New

होम -> संस्कृति

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 07 अक्टूबर, 2016 10:16 PM
  • Total Shares

भारत और पाकिस्तान की सरहद ने भले ही दोनों मुल्कों को दो भागों में बांट दिया, पर दोनों देशों ने बिलकुल एक सामान इतिहास और संस्कृति को साझा किया है. आज भी पाकिस्तान में हिंदुओं के पर्व उतने ही उल्लास और समर्पण से मनाए जाते हैं, जैसा की भारत में मनाए जाते हैं.

अभी भारत में नवरात्र का उत्सव पूरे शबाब पर है, भले ही उरी अटैक के कारण भारत-पाकिस्तान के बीच जबरदस्त तनाव चल रहा हो, लेकिन नवरात्रि के महीने में पाकिस्तान में मौजूद हिंदू समाज के लोग रामलीला का मंचन करते हैं.

dsc_0201_100716015941.jpg
 कराची में स्थित है श्री स्वामीनारायण का 162 साल पुराना मंदिर

यहां पाकिस्तानी हिंदू अपना माथा तो टेकते हैं, साथ ही यहां पर होने वाले सभी धार्मिक आयोजनों में हिंदु-मुस्लिम भी भागीदार होते हैं. पाकिस्तान में कराची स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर 162 साल पुराना है. यहां न सिर्फ हिंदू, बल्कि मुस्लिम समुदाय के लोग भी दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. 

ये भी पढ़ें- तो यहां उर्दू में बात करते हैं राम-रावण-हनुमान

ramlila_100716015730.jpg
यहां हर साल होता है मालीला का मंचन

यहां पर दशहरा के पहले रामलीला का मंचन किया जाता है. इतना ही नहीं, रामायण के किरदारों की अहम भूमिकाओं में मुस्लिम भी हिस्सा लेते हैं.

542fc528e3d25_100716015741.jpg
मुस्लिम भी बनते हैं रामलीला के पात्र

सन् 1747 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौरान कराची स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर को रिफ्यूजी कैंप बनाया गया था. इस मंदिर की वास्तविक मूर्ती को बंटवारे के वक्त भारत ले आया गया था, जिसे राजस्थान के खान गांव में स्थापित किया गया.

ये भी पढ़ें- एक बार इस मंदिर में आइए, इससे इश्‍क हो जाएगा

swaminarayan-mandir-_100716020237.jpg
 1747 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के वक्त इस मंदिर को रिफ्यूजी कैंप बनाया गया था

इस मंदिर में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे में अहम भूमिका निभाने वाले पाकिस्तान के मुहम्मद अली जिन्ना यहां आकर दर्शन कर चुके हैं. आजादी और बंटवारे के 42 साल बाद पहली बार अहमदाबाद स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर के साधुओं के एक समूह ने पाकिस्तान में जाकर इस मंदिर में दर्शन किए थे. इसके बाद से अहमदाबाद मंदिर से हर साल साधुओं के छोटे-छोटे समूह दर्शन के लिए आते रहे हैं.

58303_463270325745_6_100716020259.jpg
 हिंदुओं के सारे त्योहार बड़े धूम-धाम से मनाए जाते हैं

पाकिस्तान हिंदू काउंसिल के अनुसार इस मंदिर में स्वामीनारायण जयंती, राम नवमी, जन्माष्टमी, दशहरा, दीवाली जैसे त्यौहारों पर हिंदू समुदाय के लोग उत्सव मनाते हैं.

ये भी पढ़ें- मिलिए भगवान के ‘ड्रेस डिजाइनर’ 65 वर्षीय इस शख्स से!

59406_463270690745_6_100716020328.jpg
 पाकिस्तान की 19 करोड़ की आबादी में केवल 35 लाख हिंदू हैं

इस दौरान रामलीला का भव्य रूप में आयोजन किया जाता है. इतना ही नहीं बल्कि होली पर भी धूमधाम से रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. जन्माष्टमी में भजन और भक्तिमय गाने गाए जाते हैं, जबकि दीवाली पर दीप जलाए जाते हैं.

31335_10113187660556_100716020949.jpg
 श्री स्वामी नारायण मंदिर में स्थित प्रतिमा

पाकिस्तान की 19 करोड़ की आबादी में हिंदुओं की हिस्सेदारी 1.6 प्रतिशत है, हिंदू पाकिस्तान में दूसरे सबसे बड़े धार्मिक अल्पसंख्यक समूह हैं, जिनकी आबादी करीब 35 लाख है. 

लेखक

जगत सिंह जगत सिंह @jagat.singh.9210

लेखक आज तक में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय