New

होम -> समाज

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 19 जुलाई, 2016 03:10 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

आजकल युवाओं के बीच दाढ़ी रखने का ट्रेंड खूब चल रहा है. कई बार धार्मिक कारणों से भी लोग दाढ़ी बढ़ाते हैं. खासकर मुस्लिम धर्मगुरुओं को अक्सर बड़ी दाढ़ी में देखा जा सकता है. लेकिन अगर आपकी पत्नी आपको दाढ़ी और उसमें से किसी एक को चुनने की धमकी दे दे तो आपके होश उड़ना तया है. ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के एक मुस्लिम इमाम के साथ.

मेरठ के अरशद बदरूद्दीन की पत्नी ने उन्हें धमकी दी है कि वे अपनी दाढ़ी कटवा लें नहीं तो वह अपनी जान दे देगी. पत्नी की इस धमकी से परेशान इमाम साहब ने मेरठ के डीएम को पत्र लिखकर अपनी वैवाहिक जिंदगी का दुख बयान किया है. इस पत्र में इमाम ने अपनी पत्नी की अजीबोगरीब हरकतों की भी शिकायत की है. आइए जानें क्या है इमाम साहब की दाढ़ी से उनके वैवाहिक जीवन में मचे घमासान का पूरा मामला.

पत्नी की धमकी, 'दाढ़ी कटाओ, नहीं तो जान दे दूंगी'

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मेरठ के 63 वर्षीय इमाम अरशद बदरूद्दीन ने सोचा भी नहीं होगा कि 33 वर्षीय साहना के साथ उनका निकाह इस कदर मुश्किल बढ़ाने वाला साबित होगा. बदरूद्दीन और साहना का निकाह वर्ष 2001 में हुआ था और उनके चार बच्चे हैं. लेकिन अब शादी के इतने वर्षों बाद अपनी पत्नी की हरकतों से परेशान होकर बदरूद्दीन ने मेरठ के डीएम पंकज यादव को खत लिखा है.

पढ़ें: एक मुसलमान कभी नहीं बन सकता भारत का प्रधानमंत्री

खत में बदरूद्दीन ने बताया है, 'मैं एक 'पेश इमाम' (जोकि मस्जिद में नमाज का नेतृत्व करते हैं) और इस्लाम का सच्चा अनुयायी हूं. मेरी शादी 2001 में हापुड़ जिले के पिलखुआ टाउन की रहने वाली साहना से हुई थी. हमारी शादी के बाद जल्दी ही मेरी पत्नी ने दाढ़ी कटा लेने और लंबी दाढ़ी न रखने की मांग की, क्योंकि उसे बॉलीवुड ऐक्टर सलमान खान और शाहरुख खान जैसे क्लीन शेव मर्द पंसद हैं. साथ ही वह अपने साथ एक स्मार्टफोन लेकर आई है और दिन-रात गैर मर्दों से बात करती है.'

muslim-cleric-650_071916011741.jpg
मेरठ के इमाम की पत्नी ने दी उन्हें क्लीन शेव हो जाने की धमकी!

बदरूद्दीन ने कहा कि उन्होंने कई बार अपनी पत्नी को ये समझाने की कोशिश की इमाम होने के नाते उनके लिए दाढ़ी रखना जरूरी है लेकिन वह नहीं मानी. बदरूद्दीन के मुताबिक, 'हमारे चार बच्चे हैं लेकिन अभी भी वह अपनी इस मांग पर अड़ी हुई है. मैंने उसे कई बार मोबाइल फोन का इस्तेमाल कम करने के लिए कहा क्योंकि मुझे डर है कि मेरे बच्चे भी इस बुरी आदत को सीख लेंगे और फिर उन्हें अनुशासित करना मुश्किल हो जाएगा. मैं उसके व्यवहार से तंग आ चुका हूं. हाल ही में जब मैंने उसे डांटा तो उसने रोना शुरू कर दिया और बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी आत्महत्या करने लेने की धमकी दी.'

पढ़ें: सेना में दाढ़ी रखने या न रखने पर छिड़ी बहस

जब उन्होंने उसके स्मार्टफोन प्रयोग करने की आदतों पर रोक लगाने की कोशिश की तो उसने आत्महत्या करने की धमकी दे डाली. इतना ही नहीं हाल ही में उसने खुद को फांसी लगाने की कोशिश की जब बदरूद्दीन ने ईद शॉपिंग पर जाने और साहना और उसके बच्चों को वेस्टर्न कपड़े दिलाने से मना कर दिया.

डीएम को लिखे खत में बदरूद्दीन ने लिखा है, 'ईद के अगले दिन उसने खुद को एक कमरे के अंदर बंद कर लिया. जब मैंने कमरे के अंदर झांका तो पाया कि वह एक रस्सी के सहारे सीलिंग फैन से फांसी लगाने की कोशिश कर रही थी. मैंने तुरंत ही परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाया और दरवाजा तोड़ दिया. सौभाग्यवश, हम उसे बचाने में कामयाब रहे. जब हमने उससे पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रही है, तो वह चुप रही और उसने हमसे बात करना बंद कर दिया.'

पढ़ें: दाढ़ी वाली लड़की: हम सब की प्रेरणा

बदरूद्दीन ने डीएम से उनकी पत्नी की काउंसलिंग कराए जाने का निवेदन किया है क्योंकि उन्हें डर है कि अगर उनकी पत्नी ने आत्महत्या जैसा कोई कदम उठा लिया तो इसके लिए उन्हें ही दोषी माना जाएगा. अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट दिनेश चंद्र ने कहा, 'हमने शिकायत की कॉपी एसएसपी के पास मामले की जंच के लिए भेजी है.'

इमाम साहब की दाढ़ी पर क्या फैसला हुआ ये तो नहीं पता लेकिन उनकी वैवाहिक जिंदगी की मुश्लिकों को बयां करता ये खत मीडिया की सुर्खियां जरूर बन गया.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय