• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Delhi Riots movie: दिल्ली दंगों की डरावनी तस्वीरों को दिखाती फिल्म!

    • सिद्धार्थ अरोड़ा सहर
    • Updated: 24 फरवरी, 2021 05:48 PM
  • 24 फरवरी, 2021 04:15 PM
offline
आखिरकार सारांश प्रोडक्शन की फिल्म Delhi Riots: A Tale of Burn and Blame रिलीज हो ही गई. कहानी पिछली फरवरी की 22 और 26 तारीख तक के बीच की बयां हुई है. बयां करने वाला कोई नेरेटर नहीं बल्कि वो लोग हैं जो दिल्ली दंगों के दौरान पीड़ित हुए थे.

उस रोज़ मैं अपने चंद दोस्तों, जो बिजनेस पार्टनर बनने वाले थे, के साथ लक्ष्मी नगर (पूर्वी दिल्ली) के एक मॉल में बैठ कॉफी पी रहा था कि मेरे भाई का फोन आया, 'जहां भी है जल्दी निकल और घर आ जा, माहौल ठीक नहीं है.' वो 22 फरवरी का दिन था. दोपहर के 2 बजे थे शायद, मेरा घर उस एरिया से बस 700 मीटर की दूरी पर था जहां सबसे पहले पथराव हुआ था. जहां से आग भड़की थी. उसी रोज़ जब मैं घर पहुंचा हूं तो मां ने बताया कि वो सीलमपुर से कुछ सामान ले रही थीं कि ठेले वाले ने कहा, 'मोहतरमा आप निकल जाओ घर, यहां बवाल होने वाला है.' उसी दौर के ज़ख्मों को फिर याद कराती फिल्म दिल्ली रायट्स: ए टेल ऑफ बर्न एण्ड ब्लेम सारांश प्रोडक्शन से बनी है. इसके प्रोड्यूसर नवीन बंसल हैं और निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता 'कमलेश के मिश्रा' के हाथ में है.

कहानी पिछली फरवरी की 22 और 26 तारीख तक के बीच की बयां हुई है. बयां करने वाला कोई नेरेटर नहीं बल्कि वो लोग हैं जो दिल्ली दंगों के दौरान पीड़ित हुए थे. डायरेक्टर कमलेश के मिश्रा ने दिल्ली दंगों के दो महीने बाद ही फिल्म निर्माण की तैयारी शुरु कर दी थी इसलिए जिन लोगों के इंटरव्यू लिए गए हैं, उनके जख्म भी साफ दिख रहे हैं.

चाहे हिंदू हो या मुस्लिम दिल्ली दंगों के दौरान दोनों ही पक्षों का भयंकर नुकसान हुआ

22, 23, 24 और पच्चीस को, जैसे कपिल मिश्रा (बीजेपी नेता) के एक बयान को आधार बनाकर जाफराबाद के टेंट्स से, घरों से पत्थर, बोतल बम, तेज़ाब आदि निकाला गया; इसका पूरा ब्योरा देखने को मिलता है.

बहुत सी घटनाएं आप न्यूज़ के माध्यम से देख चुके होंगे पर बहुत सी नई बातें भी पता चलती हैं. मसलन, कर्दमपूरी में राजधानी स्कूल किसी फ़ैज़ नामक शख्स का है, जो आम-आदमी-पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन का रिश्तेदार है....

उस रोज़ मैं अपने चंद दोस्तों, जो बिजनेस पार्टनर बनने वाले थे, के साथ लक्ष्मी नगर (पूर्वी दिल्ली) के एक मॉल में बैठ कॉफी पी रहा था कि मेरे भाई का फोन आया, 'जहां भी है जल्दी निकल और घर आ जा, माहौल ठीक नहीं है.' वो 22 फरवरी का दिन था. दोपहर के 2 बजे थे शायद, मेरा घर उस एरिया से बस 700 मीटर की दूरी पर था जहां सबसे पहले पथराव हुआ था. जहां से आग भड़की थी. उसी रोज़ जब मैं घर पहुंचा हूं तो मां ने बताया कि वो सीलमपुर से कुछ सामान ले रही थीं कि ठेले वाले ने कहा, 'मोहतरमा आप निकल जाओ घर, यहां बवाल होने वाला है.' उसी दौर के ज़ख्मों को फिर याद कराती फिल्म दिल्ली रायट्स: ए टेल ऑफ बर्न एण्ड ब्लेम सारांश प्रोडक्शन से बनी है. इसके प्रोड्यूसर नवीन बंसल हैं और निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता 'कमलेश के मिश्रा' के हाथ में है.

कहानी पिछली फरवरी की 22 और 26 तारीख तक के बीच की बयां हुई है. बयां करने वाला कोई नेरेटर नहीं बल्कि वो लोग हैं जो दिल्ली दंगों के दौरान पीड़ित हुए थे. डायरेक्टर कमलेश के मिश्रा ने दिल्ली दंगों के दो महीने बाद ही फिल्म निर्माण की तैयारी शुरु कर दी थी इसलिए जिन लोगों के इंटरव्यू लिए गए हैं, उनके जख्म भी साफ दिख रहे हैं.

चाहे हिंदू हो या मुस्लिम दिल्ली दंगों के दौरान दोनों ही पक्षों का भयंकर नुकसान हुआ

22, 23, 24 और पच्चीस को, जैसे कपिल मिश्रा (बीजेपी नेता) के एक बयान को आधार बनाकर जाफराबाद के टेंट्स से, घरों से पत्थर, बोतल बम, तेज़ाब आदि निकाला गया; इसका पूरा ब्योरा देखने को मिलता है.

बहुत सी घटनाएं आप न्यूज़ के माध्यम से देख चुके होंगे पर बहुत सी नई बातें भी पता चलती हैं. मसलन, कर्दमपूरी में राजधानी स्कूल किसी फ़ैज़ नामक शख्स का है, जो आम-आदमी-पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन का रिश्तेदार है. इसने अपने स्कूल के सिर्फ मुस्लिम बच्चों को घर भेजने की तैयारी कर ली थी, इस स्कूल की छत पर और स्टोर में भी बहुत सारे पत्थर और बाकी हथियार छुपाए गए थे. इसी तरह, दंगाइयों ने इस स्कूल को छोड़, इसके कॉमपीटीशन वाले स्कूल के एक-एक कमरे में आग लगाई थी, तोड़-फोड़ की थी और सबसे गौर-तलब, लाइब्रेरी और रेकॉर्ड्स जला दिए थे.

लाइब्रेरी, कुछ याद आया? लाइब्रेरी की आग तीन दिन बाद बुझी थी. ये घटना मुझे इतिहास की उस निर्मम घटना से जोड़ने पर मजबूर करती है जहां बख्तियार खिलजी ने नालंदा में आग लगाई थी और हज़ारों साधुओं को जिंदा जलने दिया था. उस लाइब्रेरी की आग 3 महीने में जाकर बुझी थी. वो 1193 की बात थी, ये फिल्म 2020 के दंगों पर आधारित है. 827 सालों में क्या बदला है?

खैर, फिल्म ऐसे बहुत से फैक्ट्स सामने लाती है. पीड़ितों के इन्टरव्यू और खासकर दंगे में मारे गए शख्स के इन्टरव्यू आत्मा हिला देते हैं. दिलबर नेगी, जिसके हाथ पैर काटकर उसे जला दिया गया था कि मां के रोने की आवाज़ अब तक मेरे कानों में गूंज रही है.

डायरेक्शन और स्क्रीनप्ले कमलेश के मिश्रा ने किया है. अमूमन डॉक्यूमेंटरी बोर और सुस्त होती हैं पर इस दस्तावेज में कमलेश मिश्रा ने जान डाल दी है. एडिटिंग भी उन्हीं की है और इतनी बेहतरीन है कि 80 मिनट की इस फिल्म से निगाह नहीं हटती.

सिनेमेटोग्राफी में ज़्यादातर शॉट्स ऑरिजिनल घटना के वक़्त बनी वीडियोज़ से ही लिए हैं. इसमें कमाल ये है कि जो विचलित करने वाले सीन्स हैं, उदाहरण कोई जली हुई लाश है या नाले में से निकलता हाथ, तो उसे पूरी स्क्रीन पर न दिखाकर फिल्म के अंदर मोबाईल स्क्रीन में दिखाया गया है. बापी भट्टाचार्य का बैकग्राउन्ड म्यूजिक भी त्रासदी वाले सीन्स में भावुक पहलुओं को और प्रबल करने का काम करता है.

कुलमिलाकर ये एक ऐसी डॉक्यूमेंट्री है जो सबको देखनी चाहिए. दिल्ली में रहने वाले हर शख्स को तो हर हाल में देखनी चाहिए और हादसों से सबक लेना चाहिए. बस फिल्म के एंड में उम्मीद थी कि जो मुस्लिम दुकानें जलाई गई हैं, उनके घरों में जो हंगामा हुआ है वो भी तफ़सील से दिखाया जायेगा लेकिन उसका ज़िक्र भर है. एंड नोट ये मिलता है कि ‘आग दोनों तरफ से लगाई गई, घर दोनों तरफ के जले हैं बस मीडिया सिर्फ और सिर्फ मुस्लिम विक्टिम ही दिखा रहा है, सरकार से मुआवजा भी उन्हें जल्दी मिल रहा है जबकि हिन्दू पीड़ित गोली लगी होने के बावजूद, घंटों बेंच पर बिठाए जा रहे हैं. फिल्म की रेटिंग 8.5/10 है.

ये भी पढ़ें-

Suryaputra Mahavir Karna: 'बाहुबली' से भी बड़े बजट की फिल्म में क्या खास होने वाला है!

Chakra movie Review: साइबर क्राइम को एक अलग ही लेवल पर ले जाती है 'चक्र'

Drishyam 2 Film Review: परिवार की खातिर 'साधारण' से इंसान के 'असाधारण' बनने की कहानी 


इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲