New

होम -> समाज

 |  एक अलग नज़रिया  |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 12 अगस्त, 2021 12:51 PM
ज्योति गुप्ता
ज्योति गुप्ता
  @jyoti.gupta.01
  • Total Shares

बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया...क्यों आपके लिए क्या जरूरी है प्यार या पैसा? यह सवाल इतना आसान नहीं है. इसका जवाब सभी लोग अलग-अलग देते हैं. कई लोग प्यार में पैसे के साथ-साथ खुद को भी लुटा देते हैं तो कई लोग अपने प्यार को ही लूट लेते हैं.

कई प्यार के लिए धन-दौलत सब छोड़ देते हैं तो कई पैसे के लिए प्यार को छोड़ देते हैं. किसी को पैसा प्यारा है तो किसी के लिए प्यार. क्या आज के जमाने में लोग पैसे को ज्यादा महत्व देते हैं या प्यार को. कई लोगों का मानना है कि प्यार जरूरी है लेकिन इंसान के पास इतना पैसा तो होना चाहिए कि वह एक नॉर्मल जिंदगी जी सके.

कुछ लोग यह मानते हैं कि जो सुकून प्यार में है, वो पैसे में कहां...आप पैसे से सबकुछ खरीद सकते हैं लेकिन प्यार नहीं, अगर आपका प्यार साथ है तो आप वो सब पा सकते हैं जो चाहते हैं. कुछ लोग यह मानते हैं कि जब पेट में भूख की आग लगती है तो इंसान सबसे पहले प्यार को ही ठोकर मारता है. वैसे प्यार और पैसे का रिश्ता है बड़ा अजीब, चलिए बताते हैं कि साइंस इस बारे में क्या कहता है.

 आज भी प्यार से बढ़कर पैसा कुछ नहीं… आज भी प्यार से बढ़कर पैसा कुछ नहीं…?

भले ही पैसे की वजह से कई सालों के रिश्ते टूट जाते हैं लेकिन इसपर हुई नई स्टडी शायद कई लोगों की सोच को बदल सकती है. कोरोना काल ने वैसे ही लोगों को काफी कुछ सीखा दिया है. मुसीबत के समय में हमारे रिश्ते ही काम आते हैं. कितना भी पैसा हो, कई बार हम चाहकर भी किसी की जान नहीं बचा पाते. हमारे दुनियां से जाने के बाद लोग हमें हमारे व्यवहार की वजह से याद रखते हैं ना कि हमारे पैसे की वजह से.

खैर, मिशिगन और टेक्सास यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने मिलकर प्यार और पैसे जैसे विषय पर नई रिसर्च की है. जिसके अनुसार, जो लोग पैसे को ज्यादा महत्व देते हैं, जो लोग अपनी कमाई पर फोकस रखते हैं वे रिश्तों को मजबूत नहीं बना पाते, ऐसे लोगों की अपने साथी से बॉन्डिग नहीं बन पाती. इस वजह से वे अपने पार्टनर से दूर हो जाते हैं.

इस स्टडी के लिए शोधकर्ताओं ने 434 ऐसे लोगों को शामिल किया जो शादीशुदा, रिलेशनशिप और लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रह रहे हैं. इस रिसर्च में इन जोड़ों से इस बारे में बात की गई कि, ऐसी कौन सी बातें हैं जिनपर दोनों की नहीं बनती. ऐसा कब-कब हुआ जब वे पार्टनर के साथ सहमत नहीं थे. इस स्टडी के लिए इन कपल को फाइनेंशियल सक्सेस के बारे में पढ़ने के लिए दिया गया. कपल को ऐसे लेख दिए गए जिसमें यह बताया गया था कि फाइनेंशियल सक्सेस का क्वालिटी ऑफ लाइफ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.

शोध में यह बात सामने आई कि जो लोग पैसा पर ज्यादा ध्यान देते हैं वे अपने पार्टनर को कहीं ना कहीं अनदेखा करते हैं यानी उनका फोकस साथी पर नहीं होता. इस वजह से दोनों में दूरी बन जाता है. आपने भी कुछ लोगों को नोटिस किया होगा जो दिन भर पैसा-पैसा करते हैं. वे अपने लाइफ पार्टनर से बात करते समय भी पैसे, हिसाब-किताब, बचत की ही बात करते हैं.

ठीक है भाई, पैसा भी जरूरी है लेकिन आप सोचिए आप कमाते किसके लिए हैं, जब आपकी जिंदगी में सुकून ही नहीं है. आपके पैसे की भूख मिटती नहीं है और इस आदतन आपका पार्टनर आपसे चिढ़ने लगता है. आप दोनों में दूरी कब आ जाती है पता भी नहीं चलता. आफको पैसा चाहिए लेकिन आपके पार्टनर को आपका समय चाहिए. जीने के लिए आखिर कितना पैैसा चाहिए होता है.

पैसा या प्यार, इस बारे में मिशिगन के असिस्टेंट प्रोफेसर और सायकोलॉजिस्ट देबोराह ई वार्ड का कहना है कि आपका प्यार तब आपसे दूर हो सकता है जब आप फाइनेंशियल सक्सेस को ही अपनी प्राथमिकता बना लेता है. साधारण भाषा में कहा जाए तो जब प्यार से ज्यादा पैसे को अहमियत देते हैं तो रिश्ता तो वैसे ही टूट जाता है. कई बार देखने में आता है कि लोग पैसे के पीछे इतने पागल होते हैं कि अपने प्यार को ही छोड़ देते हैं.

इस रिसर्च में शामिल लोगों में से 74 प्रतिशत लोगों को डायरी दी गई जिसे 6 हफ्तों में भरने के लिए कहा गया. इस डायरी में उन्हें हर हफ्ते कुछ सवालों के जवाब लिखने को कहा गया था. वहीं शोधकर्ताओं का कहना है कि जब भी एक पार्टनर में पैसा अधिक कमाने की इच्छा देखी गई तब-तब उनके पार्टनर ने उनका दिल से साथ नहीं दिया.

वहीं देश के कुछ युवा का कहना है कि अगर जेब में पैसा हो तो आपकी गर्लफ्रेंड बन सकती है, पैसे से कोई भी जीच खरीदी जा सकती है, अब प्यार अब पहले जैसा नहीं रहा. वहीं कुछ लोग आज भी पैसे से ज्यादा प्यार और रिश्तों को तवज्जों देते हैं, अब कुछ लोग दिमाग से सोचते हैं तो कुछ लोग दिल से...

अब स्टडी ने तो प्यार को ही बड़ा माना है. हर देश के लोगों का यही हाल है, लोग पैसे के पीछे भागते रहते हैं और इस चक्कर में जिंदगी ही नहीं जी पाते...एक दिन अचानक दुनियां को छोड़कर चले जाते हैं, सब यहीं धरा रह जाता है... वैसे इस बारे में आपकी क्या राय है?

लेखक

ज्योति गुप्ता ज्योति गुप्ता @jyoti.gupta.01

लेखक इंडिया टुडे डि़जिटल में पत्रकार हैं. जिन्हें महिला और सामाजिक मुद्दों पर लिखने का शौक है.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय