New

होम -> समाज

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 08 जुलाई, 2016 05:26 PM
पारुल चंद्रा
पारुल चंद्रा
  @parulchandraa
  • Total Shares

मुस्लिम समुदाय के लिए मक्का सबसे पवित्र स्‍थान है. लेकिन, कैसा हो कि इसकी नकल दुनिया में और कहीं बनने लगे. बल्कि बन रही है. और ये हिमाकत चीन के अलावा और कहां हो सकती है. जब दुनियाभर का नकली काम यहां होता है तो मक्‍का की नकल क्‍यों नहीं. लेकिन, चीन को मक्‍का का रेप्लिका बनाना भारी पड़ रहा है.

mecca-mosque_2376801_070816011048.jpg
 मक्का, जिसकी प्रतिकृति चीन बनाने जा रहा है.

चीन में नकली मक्‍का बनने की खबर से विवाद जैसी स्थिति बन गई है. सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज ने चीन के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि 'अगर चीन ने इसके निर्माण का फैसला वापस नहीं लिया तो हालात 9/11 जैसे होंगे.'

ये भी पढ़ें- यहां 'हिट एंड रन' नहीं 'हिट टू किल' होता है, जानिए कैसे..

इस इमारत के निर्माण की जिम्मेदारी संभाल रहे चीन के पर्यटन मंत्री हू यान चाओ का कहना है कि 'इस इमारत का बनना तो दुनिया भर के मुस्लिमों के लिए खुशी की बात होगी.' चीन इस प्रोजेक्ट के लिए काफी समय से लगा हुआ है, और उनका कहना है कि मक्का का रेप्लिका इस साल बनकर तैयार भी हो जाएगा. ये इमारत चीन के तिंयान्दुचेंग शहर में बनाई जा रही है. हू यान चाओ का कहना है कि चीन इसे बिलकुल असली जैसा बनाने की कोशिश करेगा. इस प्रोजेक्ट पर करीब 20 करोड़ यूआन (करीब 2 अरब रुपए) खर्च किए जा रहे हैं.

mecca-china_070816011842.jpg
चीन में मक्‍का जैसी इमारत बनाने का काम जोरों पर है.

सलमान बिन अब्दुल अजीज कुछ समय पहले ही अपने बड़े भाई की मौत के बाद किंग बने हैं. अमेरिका में 9/11 हमले के बाद सलमान अजीज पर भी इस हमले से जुड़े होने के आरोप लगे थे. अगर ऐसा है तो ये चीन के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि चीन को सलमान की धमकी को नजरंदाज न करते हुए, गंभीरता से लेना चाहिए.

ये भी पढ़ें- जिंदगी में आई 'गुडि़या' तो देखिए कैसे कैसे रिश्‍ते बने...

सिर्फ मक्‍का ही नहीं, और भी बहुत कुछ नकली है यहां

चीन का शहर तियांगदुचेंग 'रेप्लिका सिटी' के नाम से मशहूर है. यहां पूरी दुनिया की खास इमारतों की हूबहू नकल बनवा रखी है.

पेरिस का एफिल टॉवर- एफिल टॉवर भी बनवाया गया है लेकिन इसकी लंबाई असली एफिल टॉवर की सिर्फ एक तिहाई है. लैंडस्केप, पेड़ पौधे, फाउंटेन सब असली जैसे ही हैं.

_1_070816012003.jpg
 'स्काई कैपिटल सिटी' में मौजूद है पेरिस का एफिल टॉवर.

ऑस्ट्रिया का हालस्टैट- यूनेस्को की वर्ल्ड हैरिटेज साइट ऑस्ट्रिया के हालस्टैट की नकल गुआंग्डोंग प्रांत के रूप में वहां मौजूद है.

hallstatt_070816012241.jpg
 ऑस्ट्रिया के हालस्टैट की नकल

लंदन ब्रिज- सुझोऊ शहर में 50 ब्रिज हैं, जो दुनिया भर के मशहूर ब्रिज को नकल करके बनवाए गए हैं. जिसमें लंदन का टॉवर ब्रिज भी है.

london-bridge_070816012300.jpg
 लंदन ब्रिज की नकल.

स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी- चीन के दाली शहर के एक होटल में स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी की हूबहू नकल की गई है. लेकिन ये केवल 10 फीट लंबी है.

liberty_070816012325.jpg
स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी भी है यहां की बस्‍ती में, अमेरिका की तरह समुद्र में नहीं.

लंदन- शंघाई के पास लंदन की नकल करके एक शहर बसाया गया है दिसका नाम है थेम्स टाउन. यहां हैरी पॉटर, विंस्टन चर्चिल की मूर्तियां मौजूद हैं.

abc_thamestownguard__070816012622.jpg
 थेम्स टाउन लंदन जैसा ही है, यहां गार्ड्स भी अंग्रेजों की युनिफॉर्म में दिखाई देते हैं
abc_thamestownstatue_070816012637.jpg
 थेम्स टाउन में मूर्तियां भी लंदन की प्रसिद्ध मूर्तियों की ही नकल हैं

रोम का कॉलोसियम-

china-coluseum-3_070816012826.jpg
 रोम के कॉलोसियम की नकल पर काम करते कारीगर

गीजा के पिरामिड- मिस्त्र के लोगों द्वारा 2500 बीसी में बनवाया गया गीजा का स्फीनिक्स वहां के एक थीम पार्क में मौजूद है

a-nearly-full-scale-_070816012914.jpg
 गीजा के स्फीनिक्स के पास काम करते लोग
beijing-has-copies-o_070816012932.jpg
 ईस्टर आइलैंड पर मौजूद मूर्तियों की नकल भी मौजूद है

पीसा की मीनार- पीसा की मीनारभी देखने को मिलेगी, जिसमें अंतर ढ़ूंढना नामुमकिन है.

in-shanghai-you-can-_070816012943.jpg
 पीसा की मीनार की नकल

 अमेरिका का व्हाइट हाउस-

in-the-beijing-world_070816012953.jpg
 व्हाइट हाउस

सिडनी ओपेरा हाउस- 

other-fun-things-you_070816013012.jpg
सिडनी के ओपेरा हाउस की नकल

अब जरा ताजमहल भी देख लीजिए-

_070816013243.jpg
...और हमारा ताजमहल भी है चीन में, बस पीछे यमुना की नकल नहीं बना पाए.

लेखक

पारुल चंद्रा पारुल चंद्रा @parulchandraa

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय