New

होम -> सिनेमा

 |  एक अलग नज़रिया  |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 29 मार्च, 2022 02:09 PM
ज्योति गुप्ता
ज्योति गुप्ता
  @jyoti.gupta.01
  • Total Shares

अनुपमा (Anupamaa) सीरियल में नंदिनी का किरदार निभाने वाली अनघा भोसले (Anagha Bhosale) ने अभिनय की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. नंदिनी को लोग काफी पसंद करते हैं और उनके फैंस को यह खबर एक झटके की तरह लगी है. लोगों का #Sanan यानी समर और नंदनी की जोड़ी काफी पसंद है. 

अनघा ने अनुपमा शो पहले ही छोड़ दिया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस इंडस्ट्री में बहुत पॉलिटिक्स है. यह इंडस्ट्री दोगले लोगों से भरी हुई है. वहीं अब अघना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि, अब वे कभी भी अभिनय नहीं करेंगी. अघना का यह फैसला जानने के बाद लोगों ने अलग-अलग तरह के कयास लगाने शुरु कर दिए, उन्हें लगा कि कहीं एक्ट्रेस ने परेशान होकर तो यह फैसला नहीं लिया? 

anagha bhosale, anagha bhosale news, anagha bhosale news in hindi, anagha bhosale quits actingअनुपमा सीरियल में नंदिनी का किरदार निभाने वाली अनघा भोसले ने अभिनय की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है

वैसे भी बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में दिखता कुछ और है होता कुछ और है. बाहर से अच्छे और मुस्कुराने वाले चेहरे के पीछे लाख संघर्ष औऱ दर्द छिपा होता है, जिसे हम देख नहीं पाते या शायद देखना नहीं चाहते.

 

मुझे उम्मीद है कि आप सभी मेरे फैसले का सम्मान करेंगे...

अनघा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए है लिखा है कि, "हरे कृष्ण परिवार, मुझे पता है क‍ि आप सभी ने शो में बहुत स्नेह और दयालुता दिखाई है, इसके लिए बहुत धन्यवाद, मैं आपकी आभारी हूं. मैं अपने धार्मिक विश्वास और आध्यात्मिक पथ का पालन करने के लिए फिल्म और टेलीविजन जगत को छोड़ रही हूं. मैं उम्मीद करती हूं क‍ि आप सब मेरे फैसले की इज्जत करेंगे और मेरा साथ देंगे. मुझे पता है क‍ि सभी को अपने कर्म करते रहने चाह‍िए, लेकिन वहां नहीं जहां कृष्ण के प्रति आपकी चेतना और आपका आध्यात्मिक विकास, कमजोर पड़ रहा हो. मुझे लगता है क‍ि जो लोग और स्थितियां आपको भगवान या श्री कृष्ण से दूर करते हैं, आपको उनसे दूरी बना लेनी चाहिए."

धार्म‍िक कारणों से लिया यह फैसला

अघना का कहना है कि 'हम सब भगवान के बच्चे हैं, हमारे रास्ते भले ही अलग-अलग रास्ते हैं लेकिन मंज‍िल एक ही है. हम सबकी उनमें आस्था है और हम उनकी तरफ रूख जरूर करेंगे. भगवान दयालु हैं और हमेशा हमारे साथ खड़े रहते हैं. ये हमारी जिम्मेदारी है क‍ि हम मनुष्य के रूप में अपने जन्म की वजह को समझें. इंसान के तौर पर हम अकेले ही वो जीव हैं जो भगवान से जुड़ कर सकते हैं और उनके प्रेम को समझ सकते हैं. इसल‍िए यह समझने की जरूरत है क‍ि इंसान का जन्म सेवा करने और भगवान से प्रेम करने और कृष्ण चेतना बांटने के लिए हुआ है.'

'मैं जिस क्षेत्र में थी वो बहुत अलग था, मेरा काम प्रति मेरी चेतना में बाधा डाल रहा था. यह दुनिया आपको वह बना देती है जो आप नहीं हैं. आप अपने विश्वास से धीरे-धीरे दूर होते जाते हैं. यकीन कीजिए कि यह मेरा अपना खुद का फैसला था. इसलिए मैंने यह रास्ता चुना. आपकी परवाह, संदेश और फोन के लिए धन्यवाद. मुझे लगता है क‍ि अगर आपको कोई जवाब चाह‍िए तो आध्यात्म‍िक और पव‍ित्र किताबें पढ़ें, श्रीमद्भगवद्गीता पढ़ें.'

मैं आपसे जुड़ी रहूंगी

'मुझे प्यार करने वाले सभी लोगों से मैं सोशल मीडिया से जुड़ी रहूंगी. मेरी जिंदगी में जो कुछ भी चल रहा है वो मैं आपसे शेयर करूंगी. मैं ऊपर वाले से मिलने वाले हर धर्म और हर आत्मा के सफर का सम्मान करती हूं.'

जानकारी के अनुसार, अनघा भोसले अपने घर पुणे आ गई हैं. इसके पहले आमिर खान की फिल्म दंगल से अपने ज़ायरा वासिम, सना खान, अनु अग्रवाल और सोफ़िया हयात जैसी अभिनेत्रियों ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर सभी चौंका दिया था. क्या आप अनघा भोसले के फैसले के साथ हैं? या आपके मन में कुुछ सवल ऐसे हैं जो परेशान कर रहे हैं?

इस चकाचौंध भरी दुनिया के पीछे ना जाने कौन सी दुनिया है कि चेहरों से असली खुशी गायब हो जाती है. ऐसा लगता है कि हर चेहरे पर एक नकाब है... 

#धर्म, #अध्यात्म, #भगवत गीता, Anagha Bhosale, Anagha Bhosale News, Anagha Bhosale News In Hindi

लेखक

ज्योति गुप्ता ज्योति गुप्ता @jyoti.gupta.01

लेखक इंडिया टुडे डि़जिटल में पत्रकार हैं. जिन्हें महिला और सामाजिक मुद्दों पर लिखने का शौक है.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय