• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

बहस फिर तेज है कि अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र 2 में देव कौन होगा? आइये जानें

    • बिलाल एम जाफ़री
    • Updated: 02 नवम्बर, 2022 07:14 PM
  • 02 नवम्बर, 2022 07:11 PM
offline
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ब्रह्मास्त्र एक ट्राइलॉजी है जिसका पहला भाग शिवा हम देख चुके हैं. फिल्म का एंड देव पर हुआ है इसलिए दर्शकों के बीच जिज्ञासा और कौतुहल दोनों है कि फिल्म के अगले पार्ट में देव कौन होगा? जवाब यहां है. आइये जानते हैं.

2022 की सबसे चर्चित फिल्मों में शुमार ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा ने इंडियन ऑडियंस के लिए 'एस्ट्रावर्स' का एक नया ब्रह्मांड खोला. जिक्र अगर फिल्म का हो तो जहां एक तरफ फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में थे. वहीं शाहरुख खान ने भी फिल्म में एक जबरदस्त कैमियो किया था. ब्रह्मास्त्र को लेकर कई रोचक पक्ष इसकी रिलीज के फ़ौरन बाद ही आने शुरू हो गए थे. फिल्म को भले ही कुछ क्रिटिक्स ने औसत बताया हो. लेकिन जैसा रेस्पॉन्स फिल्म को दर्शकों से बॉक्स ऑफिस पर मिला, ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा अधर में फंसे बॉलीवुड के लिए शानदार हिट साबित हुई.

दर्शकों के बीच कौतुहल और जिज्ञासा दोनों है कि ब्रह्मास्त्र के अगले पार्ट में देव का रोल कौन करेगा

चूंकि अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ब्रह्मास्त्र एक ट्राइलॉजी है जिसका पहला भाग शिवा हम देख चुके हैं. फिल्म का एंड देव पर हुआ है इसलिए दर्शकों के बीच जिज्ञासा और कौतुहल दोनों है कि फिल्म के अगले पार्ट में देव कौन होगा? सवाल फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी से भी पूछा गया. फिल्म के अगले पार्ट में देव कौन होगा? इसपर जो कुछ भी उन्होंने कहा है उसे 'एस्ट्रावर्स' और ब्रह्मास्त्र दोनों के दीवानों को जरूर सुनना चाहिए.  

देश के सामने सबसे बड़ा सवाल, कौन होगा ब्रह्मास्त्र में देव ?

जैसे ही फिल्म रिलीज हुई और जैसे ही दर्शकों को ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा का एंड पता चला बार-बार सवाल यही हुआ कि फिल्म के अगले पार्ट में देव का रोल आखिर किसकी झोली में आएगा. ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा को लेकर दिलचस्प ये भी रहा कि जहां पहले फिल्म के लिए रणवीर सिंह का नाम सामने आया तो  वहीं सिने प्रेमियों का एक वर्ग वो भी था...

2022 की सबसे चर्चित फिल्मों में शुमार ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा ने इंडियन ऑडियंस के लिए 'एस्ट्रावर्स' का एक नया ब्रह्मांड खोला. जिक्र अगर फिल्म का हो तो जहां एक तरफ फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय के साथ रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में थे. वहीं शाहरुख खान ने भी फिल्म में एक जबरदस्त कैमियो किया था. ब्रह्मास्त्र को लेकर कई रोचक पक्ष इसकी रिलीज के फ़ौरन बाद ही आने शुरू हो गए थे. फिल्म को भले ही कुछ क्रिटिक्स ने औसत बताया हो. लेकिन जैसा रेस्पॉन्स फिल्म को दर्शकों से बॉक्स ऑफिस पर मिला, ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा अधर में फंसे बॉलीवुड के लिए शानदार हिट साबित हुई.

दर्शकों के बीच कौतुहल और जिज्ञासा दोनों है कि ब्रह्मास्त्र के अगले पार्ट में देव का रोल कौन करेगा

चूंकि अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ब्रह्मास्त्र एक ट्राइलॉजी है जिसका पहला भाग शिवा हम देख चुके हैं. फिल्म का एंड देव पर हुआ है इसलिए दर्शकों के बीच जिज्ञासा और कौतुहल दोनों है कि फिल्म के अगले पार्ट में देव कौन होगा? सवाल फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी से भी पूछा गया. फिल्म के अगले पार्ट में देव कौन होगा? इसपर जो कुछ भी उन्होंने कहा है उसे 'एस्ट्रावर्स' और ब्रह्मास्त्र दोनों के दीवानों को जरूर सुनना चाहिए.  

देश के सामने सबसे बड़ा सवाल, कौन होगा ब्रह्मास्त्र में देव ?

जैसे ही फिल्म रिलीज हुई और जैसे ही दर्शकों को ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा का एंड पता चला बार-बार सवाल यही हुआ कि फिल्म के अगले पार्ट में देव का रोल आखिर किसकी झोली में आएगा. ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा को लेकर दिलचस्प ये भी रहा कि जहां पहले फिल्म के लिए रणवीर सिंह का नाम सामने आया तो  वहीं सिने प्रेमियों का एक वर्ग वो भी था जो ऋतिक रोशन के फेवर में था.

चूंकि अफवाहों को पंख मिल चुके थे इस बारे में जब  ऋतिक से पूछा गया तो उन्होंने ये कहकर सारी बहस को विराम दे दिया कि उनसे फिल्म के लिए संपर्क ही नहीं किया गया. वहीं अब कहा ये भी जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र के दूसरे पार्ट में देव के रोल के लिए अब साउथ ऊपर स्टार यश से संपर्क किया गया है. 

अफवाहों को लेकर क्या कह बैठे फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी 

जैसा कि हम ऊपर ही इस बात को जाहिर कर चुके हैं कि फिल्म में देव के रोल को लेकर जहां एक तरफ तमाम तरह के कयास लग रहे हैं तो वहीं बहुत सारी अफवाहें भी आ रही हैं. इस [पर जब फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी से पूछा गया तो उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि, मैं यश से प्यार करता हूं. अगर वह देव की भूमिका निभाते हैं तो बहुत अच्छा होगा. 

इस घोषणा को लेकर किसी तरह का कोई बवाल होता उससे पहले ही अयान ने इसे मजाक करार दिया और इस बात को दोहराया कि देव की कहानी का मजा यह है कि यह सही समय पर आएगी,' बाकी मामले पर जैसी बातें अयान की रहीं, देव के रोल के लिए एक्टर डिसाइड हो चुका है. हो सकता है अयान नाम इसलिए न बता रहे हों कि इससे फिल्म का मजा और रोमांच दोनों ही ख़राब न हो जाए. 

बहरहाल, फिल्म में देव चाहे रणवीर बनें. या फिर इस रोल को यश या ऋतिक निभाएं. लेकिन जिस तरह फिल्म की एक्रिप्ट पर अयान एंड टीम काम कर रही है कहना गलत नहीं है कि 2025 में जब फिल्म रिलीज होगी तो बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी.

ये भी पढ़ें -

Halloween 2022: डरने का मजा लेना है, तो जरूर देखिए ये हॉरर हिंदी फिल्में

मोनिका ओ माई डार्लिंग: डार्क कॉमेडी में राजकुमार राव-राधिका आप्टे-हुमा का अंदाज जमा सकता है रंग

प्रभास की आदिपुरुष पोस्टपोन, राम की फिल्म के खिलाफ बनाए जा रहे नैरेटिव पर नजर रखें!  

इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲