
अभय श्रीवास्तव
abhai.srivastava.12
लेखक आजतक में पत्रकार हैं.
इकोनॉमी | 4-मिनट में पढ़ें

तो क्या अब क्रिप्टो करंसी का टाइम आ गया है?
दक्षिण अमेरिका के छोटे से देश एल साल्वाडोर ने डिजिटल करंसी बिट कॉइन को कानूनी मान्यता देकर पहला कदम बढ़ा दिया है. एल साल्वाडोर जिसकी अपनी कोई करंसी नहीं है, जहां अमेरिकी डॉलर का चलन है, वहां का ये फैसला सीधे तौर पर भारत जैसे देशों को प्रभावित भले ना करे, लेकिन इतना तय है कि इससे कोई देश अछूता नहीं रह सकता.इकोनॉमी | 4-मिनट में पढ़ें
