग रहे हैं तो उन्हें किसी भी हाल में कमरा न दिया जाए.
क्या वेस्ट का मेन स्ट्रीम मीडिया और क्या सोशल मीडिया क्योंकि इस फ़रमान के मद्देनजर हर जगह क़तर की आलोचना हो रही है. इसपर फीफा 2022 वर्ल्ड कप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अपना पक्ष रखा है और कहा है कि हमारे लिए हर फैंस की सुरक्षा सबसे अहम है. खुले में रोमांस हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है. अगर कोई यहां आ रहा है तो देश के नियमों का पालन करना ही होगा.
फुटबॉल वर्ल्ड कप का होस्ट होने बावजूद क़तर किस तरह तानाशाही पर उतरा है इसका अंदाजा उसके उस रवैये से भी लगाया जा सकता है जो उसने LGBTQ कम्युनिटी के लिए अपनाया है. क़तर की हुकूमत खेलों में इंद्रधनुष रंग वाले झंडे पर प्रतिबंध लगाने पर भी विचार कर रहे हैं. LGBTQ कम्युनिटी के प्रति अपने इस स्टैंड पर बहुत ही खुले शब्दों में क़तर ने कहा है कि अगर आप LGBTQ के बारे में अपना विचार प्रदर्शित करना चाहते हैं तो फिर इसे ऐसे समाज में प्रदर्शित करें जहां इसे स्वीकार किया जाए.
बहरहाल अब जबकि एक मुस्लिम राष्ट्र के रूप में क़तर ने ये फैसला ले लिया तो देखा जाए तो ये ठीक भी है. कतर में महिला-पुरुष का अनुपात दुनिया में सबसे विषम है. 1000 महिलाओं के मुकाबले 3150 पुरुष रहते हैं वहां. ये अनुपात इसलिए इतना बिगड़ा हुआ है की कई देशों से अपना परिवार पीछे छोड़कर पुरुष नौकरी करने के लिए कतर आते हैं. ऐसे में कतर में अकेले रह रहे किसी शख्स का सेक्स की तलाश में भटकना स्वाभाविक है, जो वहां की सरकार को खटकने लगा है.
इन तमाम बातों के अलावा अभी भी कतर का ये फैसला तमाम लोगों को तालिबानी लगेगा. आलोचना होगी क़तर को कट्टरपंथ का पोषक कहा जाएगा इसलिए वो तमाम लोग जो क़तर के इस फैसले के विरोध में हैं और चाहते हैं कि क़तर अपने नियमों को बदले उन्हें ज्यादा चिंता इसलिए भी नहीं करनी चाहिए क्योंकि अगर व्यक्ति को सेक्स की करना है तो फिर वो फुटबॉल की आड़ लेकर क़तर क्यों जाए? बेहतर तो यही रहेगा कि सीधे वो बैंकॉक निकल ले.
ये भी पढ़ें -
T20 World Cup 2022 से पहले क्या ऋषभ पंत के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं दिनेश कार्तिक?
Mithali Raj ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया, लेकिन पुरुष कप्तान जैसा ट्रीटमेंट कभी नहीं मिला!
सचिन तेंदुलकर की IPL प्लेयिंग 11 ने विराट कोहली-रोहित शर्मा जैसों को आईना दिखा दिया!