New

होम -> टेक्नोलॉजी

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 15 जनवरी, 2016 04:06 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

अगले दस या पंद्रह वर्षों में मानव मंगल पर कदम रखेगा या नहीं, इसे लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. लेकिन अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने एक एनिमेटेड वीडियो के जरिए यह बताने की कोशिश की है कि वैज्ञानिक लाल ग्रह पर उतरने से पहले कैसी योजना तैयार कर रहे हैं. इस वीडियो में मानव के उतरने और उसके 100 किलोमीटर के दायरे में कैसे अनुसंधान केंद्र से लेकर बिजली के लिए पावर स्टेशन, फल और सब्जी उगाने की व्यवस्था आदि की जाएगी, इसका पूरा ब्योरा नासा ने इस वीडियो के जरिए पेश किया है. अंतरिक्ष की दुनिया में रोज हो रहे नए खोज और प्रयोगों में दिलचस्पी लेने वालों के लिए यह वीडियो वाकई दिलचस्प और हैरान करने वाला है. इस वीडियो को अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है.

आप भी देखिए..

वैसे मौजूदा परिस्थितियों को देखें तो अनुमान के अनुसार मंगल ग्रह पर जाने और वापस आने में ही तीन साल लग जाएंगे. लेकिन कोशिशें जारी हैं. नासा और दुनिया भर कई अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि 2030 तक लाल ग्रह पर कदम रखने का मानव का सपना पूरा हो जाएगा.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय