
रजत सैन
rajatsain01
लेखक आजतक में पत्रकार हैं.
समाज | 11-मिनट में पढ़ें

Documentary Dahli: दिल्ली दंगों के निशान तलाशे तो सालभर बाद भी आंसू ही आंसू मिले
दिल्ली दंगों को एक साल हो गया है ऐसे में हमारे लिए ये जानना बहुत जरूरी हो जाता है कि दंगों के ठीक एक साल बाद दिल्ली के उन स्थानों की हालत कैसी हैं जो पिछले साल नफरत की आग में जल रहे थे और एक दूसरे के खून के प्यासे थे. डॉक्यूमेंट्री 'दहली' देख आप जान सकते हैं कि पीडि़तों की आंखें अब भी नम है.संस्कृति | 7-मिनट में पढ़ें