• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
समाज

पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा

    • आईचौक
    • Updated: 20 नवम्बर, 2024 12:17 PM
  • 20 नवम्बर, 2024 12:17 PM
offline
पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार ने अपने नागरिकों को घरों के पास ही मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से 'आम आदमी क्लीनिक' (AACs) की स्थापना की है. इससे पहले दिल्ली की AAP सरकार का मोहल्ला क्लिनिक का मॉडल भी देश-दुनिया में विख्यात हो चुका है.

पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार ने अपने नागरिकों को घरों के पास ही मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से 'आम आदमी क्लीनिक' (AACs) की स्थापना की है. इससे पहले दिल्ली की AAP सरकार का मोहल्ला क्लिनिक का मॉडल भी देश-दुनिया में विख्यात हो चुका है. अब पंजाब सरकार की इस आम आदमी क्लिनिक ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. यह पहल खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो दूरदराज के इलाकों में रहते हैं और स्वास्थ्य सेवाओं तक आसानी से पहुंच नहीं पाते थे. राज्य सरकार ने इस योजना के अंतर्गत मुफ्त परामर्श, दवाइयां और नैदानिक परीक्षण जैसी सुविधाएं मुहैया कराने की व्यवस्था की है.

आइए जानते हैं इस योजना की खासियतें, इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें और इसका पंजाब पर क्या प्रभाव पड़ा है.

AACs की खासियतें

- एमबीबीएस डॉक्टर से फ्री कंसल्टेशन: पंजाब में चल रही आम आदमी क्लीनिक में एमबीबीएस डॉक्टरों की ओर से फ्री मेडिकल कंसल्टेशन की सुविधा दी जाती है. इससे मरीजों को न सिर्फ शुरुआती बीमारियों का तुरंत इलाज मिल पाता है, बल्कि समय पर बीमारी की पहचान भी हो जाती है.

- फ्री मेडिसिन: यहां मरीजों को पूरी तरह से मुफ्त दवाइयां दी जाती हैं. इन सेंटर्स पर'जीरो मेडिसिन्स फ्रॉम आउटसाइड' की नीति अपनाई गई है, यानी मरीजों को बाहर से कोई दवाई खरीदने की जरूरत नहीं होती.

- 41 तरह के मेडिकल टेस्ट बिल्कुल फ्री: इन क्लीनिकों में 41 प्रकार के मेडिकल टेस्ट मुफ्त किए जाते हैं. इससे मरीजों की बीमारी का पता आसानी से चल जाता है और उनका इलाज सही दिशा में किया जा सके.

- पूरी तरह से एयर कंडीशन्ड और डिजिटलाइज्ड: आम आदमी क्लीनिक' (AACs) को पूरी तरह से एयर कंडीशन्ड और डिजिटलाइज्ड बनाया गया है. यहां मरीजों को आरामदायक वातावरण मिलता है. डिजिटल रिकॉर्ड की सुविधा से डॉक्टर और स्टाफ मरीज की हेल्थ हिस्ट्री आसानी से देख सकते हैं.

आम आदमी क्लीनिक कर रही पंजाब के लोगों की मदद

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब...

पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार ने अपने नागरिकों को घरों के पास ही मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से 'आम आदमी क्लीनिक' (AACs) की स्थापना की है. इससे पहले दिल्ली की AAP सरकार का मोहल्ला क्लिनिक का मॉडल भी देश-दुनिया में विख्यात हो चुका है. अब पंजाब सरकार की इस आम आदमी क्लिनिक ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. यह पहल खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जो दूरदराज के इलाकों में रहते हैं और स्वास्थ्य सेवाओं तक आसानी से पहुंच नहीं पाते थे. राज्य सरकार ने इस योजना के अंतर्गत मुफ्त परामर्श, दवाइयां और नैदानिक परीक्षण जैसी सुविधाएं मुहैया कराने की व्यवस्था की है.

आइए जानते हैं इस योजना की खासियतें, इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें और इसका पंजाब पर क्या प्रभाव पड़ा है.

AACs की खासियतें

- एमबीबीएस डॉक्टर से फ्री कंसल्टेशन: पंजाब में चल रही आम आदमी क्लीनिक में एमबीबीएस डॉक्टरों की ओर से फ्री मेडिकल कंसल्टेशन की सुविधा दी जाती है. इससे मरीजों को न सिर्फ शुरुआती बीमारियों का तुरंत इलाज मिल पाता है, बल्कि समय पर बीमारी की पहचान भी हो जाती है.

- फ्री मेडिसिन: यहां मरीजों को पूरी तरह से मुफ्त दवाइयां दी जाती हैं. इन सेंटर्स पर'जीरो मेडिसिन्स फ्रॉम आउटसाइड' की नीति अपनाई गई है, यानी मरीजों को बाहर से कोई दवाई खरीदने की जरूरत नहीं होती.

- 41 तरह के मेडिकल टेस्ट बिल्कुल फ्री: इन क्लीनिकों में 41 प्रकार के मेडिकल टेस्ट मुफ्त किए जाते हैं. इससे मरीजों की बीमारी का पता आसानी से चल जाता है और उनका इलाज सही दिशा में किया जा सके.

- पूरी तरह से एयर कंडीशन्ड और डिजिटलाइज्ड: आम आदमी क्लीनिक' (AACs) को पूरी तरह से एयर कंडीशन्ड और डिजिटलाइज्ड बनाया गया है. यहां मरीजों को आरामदायक वातावरण मिलता है. डिजिटल रिकॉर्ड की सुविधा से डॉक्टर और स्टाफ मरीज की हेल्थ हिस्ट्री आसानी से देख सकते हैं.

आम आदमी क्लीनिक कर रही पंजाब के लोगों की मदद

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब के शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा क्लीनिक स्थापित किए हैं. अब 872 क्लिनिक बनाए गए हैं. इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी वह सारी सुविधाएं उपलब्ध कराना है, जो शहरों के लोगों को मिलती हैं. इसे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाने की कोशिशों के एक बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है.

यहां अब तक 2 करोड़ से अधिक मरीजों ने AACs के माध्यम से मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया है. वर्तमान में इन क्लीनिकों में 80 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं. मरीजों की जरूरत के हिसाब से सभी आवश्यक दवाइयां मुफ्त में दी जाती हैं, ताकि उन्हें बाहर से दवाइयां खरीदने की चिंता न हो. पंजाब सरकार की आम आदमी क्लीनिक योजना ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक नई क्रांति ला दी है. यह पहल हर नागरिक को गुणवत्ता और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए एक सशक्त कदम है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी पहुंच ने लोगों की जीवनशैली में सुधार किया है.

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    आम आदमी क्लीनिक: मेडिकल टेस्ट से लेकर जरूरी दवाएं, सबकुछ फ्री, गांवों पर खास फोकस
  • offline
    पंजाब में आम आदमी क्लीनिक: 2 करोड़ लोग उठा चुके मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का फायदा
  • offline
    CM भगवंत मान की SSF ने सड़क हादसों में ला दी 45 फीसदी की कमी
  • offline
    CM भगवंत मान की पहल पर 35 साल बाद इस गांव में पहुंचा नहर का पानी, झूम उठे किसान
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲