New

होम -> समाज

 |  एक अलग नज़रिया  |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 01 जुलाई, 2021 09:38 PM
ज्योति गुप्ता
ज्योति गुप्ता
  @jyoti.gupta.01
  • Total Shares

प्यार वो एहसास है जिसे लफ्जों में बयां नहीं किया जा सकता. जिसे प्यार हो जाता है वह एक अलग ही दुनिया में जीता है. लोग कहते हैं कि प्यार होने के बाद इंसान की खूबसूरती बढ़ जाती है. उसके बात करने का तरीका बदल जाता है. प्यार में खोए हुए इंसान को यह दुनिया और भी हसीन लगने लगती है.

उसे लगता है कि कोई है जो हर पल उसके साथ है चाहे वह दूर हो या पास. सुबह में कोई नई सी बात होती तो शामों में एक अलग सा सुकून. प्यार में डूबा इंसान, एक अलग सी अंदरूनी खुशी साथ लिए फिरता है. दिलबर से फोन पर बात करनी हो या फिर उससे मिलने जाना हो, रोमांच का यह अहसास वही समझ सकता है जिसने सच में प्यार किया हो.

Love, science, Love and relationship, science and love, facts related to loveप्यार वो एहसास है जिसे लफ्जों में बयां नहीं किया जा सकता

कहने वाले कहते हैं कि अगर सच्चा साथी मिल जाए तो किसी भी शख्स की दुनिया संवर जाती है, लेकिन क्या साइंस का भी यह मानना है. इस बारे में प्यार के अहसास पर हुई रिसर्च क्या कहती है... इन साइंटिफिक फैक्ट्स से समझिए.

1- इस जमाने में ऐसा कौन है जो बिना किसी तनाव के जी रहा हो. चिंता करना हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है. ऐसे में अगर आप अपने साथी को गले लगाते हैं तो आपके सारे गम दूर हो जाते हैं. कैरोलिना विश्वविद्यालय में की गई रिसर्च में यह बात सामने आई है. मनोचिकित्सकों ने एक अध्ययन में पाया गया कि जब कपल्स एक-दूसरे को गले लगाते हैं तो उस वक्त ऑक्सीटोसिन हार्मोन बढ़ जाता है. जो तनाव को कम करता है. तो अब आप समझ ही गए होंगे कि प्यार में जादू की झप्पी का कितना असर होता है.

2- कोई भी तकलीफ हो, दर्द हो या फिर परेशानी. अगर हमदम का साथ तो किसी भी तरह के दुख से निजात पाना आसान हो जाता है. ऐसा कई लोगों ने महसूस भी किया है कि जब प्यार साथ हो तो हर मुश्किल से लड़ने की हिम्मत मिलती है. ऐसा ही कुछ कहना है स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन में हुई एक अध्ययन का. इस रिसर्च में पता चला कि प्यार काफी हद तक दर्द से निजात दे सकता है. अब इसकी तुलना हम किसी दवाई तो नहीं कर सकते, लेकिन प्यार बिना किसी दुष्प्रभाव के ही हमारे दर्द को कम करता है, यह भी क्या कम है. लोग कहते भी हैं कि साथी का साथ हर जख्म पर मरहम का काम करती है.

3- प्यार होने पर हम खुश रहते हैं, बेवजह ही मुस्कुराते हैं. लोग कहते हैं कि कहां खोए हो. एक अलग ही दुनिया में जीते हैं जहां कोई दुख नहीं होता. सबकुछ बहुत ही प्यारा लगता है. किसी की बात बुरी नहीं लगती तो किसी पर नाराज होने का भी मन नहीं करता. वो गाना है ना ‘नशा ये प्यार का नशा है ये मेरी बात यारों मानों…’ प्यार में पड़े इंसान का भी यही हाल होता है. असल में इसका भी साइंस से कनेक्शन होता है. ये जो प्यार में पड़ने के बाद कुछ अलग सा महसूस होता है, जो अलग सी खुशी होती है यह वैसी ही होती है जैसा ड्रग्स लेने के बाद किसी को महसूस होता है. असल में दोनों ही हालात में शरीर से हैप्पी हार्मोन ट्रिगर होते हैं जिनमें डोपामाइन, ऑक्सीटोसिन और एड्रेनालाईन शामिल हैं.

4- जो लोग प्यार में होते हैं उनका आत्मविश्वास अलग ही झलकता है. उनका नजरिया बदल जाता है और व्यक्तित्व निखर जाता है. ऐसा कई लोगों ने महसूस किया और अध्ययन भी यही कहता है. असल में बात कोई भी क्यों ना हो, प्यार का साथ होने की वजह से हिम्मत बढ़ जाती है. साथ पाकर इंसान की निराशा भी आशा में बदल जाती है. इंसान जब सकारात्मक रहता है तो उसका व्यक्तित्व भी ऑकर्षक लगने लगता है.

5- अगर हम यह कहें कि साथी का साथ आपका सिरदर्द कम कर सकता है तो...जी हां यह बात स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के एक अध्ययन में साबित हो चुकी है. ऑक्सीटोसिन लव हार्मोन है यह तो आप समझ ही गए हैं. तो अगर आपको लंबे समय से सिरदर्द है तो शायद आपकी दवा प्यार में छिपी है. असल में पार्टनर को किस और हग करने से यह हार्मोन बढ़ता है​.

इस रिसर्च में नाक स्प्रे के रूप में ऑक्सीटोसिन की खुराक देने वाले रोगियों ने बताया कि उनका सिरदर्द पहले से कम हो गया. वहीं 27 प्रतिशत रोगियों ने चार घंटे बताया कि उनका दर्द पूरी तरह खत्म हो गया है.

ऐसा नहीं है कि प्यार में सिर्फ खुशी ही मिलती है. अगर आपने कभी प्यार किया है तो इस बात को समझते ही होंगे कि रिश्ते में नोंक-झोक और छोटी-मोटी लड़ाइयां भी होती हैं रहती हैं और दर्द भी मिलता है. जहां प्यार होता है वहां ये सब होना आम बात है लेकिन मनमुटाव सिर्फ थोड़े वक्त के लिए रहता है.

इसलिए साथी के साथ सिर्फ परेशानियां ही शेयर मत कीजिए बल्कि हंस भी लिया करें. कई शोध अपने प्यार के साथ हंसने के महत्व के बारे में बताते हैं कि जो जोड़ें साथ में हंसते हैं उनका बॉन्ड दूसरों के मुकाबले ज्यादा मजबूत होता है. इतना ही नहीं प्यार में साथी की तस्वीर भी राहत देती और एक सिर्फ एक स्पर्श मरहम का काम करता है. सोचिए आखिर प्यार में कितनी ताकत है…

#प्यार, #तनाव, #अध्ययन, Love, Science, Love And Relationship

लेखक

ज्योति गुप्ता ज्योति गुप्ता @jyoti.gupta.01

लेखक इंडिया टुडे डि़जिटल में पत्रकार हैं. जिन्हें महिला और सामाजिक मुद्दों पर लिखने का शौक है.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय