
- दिल्ली में सिख टैम्पो ड्राइवर से जुड़ी घटना पर इन 10 सवालों का जवाब कौन देगा? Read More
- सरफराज अहमद के खिलाफ बगावत पाकिस्तान का इतिहास दोहरा रही है! Read More
- दिल्ली में एक सिख की कटार चली, फिर पुलिस की लाठी और हुआ सियासी बवाल Read More
- RV 400 भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Micromax फोन वाली सफलता दोहरा सकती है! Read More
- इंग्लैंड का अफगानिस्तान पर हमला और बम बरसे राशिद खान पर Read More
- बिहार में बच्चों की मौत पर नीतीश कुमार को योगी आदित्यनाथ से सीखने की जरूरत है Read More
- सिलेक्टर मौलाना, कप्तान हाफिज-ए-कुरान, पाकिस्तान टीम का तो अल्लाह ही मालिक Read More
- उबासी लेता कप्तान और हुक्का पीते खिलाड़ी, पाकिस्तान को मैच तो हारना ही था ! Read More
- ये बातें इशारा कर रही हैं कि अफगानिस्तान की टीम में सब ठीक नहीं है ! Read More
- वर्ल्डकप को लेकर केविन पीटरसन ने कई लोगों की नाराजगी को आवाज दे दी है Read More
- 'एक देश-एक चुनाव' में नफा कम नुकसान ज्यादा है Read More
- चेन्नई में बस की छत से गिरे छात्रों को प्रभु देवा का नमस्कार! Read More
- संजीव भट्ट की उम्र कैद में भी देखने वालों को मोदी ही दिख रहे हैं Read More
- पाकिस्तान क्या किसी भी टीम के लिए भारत को हरा पाना मुश्किल है Read More
- मोदी को शपथ लेते राहुल गांधी ने देखा, लेकिन बहुत-कुछ मिस भी किया Read More
- Salman Khan की फिटनेस उनके लिए जरूरी भी, मजबूरी भी Read More
- BJP की तरह कांग्रेस की भी नजर केरल के बाद बंगाल पर ही है Read More
- राहुल गांधी की लगातार फोन देखने की 'बीमारी' लाइलाज नहीं है Read More
- India vs Pakistan: इमरान खान ने टीम को 3 टिप्स दिए, खिलाड़ियों ने एक भी नहीं माने ! Read More
- KIA Seltos ह्युंडई क्रेटा की कमी को पूरा करती है Read More
Tata electric car AVINYA: इस इलेक्ट्रिक कार का कांसेप्ट सपनों जैसा लगता है
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी नेक्स्ट जेनरेशन इलेक्ट्रिक कार Avinya का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. Gen3 आर्किटेक्चर पर बेस अविन्या में न्यू एज टेक्नाॉलिजी से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तक के इनोवेशन को महसूस किया जा सकता है. आसान शब्दों में कहा जाए, तो टाटा की इलेक्ट्रिक कार देख मन यही बोलेगा- 'AVINYA स्वर्ग से उतर आई.'
-
Total Shares
इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) का नाम लेते ही सबसे पहले दिमाग में एलन मस्क की कंपनी Tesla का ही नाम आता है. अपने शानदार फीचर्स, डिजाइन और ऑटोपायलट मोड जैसी कई चीजों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले टेस्ला के इलेक्ट्रिक व्हीकल दुनियाभर में मशहूर हैं. लेकिन, अब इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में टेस्ला की ये बादशाहत को भारत की टाटा मोटर्स (Tata Motors) से कड़ी टक्कर मिलने वाली है. आसान शब्दों में कहा जाए, तो दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क को ट्विटर खरीदने के बाद भले ही सोशल मीडिया पर खूब हाइप मिल रही हो. लेकिन, दुनिया के सबसे बड़े बाजार यानी भारत में उनकी इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बनाने वाली कंपनी टेस्ला के लिए टाटा मोटर्स ने चुनौती खड़ी कर दी है. और, इस चुनौती को टाटा मोटर्स ने नाम दिया है अविन्या (Avinya).
टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्स्ट जेनरेशन इलेक्ट्रिक कार Avinya का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है.
टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्स्ट जेनरेशन इलेक्ट्रिक कार Avinya का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. टाटा मोटर्स की टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (TPEM) डिवीजन की इस इलेक्ट्रिक कार अविन्या का कॉन्सेप्ट Gen3 आर्किटेक्चर पर बेस है. वैसे, अविन्या कॉन्सेप्ट को संस्कृत भाषा के शब्द अविन्या का नाम दिया गया है. जिसका मतलब होता है इनोवेशन. अविन्या के फर्स्ट लुक को देखने के बाद कोई भी कह देगा कि ये अपने नाम की तरह ही इनोवेशन के मामले में सबसे आगे है. टाटा मोटर्स का अविन्या कॉन्सेप्ट केवल नाम ही नहीं, बल्कि हर मामले में अव्वल नजर आता है. अविन्या में न्यू एज टेक्नाॉलिजी से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तक के इनोवेशन को महसूस किया जा सकता है. आसान शब्दों में कहा जाए, तो टाटा की इलेक्ट्रिक कार देख मन यही बोलेगा- 'AVINYA स्वर्ग से उतर आई.'
SCI-FI फिल्मों की कारों जैसा 'लुक'
टाटा मोटर्स पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी डिवीजन की इलेक्ट्रिक कार अविन्या का लुक देखकर सबको हॉलीवुड की साइंस फिक्शन फिल्मों में दिखाई पड़ने वाली कारों की याद आ जाएगी. अविन्या का लुक इस कदर फ्यूचरिस्टिक है कि एक बार नजर पड़ने के बाद उसे दूसरी ओर करना मुश्किल हो जाएगा. अविन्या अपने लुक के मामले में केवल SCI-FI फिल्मों की कारों को ही टक्कर नहीं देती है. बल्कि, इसका लुक प्रीमियम हैचबैक, MPV और SUV का एक बेहतरीन क्रॉसओवर है. आसान शब्दों में कहा जाए, तो एक ही कार में तीन अलग-अलग सेगमेंट की कारों का मिक्स लुक इसे अव्वल बनाता है.
#AVINYA concept EV is here #ANewParadigm of Innovation Stay connected, visit our website: https://t.co/8M8tBi6KDb#EvolveToElectric pic.twitter.com/xZBEI5rUc2
— Tata Passenger Electric Mobility Limited (@Tatamotorsev) April 29, 2022
फ्रंट ग्रिल को एसयूवी सेगमेंट की कारों की तरह ही बोल्ड रखा गया है. बैकसाइड को MPV सेगमेंट की कारों की तरह थोड़ा सा Sloopy लुक दिया गया है. इलेक्ट्रिक कार अविन्या के कर्व इसकी खूबसूरती को बढ़ाते हुए दिखाई पड़ते हैं. Avinya की विंड स्क्रीन को Skydome View देने के लिए तैयार किया गया है. अविन्या के 'बटरफ्लाई' दरवाजे बाहर की ओर ऐसे खुलते हैं. जैसे कोई खुली बांहों के साथ गले मिलने को बुला रहा हो. एलॉय व्हील्स का फ्लावर डिजाइन भी आई कैची है.
Pure Electric Vehicle का कॉन्सेप्ट है इनोवेशन
टाटा मोटर्स के Pure Electric Vehicle कॉन्सेप्ट में अविन्या अपने नाम के मतलब यानी इनोवेशन को पूरी तरह से जस्टिफाई करती नजर आती है. टेस्ला को टक्कर देता हुआ अविन्या का इंटीरियर लुक भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की दिशा में क्रांति की ओर इशारा करता है. अविन्या के स्टीयरिंग व्हील पर दिया गया टच पैनल कार के पूरे फीचर्स पर कंट्रोल देगा. वॉयस एक्टिवेटेड सिस्टम के जरिये पीछे की सीट पर बैठे लोग भी आसानी से कार के सामान्य फीचर्स को अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते है. कार के इंटीरियर को अन्य कारों की तरह ही बिना किसी भड़कीले रंग का इस्तेमाल किए हुए आंखों को सुकून देने वाला रखा गया है. कार के डैशबोर्ड को एक साउंड बार की तरह इस्तेमाल किया गया है. फ्रंट की दोनों सीट 360 डिग्री पर घूमती हैं, जो इसे हैपनिंग व्हीकल की कैटेगरी में पहुंचाती है. पूरी तरह से Gen3 आर्किटेक्चर पर बेस अविन्या 30 मिनट की चार्जिंग में 500 किमी की रेंज देगी.
It's a New Vision. A New Paradigm of Innovation is here. Introducing #AVINYA concept EV #ANewParadigm #EvolveToElectricStay connected by visiting our website: https://t.co/8M8tBi6KDb pic.twitter.com/C1HvHNLndi
— Tata Passenger Electric Mobility Limited (@Tatamotorsev) April 29, 2022
2025 में सड़कों पर दिखेगा नेक्स्ट जेन व्हीकल
भविष्य में आने वाली अधिकांश चीजें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी मशीन लर्निंग पर ही आधारित होंगी. और, अविन्या भी अपने सॉफ्टवेयर के सहारे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को बढ़ावा देनी वाली इलेक्ट्रिक कार कही जा सकती है. संभव है कि टेस्ला की तरह ही अविन्या भी भविष्य में ऑटोपायलट मोड जैसे फीचर्स को इंट्रोड्यूस करे. लेकिन, अभी उसमें काफी समय है. वैसे, अविन्या को लेकर कहा जा रहा है कि यह 2025 में भारत की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. इलेक्ट्रिक वाहनों के भविष्य को देखते हुए कहा जा सकता है कि टाटा मोटर्स ने अविन्या के सहारे अभी से भारतीय बाजार में बज क्रिएट कर दिया है. वैसे भी भारत में फिलहाल टेस्ला के इलेक्ट्रिक वाहनों की एंट्री आसान नहीं है. क्योंकि, भारत सरकार ने टेस्ला को आयात शुल्क में छूट देने के लिए देश में ही निर्माण और उत्पादन की शर्त रखी है.
टाटा की कार में TATA और INDIA की छाप
टाटा मोटर्स की ओर अविन्या की जारी की गई तस्वीरों में TATA और INDIA की छाप अलग से नजर आती है. इलेक्ट्रिक कार अविन्या के नाम में IN को टाटा मोटर्स के एमडी शैलेश चंद्र ने भारत की पहचान बताया है. वहीं, टाटा की इस नई इलेक्ट्रिक कार में टाटा के नए लोगो (LOGO) को भी खूबसूरत तरीके से जोड़ा गया है. जो कार के हेडलैंप से जुड़ता हुआ है. वहीं, बैकसाइड में भी इसी कॉन्सेप्ट पर लोगो को डिजाइन किया गया है, जो टेल लैंप की तरह काम करेगा.