New

होम -> इकोनॉमी

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 06 जून, 2018 02:33 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

हर महीने के खर्च में से कुछ पैसे बचा लेना किसे अच्छा नहीं लगेगा. ये बचत अक्सर किराना सामान या सब्जी खरीदते समय बचे पैसे ही मानी जाती है. 1000-1500 बचा कर हम खुश हो जाते हैं, लेकिन यही पैसे निवेश कर कुछ मुनाफा कमाया जा सकता है. एक खास तरह का टर्म डिपॉजिट है जिसमें एक तय रकम पहले से ही निर्धारित समय के लिए निवेश की जाती है और अंत में यूजर को अच्छा खासा मुनाफा मिलता है.

आरडी या रिकरिंग डिपॉजिट एक अच्छा टूल है जिससे छोटी जरूरतें आसानी से पूरी की जा सकती हैं. अगर निवेश की बात करें तो इसमें 10 रुपए से भी शुरुआत हो सकती है. ये रिकरिंग डिपॉजिट उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है जिनकी एक तय आमदनी है और ज्यादा लंबे समय के लिए पैसे फंसाना नहीं चाहते हैं.

भारत में अगर अलग-अलग बैंकों की बात करें तो लोगों के पास कई ऑप्शन हैं निवेश करने के.. जैसे..

1. यस बैंक..

कम से कम कितने वक्त के लिए- 6 महीने

ज्यादा से ज्यादा कितने वक्त के लिए- 10 साल

अगर इस बैंक में आरडी की स्कीम ली जाती है तो एक इंस्टालमेंट न देने पर इंट्रेस्ट पर 1 प्रतिशत का हर्जाना लगेगा. ये सिर्फ उसी एक इंस्टॉलमेंट के लिए होगा जिसे नहीं दिया गया है.

इंट्रेस्ट रेट-

  1. 6 महीने के लिए - आम लोग 6.70%, सीनियर सिटिजन 7.20%
  2. 9 महीने के लिए - आम लोग 6.70%, सीनियर सिटिजन 7.20%
  3. 12 महीने के लिए - आम लोग 7.10%, सीनियर सिटिजन 7.60%
  4. 15 महीने के लिए - आम लोग 7.10%, सीनियर सिटिजन 7.60%
  5. 18 महीने के लिए - आम लोग 7.10%, सीनियर सिटिजन 7.60%
  6. 21 महीने के लिए - आम लोग 7.10%, सीनियर सिटिजन 7.60%
  7. 24 महीने के लिए - आम लोग 7.10%, सीनियर सिटिजन 7.60%
  8. 2 साल और उससे ऊपर - आम लोग 7.10%, सीनियर सिटिजन 7.60%

आरडी, निवेश, बैंक, एफडी, बचत

2. एचडीएफसी बैंक..

कम से कम डिपॉजिट - 1000 रुपए ज्यादा से ज्यादा डिपॉजिट - 14,99,900 रुपए प्रति माह

सबसे कम समय की आरडी- 6 महीने के लिएसबसे ज्यादा समय की आरडी- 10 साल

इंट्रेस्ट रेट-

  1. 6 महीने के लिए - आम लोग 5.75%, सीनियर सिटिजन 6.25%
  2. 9 महीने के लिए - आम लोग 6.00%, सीनियर सिटिजन 6.50%
  3. 12 महीने के लिए - आम लोग 6.85%, सीनियर सिटिजन 7.35%
  4. 15 महीने के लिए - आम लोग 7.00%, सीनियर सिटिजन 7.50%
  5. 24 महीने के लिए - आम लोग 7.00%, सीनियर सिटिजन 7.50%
  6. 27 महीने के लिए - आम लोग 7.00%, सीनियर सिटिजन 7.50%
  7. 36 महीने के लिए - आम लोग 7.00%, सीनियर सिटिजन 7.50%
  8. 39 महीने के लिए - आम लोग 7.00%, सीनियर सिटिजन 7.50%
  9. 48 महीने के लिए - आम लोग 7.00%, सीनियर सिटिजन 7.50%
  10. 60 महीने के लिए - आम लोग 7.00%, सीनियर सिटिजन 7.50%
  11. 90 महीने के लिए - आम लोग 6.00%, सीनियर सिटिजन 6.50%
  12. 120 महीने के लिए - आम लोग 6.00%, सीनियर सिटिजन 6.50%

3. एसबीआई बैंक..

कम से कम डिपॉजिट: 100 रुपए, उसके बाद 10 के आंकड़ों में कुछ भी जैसे उदाहरण के तौर पर 390 रुपए. ज्यादा से ज्यादा निवेश: कोई लिमिट नहीं.

सबसे कम वक्त की आरडी- 12 महीनेसबसे ज्यादा वक्त की आरडी- 120 महीने

अगर कोई इंस्टालमेंट मिस की गई तो हर 100 रुपए के लिए 1.50 रुपए का मासिक शुल्क देना होगा. ये 5 साल से कम की आरडी के लिए है. अगर इससे ऊपर की आरडी है तो 2 रुपए लगेंगे.

इंट्रेस्ट रेट..

  1. 1 साल से 2 साल तक की आरडी के लिए- आम लोग 6.65% और सीनियर सिटिजन 7.15%.
  2. 2 साल से तीन साल तक की आरडी के लिए - 6.65% आम लोग और सीनियर सिटिजन 7.15%
  3. 3 साल से 5 साल तक की आरडी के लिए - 6.70% आम लोग और सीनियर सिटिजन 7.20%
  4. 5 साल से 10 साल तक की आरडी के लिए 6.75% आम लोग और 7.25% सीनियर सिटिजन.

4. एक्सिस बैंक-

कम से कम डिपॉजिट- 500 रुपए, कम से कम वक्त की आरडी- 6 महीने, ज्यादा से ज्यादा वक्त- 10 साल

अगर कोई इंस्टॉलमेंट मिस होती है तो हर 1000 रुपए पर 10 रुपए की पेनल्टी देनी होगी.

इंट्रेस्ट रेट..

आरडी, निवेश, बैंक, एफडी, बचतइंट्रेस्ट रेट

5. पोस्ट ऑफिस की 5 साल की आरडी..

कम से कम डिपॉजिट: 10 रुपए प्रति माह और उसके बाद 5 के आंकड़ों में कुछ भी जैसे 25 या 30 रुपए प्रति माह.

ज्यादा से ज्यादा डिपॉजिट- कोई सीमा नहीं. सबसे ज्यादा समय- 5 साल

इंट्रेस्ट रेट हर तिमाही में 6.9% लगेगा तो 10 रुपए की आरडी मैच्योरिटी के समय 717.43 रुपए देगी. हालांकि, अकाउंट अगले 5 साल तक भी चलाया जा सकता है.

अगर कोई इंस्टॉलमेंट मिस होती है तो इसके लिए 5 पैसे की फीस प्रति 5 रुपए देनी होगी. अगर कोई आधे पैसे निकालना चाहे तो वो 1 साल बाद निकाल सकता है.

ये भी पढ़ें-

मोदी सरकार के लिए पेट्रोल-डीजल 1 पैसा सस्ता करने के मायने

आखिर मोदी-जेटली की जोड़ी ने अपना काम कर ही दिया!

#निवेश, #बैंक, #ब्याज, Investment, Bank, Policy

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय