New

होम -> स्पोर्ट्स

 |  7-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 09 जून, 2019 09:38 PM
बिलाल एम जाफ़री
बिलाल एम जाफ़री
  @bilal.jafri.7
  • Total Shares

World Cup 2019 के अपने दूसरे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ओपनिंग के लिए टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा और शिखर धवन मैदान में आए और उन्होंने ठीक वैसा ही प्रदर्शन किया जैसी उम्मीद उनसे की जा रही थी. रोहित ने जहां एक तरफ बहुत ही सधी हुई पारी खेली. तो वहीं शिखर ने उसी अंदाज में खेला जिस स्टाइल के लिए वो जाने जाते हैं. दोनों की जोड़ी ने टीम इंडिया के लिए 174 रनों का योगदान किया जिसमें 70 गेंदों में रोहित शर्मा ने 57 रन बनाए जबकि 109 गेंदों में 117 रन बनाकर कंगारुओं पर दबाव बनाने वाले शिखर धवन ने बता दिया कि टीम इंडिया को ऐसे ही वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार नहीं कहा जा रहा है. जिस तरह का जलवा बल्लेबाज़ शिखर धवन ने आज ओवल के मैदान पर दिखाया है और अपना शतक जड़ा है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स यही कह रहे हैं कि यदि टीम खासतौर पर शिखर धवन आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन करते हैं तो निश्चित ही कप भारत के नाम रहेगा.

वर्ल्ड कप 2019, शिखर धवन, टीम इंडिया, विराट कोहली, शतक    शिखर धवन के शतक से साफ हो गया है कि टीम इंडिया के सभी मुकाबले दिलचस्प होने वाले हैं

आपको बताते चलें कि धवन ने 95 गेंदों में 13 चौके की मदद से शानदार 100 रन पूरे किए. मजेदार बात ये है कि जैसे ही धवन ने अपना शतक जड़ा, स्टेडियम के अलावा सोशल मीडिया पर भी सुगबुगाहट तेज हो गई और रिएक्शंस का दौर शुरू हो गया. तमाम फैंस ऐसे थे जिन्होंने शिखर धवन की तुलना गब्बर से की और कहा कि गब्बर ने शानदार वापसी करते हुए कमाल कर दिया है.

दूसरे मैच में जिस हिसाब से शिखर धवन ने एक बेहद सधी हुई पारी दिखाई है माना यही जा रहा है कि यदि टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतती है तो उसमें शिखर धवन की एक अहम भूमिका रहेगी. कुछ और बात करने से पहले आइये नजर डालें उन प्रतिक्रियाओं पर जो धवन के शतक के बाद सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं.

@SeerviBharath ने कुछ आंकड़े पेश किये हैं और बताया है कि क्यों धवन का ये शतक टीम इंडिया के लिए जरूरी है.

India's top-3 all scoring 50+ in a World Cup match:

Sehwag, Tendulkar, Gambhir v SA, 2011

Rohit, Dhawan, Kohli v Aus, 2019#IndvAus #CWC19

— Bharath Seervi (@SeerviBharath) June 9, 2019

धवन के शतक पर @BCCI ने ट्वीट किया है कि गब्बर वापस आ गया है.

Gabbar is back ????

Shikhar Dhawan brings up a brilliant ???? off 95 deliveries ???????? pic.twitter.com/6HkVutZ0Zh

— BCCI (@BCCI) June 9, 2019

@chayshanmukha ने लिखा है कि इंग्लैंड की धरती पर अब तक ये किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं.

Most runs in England by a batsmanIn icc tournaments with 800+ runs

Dhawan dawww???? pic.twitter.com/iIrvcClzMV

— Bunny Chay (@chayshanmukha) June 9, 2019

@BrokenCricket ने लिखा है कि शिखर धवन वो पहले भारतीय हैं जिन्होंने इंग्लैंड में 4 वनडे शतक जड़े हैं.

Shikhar Dhawan becomes the first Indian to score 4 ODI centuries in England.

— Broken Cricket (@BrokenCricket) June 9, 2019

@SandeepRo045 ने भी धवन की उपलब्धि बताने के लिए आंकड़ों का सहारा लिया है साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि वो कौन कौन सी जोड़ियां थीं जिन्होंने पूर्व में टीम इंडिया के लिए इतिहास रचा है.

Most Century Partnership by any Indian pair in ODI's

Sachin - Ganguly ~ 26 ( 176 inn)  Rohit - Virat ~ 16 ( 74 inn)  ROHIT - DHAWAN ~ 16* ( 106 inn)  #INDvAUS pic.twitter.com/yWqoBUX2gz

— Lunatic ???????? (@SandeepRo045) June 9, 2019

@RoshanKrRai नाम के यूजर की समस्या अलग है और उन्होंने अपने ट्वीट के जरिये टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को घेरने का काम किया है.

Let's just wait and see how long it takes Sourav Ganguly to realise that's it's 'Shikhar' Dhawan and not 'Shekhar' Dhawan ???? #INDvAUS

— Roshan Rai (@RoshanKrRai) June 9, 2019

अपने ट्वीट में शिखर धवन की उपलब्धि का जिक्र करते @BrokenCricket.

Shikhar Dhawan in ICC ODI tournaments:

2013 CT: Scored Century2015 WC: Scored Century2017 CT: Scored Century2019 WC: Scored Century

— Broken Cricket (@BrokenCricket) June 9, 2019

वहीं @bhogleharsha ने धवन के शतक के बाद कहा कि धवन पारी के महत्व को कम न समझें. रोहित और कोहली को खुद को सहज बनाए और पंड्या के लिए दृश्य निर्धारित करें.

Don't underestimate the importance of the Dhawan innings. Allowed Rohit and Kohli to ease themselves in and set the scene for Pandya.

— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) June 9, 2019

शिखर धवन के शतक के बाद जो बातें  @AvengerReturns ने कही हैं हमें उन बातों को बिल्कुल भी नजरंदाज नहीं करना चाहिए.

◾played on a difficult track.◾took responsibility after loosing early wickets of Dhawan n Kohli.◾made first 100 for Indin WC19.◾taking INDIA to their first win in WC.

If u still call him Flat track bully, you should stop watching cricket.

BEST OPNER. @ImRo45 #INDvSA

— ANSHUMAN???? (@AvengerReturns) June 5, 2019

@Ro45FC नाम के यूजर ने भी डाटा के जरिये ये बताने का प्रयास किया है कि जिन्होंने इंग्लैंड की भूमि पर शतक जड़ा.

Highest ODI Ave in England (min 15 innings)

67.41 - ROHIT SHARMA64.04 - Viv Richards61.50 - Shikhar Dhawan61.07 - Williamson59.44 - Bairstow@ImRo45 #INDvAUS #CWC19 pic.twitter.com/lNfgUEqPqf

— Rohit Sharma FC ???????? (@Ro45FC) June 6, 2019

शिखर धवन की सेंचुरी के बाद @Sunneith का फनी ट्वीट.

Shikhar Dhawan after spending 5 minutes at the crease. pic.twitter.com/socyDHKA6b

— Sunneith Revankar (@Sunneith) June 5, 2019

शतक के बाद @KaNaukar नाम के यूजर ने भी एक बेहद मजेदार ट्वीट किया है.

Pic 1. Dhawan in other series.Pic 2. Dhawan in ICC tournament.#INDvAUS pic.twitter.com/IGmwHsDdKF

— Yubraj✊ (@KaNaukar) June 9, 2019

Most hundreds for an Indian opener in ICC (CT & World Cup) Trophies

6 - Shikhar Dhawan6 - Sachin Tendulkar4 - Sourav Ganguly

Most Hundreds for an Indian batsman in ICC Trophies (CT & WC)

7 - Sourav Ganguly7 - Sachin Tendulkar6 - Shikhar Dhawan#CWC19 #INDvAUS #AUSvIND

— Saurabh (@Boomrah_) June 9, 2019

बहरहाल, भले ही टीम इंडिया 5 विकेट के नुकसान पर 50 ओवर में 352 रन  बना चुकी हो मगर टीम को इस स्कोर तक लाने में धवन के योगदान को नाकारा नहीं जा सकता. टीम इंडिया  इस मैच के अलावा वर्ल्ड कप जीतती है या नहीं इसका फैसला आने वाला वक़्त करेगा. मगर जिस स्टाइल के साथ अपने खास अंदाज में शिखर धवन मैदान में आ रहे हैं. ये अभी से साफ हो गया है कि इस पूरे वर्ल्ड कप में जब जब भारत का मैच किसी अन्य देश के  साथ होगा दर्शकों को पूरा मनोरंजन मिलेगा.

ये भी पढ़ें -

World cup 2019: भारत से मुकाबले से पहले पाक के पैर कांपने लगे

India vs Australia: वर्ल्ड कप के एक मैच में 5 मुकाबले के लिए तैयार रहिये

India vs Australia: मुकाबला 11-11 नहीं, सिर्फ 3-3 खिलाड़ियों का

लेखक

बिलाल एम जाफ़री बिलाल एम जाफ़री @bilal.jafri.7

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय