
- दिल्ली में सिख टैम्पो ड्राइवर से जुड़ी घटना पर इन 10 सवालों का जवाब कौन देगा? Read More
- सरफराज अहमद के खिलाफ बगावत पाकिस्तान का इतिहास दोहरा रही है! Read More
- दिल्ली में एक सिख की कटार चली, फिर पुलिस की लाठी और हुआ सियासी बवाल Read More
- RV 400 भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Micromax फोन वाली सफलता दोहरा सकती है! Read More
- इंग्लैंड का अफगानिस्तान पर हमला और बम बरसे राशिद खान पर Read More
- बिहार में बच्चों की मौत पर नीतीश कुमार को योगी आदित्यनाथ से सीखने की जरूरत है Read More
- सिलेक्टर मौलाना, कप्तान हाफिज-ए-कुरान, पाकिस्तान टीम का तो अल्लाह ही मालिक Read More
- उबासी लेता कप्तान और हुक्का पीते खिलाड़ी, पाकिस्तान को मैच तो हारना ही था ! Read More
- ये बातें इशारा कर रही हैं कि अफगानिस्तान की टीम में सब ठीक नहीं है ! Read More
- वर्ल्डकप को लेकर केविन पीटरसन ने कई लोगों की नाराजगी को आवाज दे दी है Read More
- 'एक देश-एक चुनाव' में नफा कम नुकसान ज्यादा है Read More
- चेन्नई में बस की छत से गिरे छात्रों को प्रभु देवा का नमस्कार! Read More
- संजीव भट्ट की उम्र कैद में भी देखने वालों को मोदी ही दिख रहे हैं Read More
- पाकिस्तान क्या किसी भी टीम के लिए भारत को हरा पाना मुश्किल है Read More
- मोदी को शपथ लेते राहुल गांधी ने देखा, लेकिन बहुत-कुछ मिस भी किया Read More
- Salman Khan की फिटनेस उनके लिए जरूरी भी, मजबूरी भी Read More
- BJP की तरह कांग्रेस की भी नजर केरल के बाद बंगाल पर ही है Read More
- राहुल गांधी की लगातार फोन देखने की 'बीमारी' लाइलाज नहीं है Read More
- India vs Pakistan: इमरान खान ने टीम को 3 टिप्स दिए, खिलाड़ियों ने एक भी नहीं माने ! Read More
- KIA Seltos ह्युंडई क्रेटा की कमी को पूरा करती है Read More
शराब पीकर हंगामा करने और गाली देने वाली लड़कियों ने ही फेमिनिस्टों की नाक काटी है!
महिलाओं के अधिकार के लिए सालों से लड़ाई लड़ती आ रही महिलाओं की मेहनत पर इस तरह की लड़कियों ने ही पानी फेर रखा है. जिनके लिए लड़की होना ही एक हथियार है. जो महिला अधिकार के नाम पर शराब पीकर सड़क पर तमाशा कर रही हैं.
-
Total Shares
इन लड़कियों की हरकत देखने के बाद आपको बहुत-बहुत गुस्सा आ सकता है. यह वो लड़कियां है जिस वजह से पीड़ित लड़कियों पर भी लोग भरोसा नहीं कर रहे हैं. ये वही लड़कियां हैं जिनके तमाशे की वजह से नारीवादी महिलाओं का भी मजाक बनाया जाता है. महिलाओं के अधिकार के लिए सालों से लड़ाई लड़ती आ रही महिलाओं की मेहनत पर इस तरह की लड़कियों ने ही पानी फेर रखा है. जिनके लिए लड़की होना ही एक हथियार है. जो महिला अधिकार के नाम पर शराब पीकर सड़क पर तमाशा कर रही हैं.
पहले यह वीडियो देख लीजिए-
Video 8 pic.twitter.com/bS1ZVP4Jzq
— Kungfu Pande ??2.0 (@pb3060) June 19, 2022
असल में एक वीडियो इतनी वायरल हुई कि वह मेरे पास भी पहुंची. जब ट्वीट देखा तो पाया कि ऐसी ही 11 वीडियो पोस्ट की गई है, जिसमें एक लड़की रात के सामय में मुंबई की सड़कों पर तमाशा कर रही है. उसके साथ उसकी दो दोस्त भी हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैब ड्राइवर कार में नहीं बैठा है. कार सड़क पर खड़ी है और एक सड़की सड़क पर उत्पाद मचाए हुए है. वह अपनी सहेली का नाम बार-बार चिल्ला रही है.
वह क्या बोल रही है शायद उसे भी नहीं पता, क्योंकि उसने इतनी शराब पी ली है कि उसे होश भी नहीं है. उसके कपड़े इधर-उधर हो रहे हैं. सड़क पर लोग खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं. पुलिस आई हुई, ड्राइवर उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा है तो वे उसे गंदी-गंदी गालियां दे रही हैं. वह कह रही है कि उसका कोई कुछ नहीं कर पाएगा.
सड़कों पर कुछ लड़कियां इस तरह तमाशा करेंगी तो इसका खामियाजा पूरी महिला कौम को भुगतना पड़ेगा
ऐसा लग रहा है यह शराब का नहीं किसी और चीज का नशा हो...आखिर शराब में कोई इतना होश तो नहीं खो देता जितना यह लड़की कर रही है. वह इतने नशे में है कि पुलिस अफसर का कॉलर पकड़ ले रही है. वह पुलिस को लात मारने की कोशिश कर रही है. वह कभी सड़क पर सो रही है तो कभी कार पर लेट रही है. कभी वहां खड़े लड़कों से फालतू की बात कर रही है. लोग लड़की समझकर कुछ कर भी नहीं रहे हैं. जब पुलिस वालों की वह बात नहीं सुन रही तो लोगों की क्या सुनती.
उसके इस भयानक रूप की वजह से वो जहां जाती है उस तरफ के लोग भाग जा रहे हैं. मैं तो उस कैब ड्राइवर की हालत सोच रही हूं कि अगर उस पर लड़कियों ने छेड़खानी का आरोप लगा दिया हो और लोग बिना सोचे समझे उसे पीट दिए होते तो? वह बेचारा तो इस हालात में भी हिम्मत बनाए हुए है. खुद को सही साबित करने के लिए ये कहिए कि उसने 11 वीडियो शूट कर लिए हैं, जिसमें नशे में धुत लड़कियों की करतूत साफ देखी जा सकती है.
जब सड़कों पर कुछ लड़कियां इस तरह तमाशा करेंगी तो इसका खामियाजा पूरी महिला कौम को भुगतना पड़ेगा...महिलाओं के समान अधिकार का मतलब यह नहीं है कि लड़कियां भी सड़कों पर दारू और सिगरेट पीकर हंगामा करने लगे. फेमिनिस्ट होने का मतलब फेसबुक पर दाग लगे पैड और ब्रा की फोटो पोस्ट करना है भी नहीं है. समान अधिकार के नाम पर यह फूहड़ता फैलाकर उन महिलाओं को भी शर्मिंदा किया जा रहा है जो दूसरी औरतों के हक की बात करती हैं. आज जितनी भी रियल फेमिनिस्ट हैं उनका दिल इस वीडियो को देखने के बाद जरूर दुखा होगा. महिलाओं को पुरानी परंपरा और पिछड़ी सोच से आजादी चाहिए, उन्हें महिला-पुरुष में होने वाले भेदभाव से पेरशानी है.
चाहें लड़का हो या लड़की शराब पीकर हंगामा करने पर दोनों को सजा मिलनी चाहिए. आप लड़की हैं और अधिकार की बात करके बच नहीं सकती हैं. फेमिनिस्ट होना मॉडर्न कहलाने का कोई शॉर्ट कट तरीका नहीं है ना ही यह कोई फैशन है, जिसे कुछ लड़कियां अपने हिसाब से मोड़ लेती हैं. इन लड़कियों की जगह पर अगर लड़के होते तो लोग फिर भी जबरदस्ती करके घर भेज देते लेकिन लड़की के मामले में लोग हाथ कैसे लगाएं, आजकल झूठे केस में फंसाने का माहौल ऐसा चल रहा है.
माफ कीजिए लेकिन महिलाओं ने बड़ी मेहनत और लड़ाई से अपनी जगह बनाई है, इसलिए इनकी लड़ाई को अपनी ओछी हरकतों से धूमिल मत कीजिए. ऐसी ही लड़कियों की वजह से रियल फेमिनिस्ट का नाक कटी हुई है...वे महिला सुरक्षा, उनकी आत्मनिर्भरता की बात कैसे करेंगी जब यही हाल है. इसका नतीजा आने वाली महिला पीढ़ी को भुगतना पड़ सकता है. शराब पीना है तो कमरे में पीकर सो जाइए लेकिन सड़क पर हंगामा करने पर सजा भुगतने के लिए भी तैयार हो जाइए...