
- दिल्ली में सिख टैम्पो ड्राइवर से जुड़ी घटना पर इन 10 सवालों का जवाब कौन देगा? Read More
- सरफराज अहमद के खिलाफ बगावत पाकिस्तान का इतिहास दोहरा रही है! Read More
- दिल्ली में एक सिख की कटार चली, फिर पुलिस की लाठी और हुआ सियासी बवाल Read More
- RV 400 भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Micromax फोन वाली सफलता दोहरा सकती है! Read More
- इंग्लैंड का अफगानिस्तान पर हमला और बम बरसे राशिद खान पर Read More
- बिहार में बच्चों की मौत पर नीतीश कुमार को योगी आदित्यनाथ से सीखने की जरूरत है Read More
- सिलेक्टर मौलाना, कप्तान हाफिज-ए-कुरान, पाकिस्तान टीम का तो अल्लाह ही मालिक Read More
- उबासी लेता कप्तान और हुक्का पीते खिलाड़ी, पाकिस्तान को मैच तो हारना ही था ! Read More
- ये बातें इशारा कर रही हैं कि अफगानिस्तान की टीम में सब ठीक नहीं है ! Read More
- वर्ल्डकप को लेकर केविन पीटरसन ने कई लोगों की नाराजगी को आवाज दे दी है Read More
- 'एक देश-एक चुनाव' में नफा कम नुकसान ज्यादा है Read More
- चेन्नई में बस की छत से गिरे छात्रों को प्रभु देवा का नमस्कार! Read More
- संजीव भट्ट की उम्र कैद में भी देखने वालों को मोदी ही दिख रहे हैं Read More
- पाकिस्तान क्या किसी भी टीम के लिए भारत को हरा पाना मुश्किल है Read More
- मोदी को शपथ लेते राहुल गांधी ने देखा, लेकिन बहुत-कुछ मिस भी किया Read More
- Salman Khan की फिटनेस उनके लिए जरूरी भी, मजबूरी भी Read More
- BJP की तरह कांग्रेस की भी नजर केरल के बाद बंगाल पर ही है Read More
- राहुल गांधी की लगातार फोन देखने की 'बीमारी' लाइलाज नहीं है Read More
- India vs Pakistan: इमरान खान ने टीम को 3 टिप्स दिए, खिलाड़ियों ने एक भी नहीं माने ! Read More
- KIA Seltos ह्युंडई क्रेटा की कमी को पूरा करती है Read More
कौन हैं ढाई महीने के लिए देश के CJI बनने वाले justice UU Lalit? क्या हैं उनकी उपलब्धियां?
न्यायमूर्ति यूयू ललित, जिन्हें अगस्त 2014 में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था, भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश बनने के लिए तैयार हैं. बाकी बात अगर करियर की हो तो तमाम फैसले हैं जिनको देकर यूयू ललित अपना लोहा मनवा चुके हैं.
-
Total Shares
जस्टिस यूयू ललित सुर्ख़ियों में हैं. कारण हैं सीजेआई एनवी रमना द्वारा केंद्रीय कानून मंत्रालय के सामने भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के लिए यूयू ललित का नाम प्रस्तावित करना. चूंकि जस्टिस यूयू ललित नवंबर 2022 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इसलिए वो मात्र 74 दिनों या कहें कि ढाई महीने के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश की कुर्सी को संभालेंगे. हो सकता है कि सिर्फ 74 दिनों के लिए जस्टिस यूयू ललित के भारत के मुख्य न्यायाधीश बनने की खबर से आप चौंक उठें और हैरत में पड़ जाएं. इसलिए ये बताना बहुत जरूरी है कि ये कोई पहली बार नहीं है जब कोई इतने कम समय के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश की कुर्सी पर बैठा है. बतौर सीजेआई अब तक का सबसे छोटा कार्यकाल जस्टिस कमल नारायण सिंह का था जिन्होंने 1991 में महज 17 दिनों के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया था. ज्ञात हो कि जस्टिस यूयू ललित के बाद अगले दो सालों तक जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ सीजेआई रहेंगे.
माना जा रहा है कि अपने 74 दिन के कार्यकाल में जस्टिस यूयू ललित कुछ न कुछ इतिहास जरूर रचेंगे
जस्टिस यूयू ललित भारत के ऐसे दूसरे सीजेआई होंगे जिन्हें बार से सीधे शीर्ष अदालत की पीठ में पदोन्नत किया जाएगा. जस्टिस एसएम सीकरी, जो जनवरी 1971 में 13वें CJI बने, मार्च 1964 में सीधे शीर्ष अदालत की बेंच में पदोन्नत होने वाले पहले वकील थे.
तो कैसा रहा जस्टिस यूयू ललित का अब तक का सफर
जस्टिस यूयू ललित ने दिल्ली जाने से पहले 1983 से 1985 तक बॉम्बे हाई कोर्ट में वकील के रूप में प्रैक्टिस की. उन्हें अगस्त 2014 में सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था. बताते चलें कि बार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में सिफारिश किए जाने से पहले, ललित ने सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक के रूप में 2जी मामलों में सुनवाई की थी. जिक्र अगर यूयू ललित की उपलब्धियों का हो तो सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में, ललित की ऐतिहासिक सुनवाइयों में तीन तलाक का मामला शामिल था. ललित पांच-न्यायाधीशों की उस पीठ का हिस्सा थे, जिसने 2017 में 3-2 के बहुमत से फैसला सुनाया कि यह प्रथा अवैध और असंवैधानिक थी.
उन्होंने अयोध्या की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया क्योंकि वह बाबरी मस्जिद विध्वंस से संबंधित एक मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के लिए पेश हुए थे. पिछले साल यानी 2021 में , जस्टिस ललित की अगुवाई वाली पीठ ने बॉम्बे हाईकोर्ट के विवादास्पद 'स्किन टू स्किन' के फैसले को उलट दिया था. शीर्ष अदालत ने फैसला सुनाया कि पॉक्सो अधिनियम के तहत किसी बच्चे के शरीर के निजी अंगों को छूना, या शारीरिक संपर्क से जुड़े किसी भी कार्य को "यौन इरादे" से करना 'सेक्सुअल असॉल्ट' माना जाएगा.
इस साल जुलाई में, न्यायमूर्ति ललित के नेतृत्व वाली पीठ ने अदालत की अवमानना के एक मामले में विजय माल्या को चार महीने जेल की सजा सुनाई थी. इसके अलावा जस्टिस ललित की अध्यक्षता वाली पीठ ने त्रावणकोर के परिवार और श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर जो सबसे अमीर मंदिरों में से एक है, पर भी एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया था.
जस्टिस यूयू ललित उस पीठ का भी हिस्सा थे जिसने भ्रष्ट चुनावी प्रथाओं और एससी/एसटी अधिनियम के दुरुपयोग का भी निपटारा किया था. जस्टिस ललित राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं, और जिन्होंने हमेशा प्रौद्योगिकी के उपयोग पर बल दिया है.
महज 74 दिन के अपने कार्यकाल में, जस्टिस यूयू ललित भारत का मुख्य न्यायाधीश बनकर क्या इतिहास रचते हैं? इसका फैसला तो वक़्त करेगा. लेकिन जैसा उनका रिकॉर्ड है माना यही जा रहा है कि ढाई महीनों में यूयू ललित ऐसा बहुत कुछ करेंगे जिसके लिए उन्हें देश याद रखेगा.
ये भी पढ़ें -
पेलोसी के कारण चीन-ताइवान-अमेरिका के बीच रिश्ता हुआ वॉर ट्रायंगल वाला
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेस से निकल के आया बड़ा विरोधाभास
राहुल गांधी के विरोध मार्च में महंगाई और ED एक्शन का घालमेल कन्फ्यूज कर रहा है!
आपकी राय