New

होम -> स्पोर्ट्स

 |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 24 जून, 2019 06:47 PM
बिलाल एम जाफ़री
बिलाल एम जाफ़री
  @bilal.jafri.7
  • Total Shares

ICC World Cup 2019 अपने शबाब पर है और तमाम तरह की ख़बरें आनी शुरू हो गई हैं. World cup के कई अहम मुकाबले हो चुके हैं और कई महत्वपूर्ण मुकाबले होने वाले हैं. बात अगर Indian Cricket Team की हो तो अभी तक Team India अजेय है. टीम इंडिया के मुकाबलों को यदि ध्यान से देखा जाए तो मिल रहा है कि मैदान में टीम सूझ बूझ का परिचय दे रही है. टीम का परफॉरमेंस ऐसा है कि इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि वर्ल्ड कप तो टीम इंडिया ही लाएगी. एक भारतीय होने के नाते हमारा ये कहना कि टीम इंडिया ही वो टीम है जो वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार है एक साधारण ही बात हो सकती है मगर बात तब है जब इस बात को कोई ऐसा व्यक्ति कहे जिसके देश के साथ हमारे देश के मधुर संबंध न हों. बात क्रिकेट से देखों पर आ गयी है तो हमारे लिए अप्रैल 2018 के एक किस्से का जिक्र करना बहुत जरूरी हो जाता है. हमारा पड़ोसी मुल्क है Pakistan. पाकिस्तान के एक गेंदबाज हैं Hassan Ali. ये वही गेंदबाज है जिन्हें बीते दिनों ICC World Cup 2019 के India Vs Pakistan के मैच में Team India विशेषकर सलामी बल्लेबाज Rohit Sharma ने जमकर धोया था. हुआ यूं था कि हसन अली पूरी टीम के साथ Wagha Border आए थे. वहां अपने जवानों और झंडे को देखकर हसन अली इतना इमोशनल हो गए कि उन्होंने एक ऐसी हरकत कर दी जिसने विवाद खड़ा कर दिया. जिस समय परेड चल रही थी, उस समय पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज हसन अली बार्डर के पास आए और उन्होंने उकसावे वाली भाव भंगिमाएं दिखाई. पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली की ये हरकत भारत को नागवार गुजरी और उसने इसपर कड़ी आपत्ति जताई थी. घटना बीते एक साल हो गया है और इन एक सालों में हसन अली का ह्रदय परिवर्तन हुआ है. अब हसन इंडिया के लिए दुआएं करते नजर आ रहे हैं.

हसन अली, पाकिस्तान, टीम इंडिया, विश्व कप 2019, Hassan Ali, Team Indiaटीम इंडिया के लिए बधाई की दुआ करके हसन अली अपने फैंस के सामने एक बड़ी मुसीबत में घिर गए हैं

सवाल होगा कि कैसे तो इसका जवाब है टीम इंडिया के लिए बधाई का वो ट्वीट जो ट्रोल होने के बाद हसन अली ने डिलीट कर दिया. आजतक की पत्रकार हैं मुमताज खान. उन्होंने टीम इंडिया को बधाई देते हुए ट्वीट किया. मुमताज ने अपने ट्वीट पर लिखा कि शानदार जीत और हमें जश्न का मौका देने और भारतीय होने के लिए गर्व का अहसास करना के लिए बधाई टीम इंडिया. भारतीय क्रिकेट टीम अब वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाओ.'

मुमताज के इस ट्वीट पर कई रिप्लाई आये और इन्हीं प्रतिक्रियाओं में एक प्रतिक्रिया आई पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली की. हसन अली ने लिखा कि हसन अली ने लिखा, 'होगी आपकी दुआ पूरी, बधाई.'

हसन अली, पाकिस्तान, टीम इंडिया, विश्व कप 2019, Hassan Ali, Team India हसन अली का वो ट्वीट जिसमें वो टीम इंडिया को बधाई देते नजर आ रहे हैं

बात इतनी थी और हसन अली विवादों में आ गए. तमाम पकिस्तानी क्रिकेट फैंस ने हसन अली को ट्रोल कर दिया. बाद में अपने को घिरता देख हसन ने भी अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया. क्योंकि इंडिया से मुकाबला हारने के बाद हसन अली और उनकी परफॉरमेंस लगातार आलोचकों के निशाने पर है. तो हमारे लिए भी पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की बातों का अवलोकन करना बहुत जरूरी हो जाता है.

इंडिया से हुए मुकाबले और उस मुकाबले में भारत से मिली करारी शिकस्त का जिम्मेदार शोएब अख्तर ने जहां एक तरह कप्तान सरफराज अहमद की कप्तानी को ठहराया था तो वहीं उनका ये भी कहना था कि इस हार के जिम्मेदार हसन अली और उनकी गेंदबाजी भी है.

अपने बयान में शोएब अख्तर ने कहा था कि, ये तेज गेंदबाज (हसन अली) सिर्फ टी20 और पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के इच्छुक थे और उन्होंने इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए कोई कोशिश नहीं की थी. इस पूरे वर्ल्ड कप में जैसा प्रदर्शन पाकिस्तान की टीम का रहा है वो ये साफ कर देता है कि टीम न तो फिटनेस के लिहाज से सही है और न ही ऐसी परफॉरमेंस दे रही है जिसको देखकर ये लग सके कि  टीम वर्ल्ड कप जैसे अहम आयोजन में प्रदर्शन कर रही है.

बहरहाल, बात हसन अली और उनकी टीम इंडिया को दी गई बधाई से शुरू हुई है. तो हम बस ये कहकर अपनी बात खत्म करेंगे कि टीम इंडिया से हुई धुनाई के बाद हसन असली इस बात को समझ गए हैं कि सच स्वीकारने में बुराई नहीं है. अब जबकि हसन सच स्वीकार चुके हैं तो पाकिस्तान के फैंस और हसन अली के समर्थकों को भी इस बात को समझ लेना चाहिए कि वर्ल्ड कप तो टीम इंडिया ही लाएगी. 

ये भी पढ़ें -

वर्ल्‍डकप को लेकर केविन पीटरसन ने कई लोगों की नाराजगी को आवाज दे दी है

ये बातें इशारा कर रही हैं कि अफगानिस्तान की टीम में सब ठीक नहीं है !

सिलेक्टर मौलाना, कप्तान हाफिज-ए-कुरान, पाकिस्तान टीम का तो अल्लाह ही मालिक

लेखक

बिलाल एम जाफ़री बिलाल एम जाफ़री @bilal.jafri.7

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय