
- दिल्ली में सिख टैम्पो ड्राइवर से जुड़ी घटना पर इन 10 सवालों का जवाब कौन देगा? Read More
- सरफराज अहमद के खिलाफ बगावत पाकिस्तान का इतिहास दोहरा रही है! Read More
- दिल्ली में एक सिख की कटार चली, फिर पुलिस की लाठी और हुआ सियासी बवाल Read More
- RV 400 भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Micromax फोन वाली सफलता दोहरा सकती है! Read More
- इंग्लैंड का अफगानिस्तान पर हमला और बम बरसे राशिद खान पर Read More
- बिहार में बच्चों की मौत पर नीतीश कुमार को योगी आदित्यनाथ से सीखने की जरूरत है Read More
- सिलेक्टर मौलाना, कप्तान हाफिज-ए-कुरान, पाकिस्तान टीम का तो अल्लाह ही मालिक Read More
- उबासी लेता कप्तान और हुक्का पीते खिलाड़ी, पाकिस्तान को मैच तो हारना ही था ! Read More
- ये बातें इशारा कर रही हैं कि अफगानिस्तान की टीम में सब ठीक नहीं है ! Read More
- वर्ल्डकप को लेकर केविन पीटरसन ने कई लोगों की नाराजगी को आवाज दे दी है Read More
- 'एक देश-एक चुनाव' में नफा कम नुकसान ज्यादा है Read More
- चेन्नई में बस की छत से गिरे छात्रों को प्रभु देवा का नमस्कार! Read More
- संजीव भट्ट की उम्र कैद में भी देखने वालों को मोदी ही दिख रहे हैं Read More
- पाकिस्तान क्या किसी भी टीम के लिए भारत को हरा पाना मुश्किल है Read More
- मोदी को शपथ लेते राहुल गांधी ने देखा, लेकिन बहुत-कुछ मिस भी किया Read More
- Salman Khan की फिटनेस उनके लिए जरूरी भी, मजबूरी भी Read More
- BJP की तरह कांग्रेस की भी नजर केरल के बाद बंगाल पर ही है Read More
- राहुल गांधी की लगातार फोन देखने की 'बीमारी' लाइलाज नहीं है Read More
- India vs Pakistan: इमरान खान ने टीम को 3 टिप्स दिए, खिलाड़ियों ने एक भी नहीं माने ! Read More
- KIA Seltos ह्युंडई क्रेटा की कमी को पूरा करती है Read More
साम्यवाद की बकलोली कर कांवड़ियों को घेरने वाले समझ लें, कांवड़ उठाने के लिए भरपूर गूदा चाहिए!
साम्यवाद की बकलोली करने वाले कितनी जल्दी ये जता देते हैं कि मजदूर होना लानत है.अफसरशाही को कोसने वाले, वही बनने की बात कहते भी हैं तो किस तर्क से? एक आदमी जो कांवड़ में 120 किलो गंगाजल लेकर आया है, ये इसका गूदा है भई! और किसको पता कि ये पढ़ा लिखा नहीं है? क्या पढ़ाई लिखाई का ये मतलब है कि आदमी की लिमिट्स क्रॉस करने की कैपेबिलिटी खत्म हो जाए?
-
Total Shares
सबकी अपनी अपनी क्षमता होती है. दिल्ली में मेरठ और वेस्ट यूपी के बहुत लोग रहते हैं, वो इसे अपने लोकल लिंगो में ‘गूदा’ कहते हैं. कि सबका अपना अपना गूदा होता है. मेरा एक दूर का दोस्त है, उससे कम ही बात होती है क्योंकि वो सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. जहां मैं हर डेढ़ दो घंटे बाद लैपटॉप किनारे रखकर वाक करने निकल जाता हूं, वहीं वो रोबो-कॉप 15-16 घंटे तक एक ही पोज़िशन में बैठकर कोडिंग करता रहता है. अपनी अपनी क्षमता है, अपना-अपना गूदा! लेकिन इंसानी फितरत है अपनी बाउन्ड्री, अपनी लिमिट्स को तोड़ने की कोशिश करते रहना. मेरा एक जिगरी दोस्त है, वो जम के दारू पीता है. हाफ के बिना तो कहो उसे नशा न हो. लेकिन उसने एक बार अपनी क्षमता चेक करने के लिए, पूरी बोतल दारू पी ली. सूअर की तरह लुढ़का पड़ा मिला, वो अलग बात है. इसी तरह वो दूर का सॉफ्टवेयर वाला दोस्त, वो पूरी रात पार्टी करने के बाद, सुबह 8 बजे से फिर कोडिंग करने बैठ गया. लाखों में कमाता है, लेकिन फिर भी जुनून है कि आराम नहीं करना. गूदा है, काम करना है.
आलोचना करने वाले इस बात को गांठ बांध लें कांवड़ उठाना कोई मजाक नहीं है
वो अलग बात है कि उसे 500 मीटर मेट्रो तक चलने के लिए कह दो तो ऑनलाइन ऑटो/कैब बुला लेता है. ऐसे ही जब हम पहली बार घर से आगरा, जो कोई 210 किलोमीटर है, बाइक से गए थे तब लगा था ये बहुत लंबा रास्ता है. बम चिपक गए, तेल निकल गया, धूल में सने थे कि बारिश हो गई, मिट्टी का पकौड़ा बन गए भई. अब नहीं जाना,दैट्स इट, गूदा चेक! लेकिन नहीं, अगली बार मैं 300 किलोमीटर देहरादून मसूरी की ट्रिप मारकर आया! उसी नन्हे से 110 सीसी इंजन से! बाइक और मेरी, दोनों की क्षमता चेक हो गई! बाउन्ड्रीज़ थोड़ी और खिसका दी गईं.
इसके बाद भी मन नहीं भरा तो करीब 400 किलोमीटर शिमला और अन्नी (हिमाचल) की ट्रिप पर निकल गया. इस बार 40 किलो तो सामान ही बंधा था. लौटते में लैपटॉप की लंका भी लगा दी! पर पता चला, कितना गूदा है! कितना दम है मुझमें और बाइक में. वो इंसान ही क्या जो अपने ब्रेकिंग पॉइंट को इक्स्टेन्ड न करे! जैसा की ऊपर लिखा, अपना-अपना गूदा है! मैं बाइक पर सहज हूं, कोई लैपटॉप चलाने में सहज है, कोई पेग खींचने में!
इसमें लॉजिक की उंगली करनी ही क्यों है? लेकिन नहीं! शिवरात्रि निकलने के 3 दिन बाद तक पोस्ट मैसेज मिल रहे हैं कि क्या मिलता हैं इन सनकियों को कांवड़ उठाकर? क्यों पैदल जाना इतनी दूर? क्यों वजन लेकर पागलों की तरह आना? क्यों करना पाखंड? पाखंड! एक वीडियो में दर्शाया गया कि एक बच्चा कांवड़ लेने निकला, दूसरा पढ़ाई करता रहा! जो पढ़ाई कर रहा था वो IAS बन गया, जो काँवड़ लेकर निकला वो बड़े होकर मजदूर बन गया! अब आप बताओ आपको IAS बनना है या मजदूर?
सीरीअसली? साम्यवाद की बकलोली करने वाले कितनी जल्दी ये जता देते हैं कि मजदूर होना लानत है. अफसरशाही को कोसने वाले, वही बनने की बात कहते भी हैं तो किस तर्क से? एक आदमी जो कांवड़ में 120 किलो गंगाजल लेकर आया है! ये इसका गूदा है भई! और किसको पता कि ये पढ़ा लिखा नहीं है? क्या पढ़ाई लिखाई का ये मतलब है कि आदमी की लिमिट्स क्रॉस करने की कैपेबिलिटी खत्म हो जाए? ऐसी पढ़ाई 200 साल से हो रही है देश में, और 200 सालों में कितनी इन्वेंशन की हमने, ये किसी से छुपा नहीं है.
गांजे-चरस-हल्ला-गुल्ला-डीजे आदि वाले 5% कांवड़िये ही सबको नज़र आते हैं? ऐसे ही कोई सिर्फ उन्हीं IAS अधिकारियों को उदाहरण बना ले जो घूस लेते पकड़े गए हैं तो ये जायज़ होगा? मैं भले ही कभी कांवड़ लेने नहीं गया! उम्मीद भी नहीं कि कभी जाऊं! लेकिन हर शिवभक्त के लिए मेरे मन में बहुत इज़्ज़त है. कोई एक हफ्ता ट्रैफिक जाम की दिक्कत होती है, रास्ता बदल लेता हूं पर कोसता नहीं हूं कि ये ऐसा क्यों कर रहे वो वैसा क्यों कर रहा है?
इस दुनिया में सबकुछ आपके तर्क की कसौटी पर खरा नहीं उतर सकता! अत्यधिक तर्क दिमाग को संकीर्ण कर देता है. बल्कि मुझे कई बार रास्ते में बार-बार दंडवत करते भक्त दिख जाते हैं तो उनके आगे नतमस्तक होता हूं कि जहां हम ढीले-ढाले लोग 5 किलोमीटर सीधे पैदल चलने में हांफने लगते हैं, ये मानुष 200 किलोमीटर बार-बार दंडवत करता हुआ जाने वाला है.
सोचिए उसका पैशेन्स लेवल, उसकी एकाग्रता! उसका ध्यान-चित्त! यहां मैंने गाड़ी वालों को 2 मिनट के लिए रुके ट्रैफिक में गाली गलौच करते देखा है. भला गाड़ी में बैठा आदमी कितना लेट हो जायेगा पहुंचने में? सोचिए, तर्क को कहीं किनारे रख के सोचेंगे तो उस शिव-भक्त की असीम शक्ति का अंदाज़ा होगा. ऐसे भक्तों के सामने, ऐसी क्षमता के सामने, इस लेवल के गूदे के सामने मैं नतमस्तक होता हूं.