• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

Coronavirus epidemic ही दुनिया को और बेहतर बनाएगी!

    • हिमांशु सिंह
    • Updated: 13 अप्रिल, 2020 06:05 PM
  • 13 अप्रिल, 2020 06:05 PM
offline
कोरोना (Coronavirus) का ये दौर विश्वयुद्धों की तरह सदियों तक याद रखा जाएगा, और याद रखी जाएंगी वो गलतियां और समझदारियां जो हम आज करेंगे. 'लमहों ने खता की है, सदियों ने सज़ा पायी' वाली बात ऐसे ही किसी वक़्त में कही गयी होगी. फिलहाल जरूरत है अब तक की गयी गलतियों को सुधारने और उनसे सबक लेने की.

नर्म अल्फ़ाज़, भली बातें, मुहज़्ज़ब लहजे

पहली बारिश ही में ये रंग उतर जाते हैं.

दुनिया में कोरोना की आमद के बाद से ही जावेद अख़्तर का ये शे'र मेरे मन में ताजा हो गया है. कोरोना आने के बाद से ये दुनिया अब पहले जैसी नहीं रह गयी है. कोरोना जाने के बाद भी ये दुनिया अब पहले जैसी नहीं हो पाएगी. कोरोना का जाना तो तय है, पर उसके बाद कभी किसी बशीर बद्र को,

कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक से

ये नए मिज़ाज का शहर है, जरा फासले से मिला करो

टाइप शे'र कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी. तो जाहिर है इस महामारी के निशान न सिर्फ हमारे ज़ेहन पर रहेंगे, बल्कि इसका व्यापक असर हमारे समाज, हमारी इकॉनमी, सरकार और बाकी दुनिया के आपसी संबंधों पर पड़ना तय है.

एक तरफ जहां इस बीमारी ने लोगों को स्वच्छता और सफाई का महत्त्व बताया है, वहीं 'हेल्थ इज़ वेल्थ' जैसी पुरानी धूल खा रहीं कहावतें ताजा हो गईं हैं.

कोरोना के इस दौर में वक़्त पुरानी गलतियों से सबक लेकर उनमें सुधर करने का है

ये मौका है ये जांचने का कि सही-गलत और अच्छे-बुरे के चुनाव के हमारे पैमाने कितने सही थे? हमारे असली हीरो कौन हैं? वो पुलिसवाले और स्वास्थ्य-कर्मचारी जो अपनी जान जोखिम में डालकर हमें बचा रहे हैं, और जिनका हम नाम तक नहीं जानते, या वो तथाकथित 'स्टार' और 'सेलिब्रिटी' जिन्हें मीडिया और फिल्मों ने जबरिया हमारा नायक बना कर हम पर थोप दिया है.

ये वक़्त है ये सोचने का कि जिन मंदिरों-मस्जिदों के लिए हम मरे जा रहे थे, उनकी असल उपयोगिता और महत्त्व क्या है? हमें यह भी तय करना होगा कि हम पाकिस्तान को कोरोना की मौत मरते देखना चाहते हैं, या हमें खुद को कोरोना से बचाने पर ज्यादा फोकस करना...

नर्म अल्फ़ाज़, भली बातें, मुहज़्ज़ब लहजे

पहली बारिश ही में ये रंग उतर जाते हैं.

दुनिया में कोरोना की आमद के बाद से ही जावेद अख़्तर का ये शे'र मेरे मन में ताजा हो गया है. कोरोना आने के बाद से ये दुनिया अब पहले जैसी नहीं रह गयी है. कोरोना जाने के बाद भी ये दुनिया अब पहले जैसी नहीं हो पाएगी. कोरोना का जाना तो तय है, पर उसके बाद कभी किसी बशीर बद्र को,

कोई हाथ भी न मिलाएगा जो गले मिलोगे तपाक से

ये नए मिज़ाज का शहर है, जरा फासले से मिला करो

टाइप शे'र कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी. तो जाहिर है इस महामारी के निशान न सिर्फ हमारे ज़ेहन पर रहेंगे, बल्कि इसका व्यापक असर हमारे समाज, हमारी इकॉनमी, सरकार और बाकी दुनिया के आपसी संबंधों पर पड़ना तय है.

एक तरफ जहां इस बीमारी ने लोगों को स्वच्छता और सफाई का महत्त्व बताया है, वहीं 'हेल्थ इज़ वेल्थ' जैसी पुरानी धूल खा रहीं कहावतें ताजा हो गईं हैं.

कोरोना के इस दौर में वक़्त पुरानी गलतियों से सबक लेकर उनमें सुधर करने का है

ये मौका है ये जांचने का कि सही-गलत और अच्छे-बुरे के चुनाव के हमारे पैमाने कितने सही थे? हमारे असली हीरो कौन हैं? वो पुलिसवाले और स्वास्थ्य-कर्मचारी जो अपनी जान जोखिम में डालकर हमें बचा रहे हैं, और जिनका हम नाम तक नहीं जानते, या वो तथाकथित 'स्टार' और 'सेलिब्रिटी' जिन्हें मीडिया और फिल्मों ने जबरिया हमारा नायक बना कर हम पर थोप दिया है.

ये वक़्त है ये सोचने का कि जिन मंदिरों-मस्जिदों के लिए हम मरे जा रहे थे, उनकी असल उपयोगिता और महत्त्व क्या है? हमें यह भी तय करना होगा कि हम पाकिस्तान को कोरोना की मौत मरते देखना चाहते हैं, या हमें खुद को कोरोना से बचाने पर ज्यादा फोकस करना चाहिए.

अरबों डॉलर के हथियार खरीदने वाली सरकारें हमारे स्वास्थ्य बजट को कितना महत्त्व देती हैं? 26 जनवरी की परेड में मिसाइलें देखकर छाती फुलाने वाले हम देशभक्तों ने क्या कभी उस परेड में स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की झांकियों की कमी महसूस की?

यही वक़्त है जब हम मूल्यांकन करें कि स्वच्छ भारत अभियान जैसे प्रयासों को हमने कितनी गंभीरता से लिया?

खैर, इस लॉकडाउन ने हमारी आंखें पूरी तरह भले न खोलीं हों, पर हमारी असल जरूरतों से हमें वाकिफ जरूर कराया है. हमें बताया है कि हमारी असल जरूरत आईफोन नहीं, अन्न है, और उसे उगाने वाला किसान ही हमारा नायक है. खाना दुकान से नहीं, खेत से आता है; ये हमारी अब तक की समझ का बड़ा हासिल है.

मनोरंजन के नाम पर कूल्हे मटकाकर अरबों बटोर लेने वाले 'सुपरस्टार' हमारे नायक नहीं हैं, बल्कि सीमित संसाधनों और नाममात्र के प्रोत्साहन के बावजूद बीमारियों की वैक्सीन बनाने में जुटे गुमनाम वैज्ञानिक हमारे हीरो हैं.

कहना ये भी चाहता हूं कि साल में पांच किताबें लिखकर प्रेम का रोना रोने वाले और प्रेम की आड़ में अश्लीलता का मंचन करने वाले तथाकथित साहित्यकार अब हमारे नायक नहीं रहेंगे. बल्कि स्वार्थरहित होकर, इस महामारी को विषय बनाकर अपनी कला के माध्यम से जागरूकता फैलाने वाले नेहा सिंह राठौर जैसे गुमनाम लोक-कलाकार अब हमारे नायक होंगे, जिनकी कला असल समाजसेवा साबित हुई है.

ऐसे में तय है कि दुनिया अब पहले जैसी नहीं रह जायेगी. अमेरिकी नागरिकता पा जाना और छुट्टियां मनाने के लिए इटली जाना अब उतने सम्मान की बात नहीं होगी.

कामगार परदेस जाकर कमाने से बचेंगे और स्वरोजगार में मन लगाएंगे. शोध को बल मिलेगा और सरकारें शिक्षा और स्वास्थ्य को और ज्यादा महत्त्व देंगी.

शाकाहार को बढ़ावा मिलना इसका एक अन्य संभावित प्रभाव है. साथ ही चीन पूरी दुनिया के लिए और ज्यादा संदिग्ध हो जाएगा, जिसका भारत को कूटनीतिक लाभ अवश्य मिलेगा. उम्मीद है इस महामारी के बाद हमारी दुनिया थोड़ी और बेहतर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें -

Coronavirus Lockdown सत्रहवां दिन, और देश के रक्षक

Coronavirus Epidemic : 'कमांडो-डॉक्टर्स' को देश का सलाम!

दो बीवियों वाले पति के कोरोना-पास से जुड़ी दिलचस्प कहानी 

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲