New

होम -> टेक्नोलॉजी

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 09 जनवरी, 2018 04:35 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

रिलायंस जियो ने अपने प्लान एक बार फिर से बदल दिए हैं. जिन लोगों का रीचार्ज पहले खत्म होने वाला था और अभी तक उन्होंने कोई पैक नहीं लिया है तो अभी सही मौका है. दरअसल, जियो ने अपने सभी पैक्स के दाम घटा दिए हैं.

इसका कारण ये भी हो सकता है कि जियो के साथ अन्य टेलिकॉम कंपनियां भी उसी तरह का पैक दे रही हैं. अब एक बार फिर से जियो का पैक सस्ता हो गया है.

1. 198 का रीचार्ज प्लान...

जियो के इस प्लान में अभी तक 28GB डेटा 28 दिनों के लिए मिलता था, लेकिन अब ये 42GB डेटा देगा. इसका मतलब 1GB डेटा प्रति दिन की जगह ये लिमिट 1.5GB प्रति दिन की हो गई है. इसमें बाकी सारी सुविधाएं वैसी ही हैं जैसे पहले मिलती थीं.

जियो, मुकेश अंबानी, 4G, डेटा, एय़रटेल, वोडाफोन

2. 199 रुपए की जगह अब 149 रुपए का रीचार्ज...

जियो का 199 रुपए वाला रीचार्ज अब 149 रुपए में मिलेगा. इसमें 28 जीबी डेटा 28 दिनों के लिए मिलेगा. ये भी 1GB प्रति दिन के कैप के साथ मिलता है.

3. 399 रुपए की जगह अब 349 रुपए का रीचार्ज...

399 रुपए का प्लान भी 50 रुपए सस्ता हो गया है. इस प्लान में 70GB 4G डेटा 70 दिनों के लिए मिलेगा. इसमें भी 1GB प्रति दिन वाला कैप लगा हुआ है.

4. 459 रुपए की जगह अब 399 रुपए का रीचार्ज...

जो प्लान पहले 459 का था अब वो 399 रुपए का हो गया है. इसमें 84 दिन के लिए 4G डेटा 1GB प्रति दिन की दर से मिलेगा.

सभी पैक्स में STD, रोमिंग, वॉयस कॉल्स की सुविधा है.

जियो के बाद एयरटेल का प्लान...

जियो के पैक्स सस्ते करने के बाद एयरटेल ने भी अपने डेटा प्लान को अपडेट कर दिया है. एयरटेल के 448 और 509 रुपए वाले डेटा प्लान अब बदल गए हैं.

जियो, मुकेश अंबानी, 4G, डेटा, एय़रटेल, वोडाफोन

448 रुपए वाला पैक...

एयरटेल के इस पैक में 70 दिन के लिए 1GB डेटा प्रति दिन मिलता था, लेकिन इसकी वैलिडिटी और डेटा अब बढ़ाकर 84 दिन और 84GB कर दिया गया है. बाकी सभी सुविधाएं वैसी ही हैं...

509 रुपए वाला पैक..

एयरटेल के इस पैक में भी ज्यादा डेटा और ज्यादा वैलिडिटी मिलने लगी है. पहले जो 84 दिन की वैलिटिडी के साथ 84 जीबी डेटा मिलता था अब वो 91 दिन की वैलिडिटी के साथ 91GB डेटा मिल रहा है.

इसी जगह जियो के 449 वाले पैक में 91 दिन की वैलिडिटी और 1GB प्रति दिन की डेटा लिमिट मिल रही है. और 448 रुपए वाले पैक के साथ 1.5GB डेटा प्रति दिन 84 दिन की वैलिडिटी के साथ मिल रहा है. यानि 448 रुपए वाले पैक के साथ 126GB 4G डेटा मिलेगा.

अगर सभी अपडेट हुए डेटा पैक को देखा जाए तो जियो का 349 रुपए वाला पैक कॉमन यूजर्स के लिए बेस्ट साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें-

जियो के आने के बाद कुछ इस तरह बदल गई हर भारतीय की जिंदगी....

क्या जियो तैयार है एयरटेल 4G फोन के लिए

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय