New

होम -> टेक्नोलॉजी

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 01 मार्च, 2017 10:34 PM
मोहित चतुर्वेदी
मोहित चतुर्वेदी
  @mohitchaturvedi123
  • Total Shares

जियो के नए प्लान को लॉन्च करते वक्त शायद मुकेश अंबानी को पता नहीं होगा कि बाकी टेलीकॉम कंपनियां भी कड़ी टक्कर देने के लिए तैयारी कर रही होंगी. 303 रुपए में अनलिमिटिड प्लान का एलान करने के बाद इनके कॉम्पिटीटर्स ने भी कह डाला था कि वो भी कम रेट में कई लुभावने ऑफर लाएंगे. जिसके बाद डरे और सहमे जियो ने 303रुपए वाले ऑफर्स के साथ कई नए प्लान्स का भी एलान कर दिया.

किसी के रेट कम हैं तो किसी में डाटा ज्यादा. बता दें, जियो के नए ऑफर आने के बाद एयरटेल और BSNL ने भी नए प्लान लॉन्च किए हैं जो जियो को टक्कर देते हैं. आइए बताते हैं जियो के प्लान का तोड़ निकालने के लिए बाकी कंपनियों का क्या स्ट्रेटिजी अपनाई है...

1_030117073421.jpg

एयरटेल ने निकाला जियो प्राइम का तोड़

जियो प्राइम का तोड़ निकालने के लिए एयरटेल ने भी कमर कस ली है. 303रुपए वाले प्लान में वो सबकुछ मिलेगा जो फिलहाल लोग यूज कर रहे हैं. इसका तोड़ निकालने के लिए एयरटेल नया प्लान लाया है. 145 रुपये वाले पैक में एयरटेल टू एयरटेल अनलिमिटेड वॉयस कॉस मिलेगी वहीं 349 रुपये वाले पैक से किसी भी नेटवर्क पर अनिलिमिटेड बात की जा सकती है.

एयरटेल के लैटेस्ट प्लान के साथ कंपनी अपने पुराने ग्राहक जो लगभग इतना ही डेटा उपयोग करते हैं उन्हें 70-80% का डिस्काउंट भी देगी. मसलन, एक महीने पहले तक 16GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल वाले प्लान कि कीमत 1199 रुपये थी. 303रुपए वाले प्लान के साथ जियो 4 छोटी वैलिडिटी वाले प्लान भी लॉन्च किए हैं जिनके रेट काफी कम हैं...

2_030117073427.jpg

जियो ने लॉन्च किए छोटी वैलिडिटी वाले प्लान

19 रुपए का प्लान: यह एक दिन के लिए वैलिड होगा. इसमें जियो प्राइम यूजर्स को 200 एमबी और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 100 एमबी डाटा मिलेगा. वॉइस कॉल और एसएमएस अनलिमिटेड होंगे.

49 रुपए का प्लान: यह 3 दिन के लिए वैलिड होगा. इसमें जियो प्राइम यूजर्स को 600 एमबी और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 300 एमबी डाटा मिलेगा. वॉइस कॉल और एसएमएस अनलिमिटेड होंगे.

96 रुपए का प्लान: यह 7 दिन के लिए वैलिड होगा. इसमें जियो प्राइम यूजर्स को 7 जीबी और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 0.6 जीबी डाटा मिलेगा. हालांकि प्राइम मेंबर्स एक दिन में 1 जीबी से अधिक डाटा इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. वॉइस कॉल और एसएमएस अनलिमिटेड होंगे.

149 रुपए का प्लान: यह 28 दिन के लिए वैलिड होगा. इसमें जियो प्राइम यूजर्स को 2 जीबी और नॉन-प्राइम मेंबर्स को 1 जीबी डाटा मिलेगा. वॉइस कॉल अनलिमिटेड होंगे जबकि एसएमएस 100 ही हो सकेंगे.

3_030117073434.jpg

BSNL का अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग वाला नया प्लान

इस प्लान के लिए 799 रुपए देने होंगे हालांकि शुरुआती चार महीनों के लिए प्रोमोशनल ऑफर के तहत इसे 599 रुपए में दिया जाएगा. इसके तहत ग्राहक अब देश के सभी टेलीकॉम सर्कल में अनलिमिटेड फ्री (FREE) कॉलिंग और 6GB इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे. यह प्लान देश के 22 सर्कल में लॉन्च किया गया है. भारती एयरटेल ने जैसे ही एलान किया कि वो रोमिंग चार्जेज खत्म करने जा रहे हैं उसके अगले ही दिन बीएसएनएल ने ये प्लान लॉन्च किया.

4_030117073442.jpg

वोडाफोन का 8 रुपए में 4जी इंटरनेट

जियो का तोड़ निकालने के लिए वोडाफोन ने 8 रुपए में 4जी इंटरनेट दे रहा है. जियो जहां 19 रुपए में 100एमबी डाटा दे रहा है वहीं वोडाफोन 8 रुपए में 30एमबी इंटरनेट दे रहा है. रिलायंस जियो की 4g सर्विस के लॉन्च के बाद से यह अब तक का सबसे सस्ता वोडाफोन प्लान है.

बाकी टेलीकॉम कंपनियों ने जैसे जियो के मुकाबले ये प्लान निकाले हैं. इससे एक बात तो साफ है. इसके बाद जियो कोई न कोई कदम उठा सकता है जिसका सबको इंतजार होगा, क्योंकि जियो ने जो लोगों को फ्री की आदत डाली है और उसे इससे पार पाने के लिए कम में ज्यादा देने का प्लान ही सही रहेगा, नहीं तो बाकी कंपनियां बाजी मार सकती हैं.

ये भी पढ़ें- 

जियो ने जमीन पर ला दिया इंटरनेट का बाजार !

अंबानी ने जियो की तारीफ में गलत बात कह दी !

जियो का नया ऑफर 5 सवालों के साथ आया है

लेखक

मोहित चतुर्वेदी मोहित चतुर्वेदी @mohitchaturvedi123

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय