• होम
  • सियासत
  • समाज
  • स्पोर्ट्स
  • सिनेमा
  • सोशल मीडिया
  • इकोनॉमी
  • ह्यूमर
  • टेक्नोलॉजी
  • वीडियो
होम
सिनेमा

Big Boss का सबसे ज्यादा फायदा किस सेलेब्रिटी को हुआ?

    • पारुल चंद्रा
    • Updated: 14 जुलाई, 2018 07:52 PM
  • 14 जुलाई, 2018 07:52 PM
offline
हिना खान, सपना चौधरी और अर्शी खान की पर्सनालिटी में जो बदलाव बिगबॉस के घर से निकलने के बाद आया, उसने इनकी जिंदगियां इस तरह बदलकर रख दीं कि खुद इन्होंने भी नहीं सोचा होगा.

बिगबॉस अपने दर्शकों को जितना इंटरटेन करता है उतना ही फायदेमंद उसमें भाग लेने वाले प्रतियोगियों के लिए भी होता है. हम अक्सर देखते हैं कि जिस भी सेलिब्रिटी का करियर डांवाडोल होने लगता है और वो जब कहीं दिखाई नहीं देते तो बिगबॉस उसे एप्रोच करते हैं. या कहें कि बिगबॉस उन्हें फिर से खड़े होने का एक मौका देते हैं.

पिछले साल बिग बॉस 11 में तीन लड़कियां ऐसी थीं जिनके चर्चे सिर्फ तभी नहीं हुए बल्कि अब भी हो रहे हैं. ये थीं सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की संस्कारी बहू अक्षरा यानी हिना खान, हरियाणा की बेहद चर्चित डांसर सपना चौधरी और सोशल मीडिया की सनसनी अर्शी खान. इन तीनों की पर्सनालिटी में जो बदलाव बिगबॉस के घर से निकलने के बाद आया, उसने इन्हें पूरी तरह से बदलकर रख दिया. जाहिर है ये बदलेंगी तभी तो इनकी जिंदगियां भी बदलेंगी. और वो इस कदर बदल रही हैं कि खुद इन्होंने भी नहीं सोचा होगा.

बिग बॉस ने इन तीनों की लाइफ बना दी

पहले बात हिना खान की-

हिना खान 8 साल एक सीरियल में संस्कारी बहू का किरदार निभाते निभाते पक गईं तो शो छोड़कर रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में हिस्सा लिया और फाइनल तक पहुंचीं. इसके बाद उनके पास करने के लिए कुछ नहीं था. लिहाजा बिगबॉस ने उन्हें घर में आने का न्योता दिया. खुद को टीवी की क्वीन समझने वाली हिना के व्यक्तित्व की सारी तहें बिगबॉस में खुलनी शुरू हो गईं. फाइनल में पहुंचने के बाद भी वो जीत तो नहीं पाईं लेकिन घर से निकलने के बाद वो काफी कुछ जीत रही हैं.

अक्सर सीरियल में बहू का किरदार करने के बाद लोग टाइप्ड हो जाते हैं. ऐसे में बिगबॉस में आकर हिना खान को अपनी संस्कारी बहू वाली इमेज धोने का एक अच्छा मौका मिल गया था.

बिगबॉस से लौटने के बाद उन्हें एक शॉर्ट फिल्म...

बिगबॉस अपने दर्शकों को जितना इंटरटेन करता है उतना ही फायदेमंद उसमें भाग लेने वाले प्रतियोगियों के लिए भी होता है. हम अक्सर देखते हैं कि जिस भी सेलिब्रिटी का करियर डांवाडोल होने लगता है और वो जब कहीं दिखाई नहीं देते तो बिगबॉस उसे एप्रोच करते हैं. या कहें कि बिगबॉस उन्हें फिर से खड़े होने का एक मौका देते हैं.

पिछले साल बिग बॉस 11 में तीन लड़कियां ऐसी थीं जिनके चर्चे सिर्फ तभी नहीं हुए बल्कि अब भी हो रहे हैं. ये थीं सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की संस्कारी बहू अक्षरा यानी हिना खान, हरियाणा की बेहद चर्चित डांसर सपना चौधरी और सोशल मीडिया की सनसनी अर्शी खान. इन तीनों की पर्सनालिटी में जो बदलाव बिगबॉस के घर से निकलने के बाद आया, उसने इन्हें पूरी तरह से बदलकर रख दिया. जाहिर है ये बदलेंगी तभी तो इनकी जिंदगियां भी बदलेंगी. और वो इस कदर बदल रही हैं कि खुद इन्होंने भी नहीं सोचा होगा.

बिग बॉस ने इन तीनों की लाइफ बना दी

पहले बात हिना खान की-

हिना खान 8 साल एक सीरियल में संस्कारी बहू का किरदार निभाते निभाते पक गईं तो शो छोड़कर रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में हिस्सा लिया और फाइनल तक पहुंचीं. इसके बाद उनके पास करने के लिए कुछ नहीं था. लिहाजा बिगबॉस ने उन्हें घर में आने का न्योता दिया. खुद को टीवी की क्वीन समझने वाली हिना के व्यक्तित्व की सारी तहें बिगबॉस में खुलनी शुरू हो गईं. फाइनल में पहुंचने के बाद भी वो जीत तो नहीं पाईं लेकिन घर से निकलने के बाद वो काफी कुछ जीत रही हैं.

अक्सर सीरियल में बहू का किरदार करने के बाद लोग टाइप्ड हो जाते हैं. ऐसे में बिगबॉस में आकर हिना खान को अपनी संस्कारी बहू वाली इमेज धोने का एक अच्छा मौका मिल गया था.

बिगबॉस से लौटने के बाद उन्हें एक शॉर्ट फिल्म 'स्मार्टफोन' भी मिल गई. जिसका फर्स्ट लुक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया.

अर्शी की अदाओं ने उन्हें भी हिना खान की तरह एक म्यूजिक एल्बम दिलवा दिया है जिसमें वो बिकनी पहनी नजर आ रही हैं.

हालांकि बिकनी को लेकर अर्शी खान ही नहीं हिना खान को काफी ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन मजाल है कि ये लड़कियां अब रुक जाएं. ट्रोलिंग का मतलब तो वैसे भी नाम कमाना ही है. बदनाम हुआ तो क्या नाम न होगा?

तो ये रहीं पिछले साल के बिगबॉस11 की वो खास लड़कियां जो अब अपने जीवन को नए सिरे से रंगने में जुटी हुई हैं. बिग बॉस से बाहर आकर इन्होंने काम नहीं ढ़ूंढा बल्कि काम इन्हें ढ़ूंढ रहा है. अभी तो शुरुआत है. कहना गलत नहीं है कि बिगबॉस लोगों के रुके हुए करियर को धक्का तो जरूर लगाता है. आगे इनकी अपनी किस्मत.

ये भी पढ़ें-

'स्टीरियोटाइप भारतीय' की इमेज दिखा रहा है फिल्म गोल्ड का हीरो!

Sacred Games ने बता दिया कि सेंसरशिप वाले देश में वेब सीरीज बेस्ट ऑप्शन हैं





इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. ये जरूरी नहीं कि आईचौक.इन या इंडिया टुडे ग्रुप उनसे सहमत हो. इस लेख से जुड़े सभी दावे या आपत्ति के लिए सिर्फ लेखक ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें

Read more!

संबंधि‍त ख़बरें

  • offline
    सत्तर के दशक की जिंदगी का दस्‍तावेज़ है बासु चटर्जी की फिल्‍में
  • offline
    Angutho Review: राजस्थानी सिनेमा को अमीरस पिलाती 'अंगुठो'
  • offline
    Akshay Kumar के अच्छे दिन आ गए, ये तीन बातें तो शुभ संकेत ही हैं!
  • offline
    आजादी का ये सप्ताह भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है!
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.

Read :

  • Facebook
  • Twitter

what is Ichowk :

  • About
  • Team
  • Contact
Copyright © 2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today.
▲