New

होम -> स्पोर्ट्स

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 04 अगस्त, 2017 02:38 PM
मोहित चतुर्वेदी
मोहित चतुर्वेदी
  @mohitchaturvedi123
  • Total Shares

स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार क्लब छोड़ रहे हैं. नेमार अब बार्सिलोना को छोड़कर फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मन (पीएसजी) में जा रहे हैं. 25 वर्षीय खिलाड़ी 22 करोड़ 20 लाख यूरो (1,673 करोड़ रुपए) के लिए बार्सिलोना को छोड़कर पीएसजी से जुड़ रहे हैं. एक हफ्ते के उन्हें 515,000 यूरो यानी 43 करोड़ रुपए मिलेंगे. पीएसजी ने उनके साथ 5 साल का करार किया है.

अभी तक फुटबॉल में किसी भी खिलाड़ी को टीम से जुड़ने के लिए इतने पैसे नहीं मिले हैं. ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. अब बात करें भारतीय खिलाड़ियों की तो सबसे पहला नाम आता है विराट कोहली का. जिनकी कमाई 3.11 बिलियन डॉलर है. जहां नेमार हफ्ते के 43 करोड़ कमाएंगे वहीं कोहली चंद करोड़ ही कमाते हैं. सीधे-सीधे बता दें, कि नेमार कोहली से 11 गुना ज्यादा कमाएंगे.

neymar_080317045325.jpg

पिछले 4 साल से जुड़े थे बार्सिलोना के साथ

नेमार 2013 में 8.62 करोड़ यूरो (10.2 करोड़ डॉलर) में बार्सिलोना क्लब में शामिल हुए थे और अब तक उन्होंने 186 मैचों में 105 गोल दागे हैं. हालांकि, नेमार के लिए क्लब छोड़ना आसान नहीं होगा, उन्हें बाय-आउट नियम के तहत 26.26 करोड़ डॉलर देने होंगे.

neymar1_080317045332.jpg

बेसबॉल प्लेयर सबसे आगे

लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा है जिसके सामने नेमार भी छोटे नजर आते हैं. जी हां, वो खिलाड़ी न क्रिकेट से है न ही फुटबॉल से... वो है अमेरिका के खेल बेसबॉल से. वो खिलाड़ी हैं गियानकार्लो स्टैनटन. जिन्होंने बेसबॉल की टीम मियामी मार्लिंस ने उनके साथ 2 हजार करोड़ रुपए (325 मिलियन डॉलर) से ज्यादा का अनुबंध 13 साल के लिए किया है. यह करार 20 अरब 19 करोड़ 97 लाख 22 हजार रुपए के आसपास है.

neymar2_080317045340.jpg

क्लब कैसे चुनाव करता है ऐसे खिलाड़ियों का

सबसे बड़ा सवाल तो ये हैं कि क्लब इन खिलाड़ियों को कैसे चुनता होगा ? बता दें, क्लब एक लिस्ट तैयार करती है. जिसमें रहता है कि कौन गोल करेगा कौन बचाएगा और कौन अटैक करेगा. उसके बाद खिलाड़ियों का चुनाव होता है. चुनाव के लिए ये क्लब सिर्फ ग्राउंड परफॉर्मेंस को ही नहीं देखते. इनका सबसे बड़ा टारगेट होता है सोशल मीडिया. जी हां, लोगों की पहली पसंद क्या है.

किस खिलाड़ी के लिए लोग क्रेजी हैं. इसको देखते हुए क्लब खिलाड़ियों को चुनता है. खिलाड़ियों के पेज पर कितने लोग जुड़ रहे हैं कितने लोग पॉजीटिव और कितने लोग नेगेटिव कमेंट कर रहे हैं. सबसे ज्यादा चर्चा में कौन सा खिलाड़ी है. ये सब देखते हुए क्लब खिलाड़ियों को चुनता है. फिर खरीदने के लिए उसकी मार्केट वैल्यू निकालता है और थोड़े ज्यादा रखकर खिलाड़ियों के सामने पेश होता है.

ये भी पढ़ें- 

मेस्सी और अंतोनेया की शादी से पहले सपनों की दुनिया वाला प्‍यार !

आजादी नहीं... कुछ और ही चाहती हैं ये 'पत्थरबाज' लड़कियां

क्रिकेट फैन होना, लड़कियों का खेल नहीं है!

#फुटबॉल, #नेमार, #बार्सिलोना, Neymar Agrees Five Year Paris Saint Germain, Deal Ahead Of World Record £450m Transfer From Barcelona, Neymar Jr.

लेखक

मोहित चतुर्वेदी मोहित चतुर्वेदी @mohitchaturvedi123

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय