
- दिल्ली में सिख टैम्पो ड्राइवर से जुड़ी घटना पर इन 10 सवालों का जवाब कौन देगा? Read More
- सरफराज अहमद के खिलाफ बगावत पाकिस्तान का इतिहास दोहरा रही है! Read More
- दिल्ली में एक सिख की कटार चली, फिर पुलिस की लाठी और हुआ सियासी बवाल Read More
- RV 400 भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Micromax फोन वाली सफलता दोहरा सकती है! Read More
- इंग्लैंड का अफगानिस्तान पर हमला और बम बरसे राशिद खान पर Read More
- बिहार में बच्चों की मौत पर नीतीश कुमार को योगी आदित्यनाथ से सीखने की जरूरत है Read More
- सिलेक्टर मौलाना, कप्तान हाफिज-ए-कुरान, पाकिस्तान टीम का तो अल्लाह ही मालिक Read More
- उबासी लेता कप्तान और हुक्का पीते खिलाड़ी, पाकिस्तान को मैच तो हारना ही था ! Read More
- ये बातें इशारा कर रही हैं कि अफगानिस्तान की टीम में सब ठीक नहीं है ! Read More
- वर्ल्डकप को लेकर केविन पीटरसन ने कई लोगों की नाराजगी को आवाज दे दी है Read More
- 'एक देश-एक चुनाव' में नफा कम नुकसान ज्यादा है Read More
- चेन्नई में बस की छत से गिरे छात्रों को प्रभु देवा का नमस्कार! Read More
- संजीव भट्ट की उम्र कैद में भी देखने वालों को मोदी ही दिख रहे हैं Read More
- पाकिस्तान क्या किसी भी टीम के लिए भारत को हरा पाना मुश्किल है Read More
- मोदी को शपथ लेते राहुल गांधी ने देखा, लेकिन बहुत-कुछ मिस भी किया Read More
- Salman Khan की फिटनेस उनके लिए जरूरी भी, मजबूरी भी Read More
- BJP की तरह कांग्रेस की भी नजर केरल के बाद बंगाल पर ही है Read More
- राहुल गांधी की लगातार फोन देखने की 'बीमारी' लाइलाज नहीं है Read More
- India vs Pakistan: इमरान खान ने टीम को 3 टिप्स दिए, खिलाड़ियों ने एक भी नहीं माने ! Read More
- KIA Seltos ह्युंडई क्रेटा की कमी को पूरा करती है Read More
अनुपमा की शादी की रस्में देख नाखुश क्यों हैं लोग, दादी की शादी में ये तो होना ही था!
जो कुछ भी सीरीयल में दिखाया जा रहा है वो तो होना ही था. अब दादी की शादी में ना जाने कुछ लोग किस बात की उम्मीद लगाए बैठे हैं? क्या वे अपने समाज की सोच को नहीं जानते?
-
Total Shares
अनुपमा (Anupama) सीरियल में दादी की शादी हो रही है. सीरियल के ताजा एपिसोड्स में जो दिखाया जा रहा है उसे देखकर लोगों का पारा हाई हो गया है. कई लोगों ने अनुपमा सीरियल (Anupama serial) को बंद करने की मांग की है. जी हां ट्वीटर पर STOP RUINING ANUPAMA ट्रेंड बन गया.
मेरे हिसाब से तो जो कुछ भी सीरियल में दिखाया जा रहा है वो तो होना ही था. अब दादी की शादी में ना जाने कुछ लोग किस बात की उम्मीद लगाए बैठे हैं? क्या वे अपने समाज की सोच को नहीं जानते? इस उम्र में अनुपमा जैसी महिला की शादी टीवी सीरियल में भी बहुत बड़ी बात है, कई लोगों को तो इस शादी से ऐतराज भी है.
जरा सोचिए क्या असल जिंदगी में दादी की शादी होना संभव है? मैंने बहुत याद करने की कोशिश की लेकिन दादी की शादी होते हुए मैंने तो नहीं देखा, शायद आपने कहीं देखा हो? वहीं अगर कहीं दादी की शादी मुमकिन भी है तो शायद धूमधाम से तो नहीं होती होगी? यह हम नहीं कर रहे हैं, देखने में तो यही आता है कि जब किसी महिला की दूसरी शादी होती है तो सारी चीजें बेदह साधारण होती हैं. महिला की भले ख्वाहिश होती है कि उसकी दूसरी शादी भी धूमधाम से हो लेकिन लोग क्या कहेंगे यह सोचकर वह अपना मन मार लेती है.
खुशी के पल में गुस्से से लाल वनराज का चेहरे को जूम करके बार-बार अनुपमा के सामने लाया जा रहा है
महिला की दूसरी शादी में सारी रस्मों में कटौती कर दी जाती है. वह लहंगे की जगह पर कोई सिंपल की लाल साड़ी पहन लेती है. वह गहने और मेकअप भी सिंपल ही रखती है. धूम-धाम से मेहंदी-संगीत में नाच-गाना भी नहीं होता. हल्दी भी जरा सा नाम भर के लिए लगा दी जाती है. वहीं इनसब के बीच उस महिला को यह सुनने को जरूर मिल जाता है कि कौन सी इसकी पहली शादी है.
दरअसल, अनुपमा सीरियल में भी आखिरकार एक ऐसी महिला की शादी हो रही है जिसका तलाक हो चुका है, जिसके 3 बड़े बच्चे हैं और वह जल्द ही दादी बनने वाली है. फिलहाल कई उतार-चढ़ाव के बाद अनुपमा और अनुज की शादी की रस्में भी शुरु हो चुकी हैं. फैंस इस बात से खुश थे कि चलो आखिरकार अनुपमा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ रही है, लेकिन जो कुछ उन्हें सीरियल में देखने को मिल रहा है उससे लोग गुस्से में हैं.
What do you guys think what it is ?1. Anar2. Family tree3. Makers ka pagalpanSTOP RUINING ANUPAMA#Anupamaa pic.twitter.com/Hiz3VVkEAO
— Preety✨ (@piyu_negi) May 9, 2022
सबसे पहली वजह है अनुपमा और अनुज की फीकी मेहंदी की रस्में ऐसा लग रहा है राइटर और डायरेक्टर को इस शादी में दिलचस्पी ही नहीं है. असल में अनुपमा की मेहंदी लोगों को पसंद नहीं आई. अनुपमा ने अपने हाथ में परिवार के सदस्यों के नाम का ट्री बनवाया था. वहीं अनुज ने भी साधारण तरीके से सबका नाम अपने हाथ पर लिखा था. लोगों का कहना है कि क्या दुल्हन को ऐसी मेहंदी लगती है?
अनुपमा की दूसरी शादी हो रही है तो मेहंदी तो साधारण ही होगी
फैंस का कहना है कि इससे अच्छी मेहंदी तो हम लगा देते. उनके हिसाब से राजन शाही ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में तो अक्षरा की शादी पर खूब पैसे खर्च किए लेकिन अनुपमा में एक मेहंदी आर्टिस्ट तक नहीं हायर कर सके. सारी पैसे की कटौती अनुपमा जैसी महिलाओं के लिए है. ऐसा इसलिए क्योंकि अनुपमा और अनुज दोनों उम्रदराज हैं, इसलिए उनका संगीत भी फीका रहा.
सीरियल में यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि अनुपमा जैसी महिला की दूसरी शादी साधारण ही होती है. दूसरी बड़ी वहज है वनराज जो अपनी पूर्व पत्नी को आगे बढ़ता देख धधकती आग में जल रहा है. वह इस शादी कोे रोकने की कोशिश कर रहा है. वह अनुपमा और अनुज को खुश नहीं देखना चाहता. मेहंदी और संगीत जैसे खुशी के पल में वनराज का गुस्से में लाल चेहरे को जूम करके बार-बार हाइलाइट किया जा रहा है जो काफी नकारात्मक महसूस होता है.
जब वनराज और काव्या की शादी हुई थी तो भी वनराज के चेहरे को इतना नहीं दिखाया था. ऊपर से बा का श्राप और अनगिनत ताने. ऐसा लग रहा है कि मान की शादी नहीं कोई कोल्ड वार हो रहा है.
Ye zoom zoom zoom kab band hoga STOP RUINING ANUPAMA#Anupamaa #AnujKapadia #GauravKhanna #MaAnKiShaadi pic.twitter.com/wgvbXQ2o0S
— ❤My Love Gaurav Khanna❤ (@lovgauravkhanna) May 9, 2022
वैसे असल जिंदगी में भी तो तलाकशुदा महिलाओं के साथ यही होता है. एक्स को मूवऑन करता देख लोग जलने लगते हैं और नफरत से भर जाते हैं. वहीं महिला की दूसरी शादी में लोगों का नाक-मुंह सिकोड़ना कौन सा ना नया है?
वैसे क्या आपको नहीं लगता कि चाहें तलाकशुदा महिला हो, 4 बच्चों की मां हो या दादी उसे खुश होने का पूरा हक है? अब देखते हैं कि दादी की शादी को कितने लोग पचा पाते हैं, जब सीरियल में यह हाल है तो असल जिंदगी का तो छोड़ ही दीजिए...
Dear @ketswalawalkar,Today was one of the WORST episodes of #Anupamaa since 357. This happening during a #MaAnKiShaadi celebration is disheartening!Such celebrations do not really require a storyline but strong and aesthetic execution and it failed in BOTH DEPARTMENTS? +
— ? ???????? ????? ? (@AajKiRadha) May 9, 2022