• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

ऋषि कपूर, इरफान खान ने खुद मरकर मार दिया नफरत का वायरस...

    • नवेद शिकोह
    • Updated: 30 अप्रिल, 2020 08:22 PM
  • 30 अप्रिल, 2020 08:10 PM
offline
Rishi Kapoor Irrfan Khan Death News: ऋषि कपूर और इरफ़ान खान आज ये दोनों ही कलाकार हमारे बीच नहीं है और जैसा सोशल मीडिया पर लोगों का रवैया है लोगों ने धर्म का चश्मा उतार दिया है और जाति धर्म से हटकर इन दोनों कलाकारों और इनके कामों को याद कर रहे हैं.

जितनी भी बंदिशें हो पर एक बंद कोठरी के रौशनदान से खुला आसमान दिख जाये तो हम अपने को आजाद महसूस करने लगते हैं. कोरोना (Coronavirus) का डर और लॉकडाउन (Lockdown) की बंदिशों में ना मालूम कहां से घुस आया नफरत का वायरस और भी घुटन पैदा करने लगा. बंदिशों और घुटन से कुछ राहत तब मिली जब आसमान की तरफ देखा। इत्तेफाक से आसमान पर सितारे टूट रहे थे. लेकिन इन सितारों की खासियत देखिये कि इनके दुख में भी हमें सुख मिला. घुटन कम हुई और नफरत की चाहर दीवाली में शिगाफ (दरार) पड़ते हुई दिखने लगी. कल इरफान की मौत (Irrfan Khan Death) पर जितना हिंदू (Hindu) रोये आज ऋषि (Rishi Kapoor Death) के चले जाने पर मुसलमानों (Muslims) ने खूब आंसू बहाये. अभिनेता ऋषि की मौत की खबर सुनकर एक बुजुर्ग रोज़दार मुस्लिम फैन ने सोशल मीडिया पर अपने इस अज़ीज़ अदाकार की मगफिरत (आत्मा की शांति) के लिए खूब दुआएं की. 

Irrfan Khan, Rishi Kapoor, Death, Cancer, Hatred, Social Media

वो लिखते हैं माहे रमजान में रोजे के दरम्यान दुआ जरुर कुबूल होती है. अल्लाह पाक ऋषि कपूर को अपनी हिफाजत में रखेगा. इसी तरह बीते दिन अभिनेता इरफान के ना रहने पर सोशल मीडिया पर इरफान को श्रद्धांजलि देने वालों का सैलाब आ गया था. सोशल मीडिया की हवाओं के रुखों से वाक़िफ इस बात पर यक़ीन जरूर करेंगे कि अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान ख़ान ने मर कर सोशल मीडिया पर फैले नफरत के वायरस को मार दिया.

कम से कम दो दिन के लिए ही सही ऋषि और इरफान की यौम ए वफात के मुसलसल दो रोज के लिए नफरत कोरेनटाइन पर चली गयी. सोशल मीडिया गवाह बन गयी कि इस महान अभिनेताओं के इंतेक़ाल की खबर सुनकर पूरा भारत सोग मे डूबा. इस कलाकारों के जाने और इसपर अफसोस जताने के बीच कोई मजहबी दीवार नजर नहीं आयी.

इस कड़वे सच को अनदेखा नहीं...

जितनी भी बंदिशें हो पर एक बंद कोठरी के रौशनदान से खुला आसमान दिख जाये तो हम अपने को आजाद महसूस करने लगते हैं. कोरोना (Coronavirus) का डर और लॉकडाउन (Lockdown) की बंदिशों में ना मालूम कहां से घुस आया नफरत का वायरस और भी घुटन पैदा करने लगा. बंदिशों और घुटन से कुछ राहत तब मिली जब आसमान की तरफ देखा। इत्तेफाक से आसमान पर सितारे टूट रहे थे. लेकिन इन सितारों की खासियत देखिये कि इनके दुख में भी हमें सुख मिला. घुटन कम हुई और नफरत की चाहर दीवाली में शिगाफ (दरार) पड़ते हुई दिखने लगी. कल इरफान की मौत (Irrfan Khan Death) पर जितना हिंदू (Hindu) रोये आज ऋषि (Rishi Kapoor Death) के चले जाने पर मुसलमानों (Muslims) ने खूब आंसू बहाये. अभिनेता ऋषि की मौत की खबर सुनकर एक बुजुर्ग रोज़दार मुस्लिम फैन ने सोशल मीडिया पर अपने इस अज़ीज़ अदाकार की मगफिरत (आत्मा की शांति) के लिए खूब दुआएं की. 

Irrfan Khan, Rishi Kapoor, Death, Cancer, Hatred, Social Media

वो लिखते हैं माहे रमजान में रोजे के दरम्यान दुआ जरुर कुबूल होती है. अल्लाह पाक ऋषि कपूर को अपनी हिफाजत में रखेगा. इसी तरह बीते दिन अभिनेता इरफान के ना रहने पर सोशल मीडिया पर इरफान को श्रद्धांजलि देने वालों का सैलाब आ गया था. सोशल मीडिया की हवाओं के रुखों से वाक़िफ इस बात पर यक़ीन जरूर करेंगे कि अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान ख़ान ने मर कर सोशल मीडिया पर फैले नफरत के वायरस को मार दिया.

कम से कम दो दिन के लिए ही सही ऋषि और इरफान की यौम ए वफात के मुसलसल दो रोज के लिए नफरत कोरेनटाइन पर चली गयी. सोशल मीडिया गवाह बन गयी कि इस महान अभिनेताओं के इंतेक़ाल की खबर सुनकर पूरा भारत सोग मे डूबा. इस कलाकारों के जाने और इसपर अफसोस जताने के बीच कोई मजहबी दीवार नजर नहीं आयी.

इस कड़वे सच को अनदेखा नहीं किया जा सकता है कि इधर सामाजिक हालात इतने बद्तर होते जा रहे हैं कि हर अच्छे बुरे वक्त या किसी भी सामान्य घटना पर समाज मजहबी नफरतों के रंगों में रंग जाता है. और समाज का आईना सोशल मीडिया में साम्प्रदायिक तकरारों का सिलसिला शुरु हो जाता है.

देश-दुनिया की इतनी बड़ी महामारी वाले कोरोना वायरस का संकट भी नफरत के वायरस को ठंडा नहीं कर सका. इस मुश्किल घड़ी में भी कोरोना वायरस को भी भाई लोगों ने हिंदू और मुसलमान के रंगों म़े रंग डाला. अमन, सुकून, इत्मेनान को चुनौती देते ऐसे वक्त में अभिनय के आसमान पर टूटते दो सितारों के ग़म ने भी देश को एक बार नफरत की घुटन से निकाल लिया.

ये भी पढ़ें -

Rishi Kapoor Death news: पहले Irrfan अब ऋषि बॉलीवुड फैंस पर तो दुखों का पहाड़ टूटा है

Irrfan Khan Death: अलविदा महबूब सितारे तुम्हें जन्नत नसीब हो!

Rishi Kapoor death: जब तक दुनिया में इश्क है, चिंटू तुम यहीं रहोगे


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲