New

होम -> टेक्नोलॉजी

 |  6-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 10 मई, 2019 07:42 PM
श्रुति दीक्षित
श्रुति दीक्षित
  @shruti.dixit.31
  • Total Shares

ऑटोमोबाइल कंपनी Bajaj ने अपनी नई मोटरसाइकल Avenger Street 160 ABS भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दी है. बजाज की ये नई क्रूजर मोटरसाइकल बजाज अवेंजर स्ट्रीट 180 की जगह लेगी. डिजाइन और लुक्स में ये काफी हद तक उसी मोटरसाइकल की तरह लगती है जिसकी जगह लेने के लिए इसे मार्केट में उतारा गया है. अवेंजर स्ट्रीट 160 की कीमत 82,253 रुपए है. इसके दो रंग उपलब्ध हैं एक ब्लैक और एक रेड.

इस नई क्रूजर मोटरसाइकल में 160.4 CC का इंजन दिया गया है. ये सिंगल-सिलिंडर इंजन है. ये इंजन 14.7 bhp का पावर और 13.5 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. पावर आउटपुट Avenger 150 से ज्यादा है. इस मोटर के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. यानी ये मोटरसाइकल बेहतरीन पिकअप देगी.

सस्पेंशन के लिए इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक्स दिए गए हैं. ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में सिंगल चैनल ABS के साथ 220 mm सिंगल डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक सेटअप दिया गया है. इसमें ABS (anti-lock braking system) दिया गया है और इसके लॉन्च होने का सबसे बड़ा कारण ही यही था कि अवेंजर 180 में ABS नहीं था. नए नियमों के हिसाब से 125 CC से ज्यादा की किसी भी बाइक में ABS होना जरूरी है. यही कारण है कि नई बाइक को पिछली वाली के डिजाइन की तरह ही लुक दिया गया है और पावर थोड़ी बढ़ा दी गई है.

बजाज अवेंजर 160 में ABS सिस्टम दिया गया है.बजाज अवेंजर 160 में ABS सिस्टम दिया गया है.

फ्रंट साइड में 17 इंच का टायर है और बैक साइड में 15 इंच का. परफेक्ट क्रूजर डिजाइन और 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी है. स्टाइलिंग की बात करें तो LED डेटाइम रनिंग लाइट, नए ग्राफिक्स, अलॉय व्हील, स्ट्रीट कंट्रोल हैंडलबार आदि इसे बेहतरीन बाइक बनाता है. इस बाइक के जरिए बजाज युवा ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रही है. 2005 में अवेंजर लॉन्च होने के बाद से ही बजाज की ये बाइक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली क्रूजर बाइक में से एक बन गई है. क्योंकि क्रूजर बाइक अपने स्टाइलिश अमेरिकन मशीन लुक और आरामदायक ड्राइविंग के साथ-साथ स्पोर्टी फीचर्स के लिए भी मश्हूर हैं इसलिए बजाज ने अपनी अवेंजर लॉन्च करते समय भारतीय मार्केट की जरूरतों के साथ-साथ स्टाइलिंग का भी पूरा ध्यान रखा है.

क्या Avenger 180 का मुकाबला कर पाएगी Avenger 160?

सबसे अहम बात ये है कि जिस बाइक के एवज में इसे लॉन्च किया गया है उसका मुकाबला ये कर भी पाएगी? वैसे तो बजाज अवेंजर स्ट्रीट 150 और अवेंजर 180 दोनों को लेकर ये बात चल रही है कि Avenger Street 160 ABS इन्हें मार्केट से गायब कर देगी, लेकिन अगर असली टक्कर को देखें तो इसे बजाज अवेंजर 180 की जगह लेने के लिए ही लॉन्च किया गया है. बजाज इसे ज्यादा बड़े कस्टमर ग्रुप के लिए लॉन्च करना चाहती थी. बजाज 180 क्योंकि स्पेसिफिकेशन के मामले में अवेंजर 220 से काफी मिलती जुलती है और ऐसे में कम कैपेसिटी वाली क्रूजर लॉन्च करके बजाज दो मार्केट सेग्मेंट को कवर कर सकती है.

अगर खास तौर पर 160 और 180 की तुलना की जाए तो हम कुछ समानताएं और कुछ बदलाव पाएंगे-

* डिजाइन के मामले में कम से कम एक नजर देखने में तो बजाज अवेंजर 160 और अवेंजर 180 के बीच कोई अंतर समझ नहीं आता है. हेडलाइट, इंजन, मैट ब्लैक फिनिश, पहियों का साइज, सबकुछ अवेंजर 180 की तरह ही है.

बजाज अवेंजर 160 और 180 में डिजाइन को लेकर कोई खास बदलाव नहीं है.बजाज अवेंजर 160 और 180 में डिजाइन को लेकर कोई खास बदलाव नहीं है.

* पावर के मामले में दोनों बाइक में बहुत अंतर है. पुरानी 180 अवेंजर में 180CC का ट्विन स्पार्क इंजन था, इसमें 2 वॉल्व थे, DTS-i एयरकूल्ड इंजन था जिसमें 15.28 bhp पावर 13.7 Nm टॉर्क रेट पर मिलती थी. नई अवेंजर 160 CC इंजन के साथ 14.74 bhp पावर 13.5 Nm टॉर्क रेट पर देती है. यकीनन पावर की तुलना में अवेंजर 160 फीकी है, लेकिन फिर इसमें ABS सिस्टम भी है. दोनों बाइक का वजन भी एक जैसा ही है इसलिए नई वाली हलकी भी नहीं कही जा सकती.

* दोनों के सस्पेंशन सिस्टम (पथरीले और ऊबड़-खाबड़ रास्तों के लिए) भी एक जैसा ही है. पावर को छोड़कर पुरानी अवेंजर 180 और नई अवेंजर 160 में ज्यादा अंतर नहीं है. नई अवेंजर में 260 mm का डिस्क ब्रेक (सामने) और 130 mm का ड्रम ब्रेक (पीछे) है.

* सुरक्षा के मामले में आंख बंद कर के अवेंजर 160 को बेहतर कहा जा सकता है क्योंकि यकीनन इसमें ABS सिस्टम है जो इसके पहले वाली अवेंजर 180 में नहीं था.

बजाज अवेंजर बजाज की सबसे अच्छी बिकने वाली मोटरसाइकल है. दिसंबर 2018 में तो बजाज अवेंजर का मार्केट 76% ज्यादा बिक्री के साथ बहुत बढ़ गया था और इसीलिए शायद कंपनी कोई भी ऐसा रिस्क नहीं लेना चाहती थी जिससे पुराने ग्राहक और नए ग्राहक दोनों को कुछ नुकसान हो, शायद इसीलिए Avenger 180 के डिजाइन के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की गई है.

वैसे तो अवेंजर बाइक बहुतों की पसंद हो सकती है, लेकिन अगर इसकी तुलना की जाए तो भारतीय मार्केट में इसके जैसी ही कई बाइक्स उपलब्ध हैं जो बजाज अवेंजर स्ट्रीट 160 ABS को कड़ी टक्कर दे सकती हैं-

1. Avenger Cruiser 220

बजाज की अवेंजर क्रूजर 220 अभी भी भारत की सबसे लोकप्रिय बाइक्स में से एक बनी हुई है. क्लासिक अवेंजर वाला लुक और फील देने वाली इस बाइक की कीमत लगभग 96000 रुपए (कई जगह 1 लाख 10 हज़ार तक) है और सिर्फ 10 हज़ार ज्यादा की रेंज में आने वाली बजाज की ये गाड़ी ही अपने आप में स्ट्रीट 160 को काफी टक्कर दे सकती है.

2. Suzuki Intruder 155 cruiser

सुजुकी की क्रूजर बाइक भी अवेंजर स्ट्रीट 160 के लिए कड़ी प्रतिद्वंद्वी साबित हो सकती है. 1 लाख से 1.07 लाख की कीमत वाली इस बाइक में स्टाइल तो है ही साथ ही इसका स्पोर्टी लुक इसे आकर्षक बनाता है. इसमें भी 5 स्पीड गियरबॉक्स, 14 bhp पावर और 14 Nm का टॉर्क रेट है.

3. Royal Enfield Thunderbird 350

पावर की बात करें तो रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड अभी भी भारतीय मार्केट में कई लोगों की पसंद बनी हुई है. 350 CC पावर इंजन और क्लासिक लुक वाली थंडरबर्ड की कीमत 1.5 लाख तक हो सकती है.

4. UM Motorcycles Renegade Commando

1.84 लाख रुपए से इस बाइक की कीमत शुरू होती है और इसे आराम से एक टफ बाइक कहा जा सकता है. 279.5 cc इंजन के साथ 6 स्पीड गियर देती है और लुक के हिसाब से इसे मिलिट्री स्टाइल बाइक कहा जा सकता है.

5. Bajaj Pulsar 150

भले ही ये क्रूजर बाइक न हो, लेकिन फिर भी इसकी बिक्री भारतीय मार्केट में बहुत है और बजाज की ये गाड़ी लोगों की पसंद बनी हुई है. इसकी कीमत 71,994 रुपए से शुरू है.

ये भी पढ़ें-

इलेक्ट्रिक कार से एक भारतीय ने 5 साल में बचा लिए हैं 5 लाख!

FACT CHECK: क्या वाकई मारुति की डीजल इंजन कारें 2020 से नहीं मिलेंगी?

#बजाज अवेंजर, #मोटरसाइकल, #बाइक, Bajaj Avenger Street 160 ABS, Bajaj Avenger, Cruiser

लेखक

श्रुति दीक्षित श्रुति दीक्षित @shruti.dixit.31

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय