New

होम -> स्पोर्ट्स

 |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 21 मई, 2016 05:24 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

काफी समय तक क्रिकेट मैदान और चर्चा से दूर रहने के बाद क्रिस गेल ने धमाकेदार वापसी की है. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बुधवार को महज 32 गेदों पर 73 रन की पारी खेलकर आईपीएल में धमाकेदार वापसी करने वाले गेल फिर से चर्चा में हैं, न सिर्फ अपनी बैटिंग के लिए बल्कि अपने एक और विवादित इंटरव्यू की वजह से. जी हां, जनवरी में बिग बैश लीग में एक महिला पत्रकार के साथ फ्लर्ट करने के लिए आलोचना के घेरे में आ चुके गेल एक बार फिर से एक और इंटरव्यू के लिए विवादों में हैं.

गेल ने ये इंटरव्यू ब्रिटिश अखबार द टाइम की महिला पत्रकार चारलोट एडवर्ड्स को बेंगलुरु में दिया है. गेल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं और अभी भारत में हैं. गेल ने इस इंटरव्यू में महिला पत्रकार से जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया है उससे बवाल मच गया है. एडवर्ड्स ने इस इंटरव्यू के दौरान उनके लिए गेल द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा के बारे में बताया है. गेल की टिप्पणियों के बारे में जानकार आप जरूर कहेंगे कि इस बार सच में गेल ने सीमाएं लांघ ली हैं. गेल ने इस इंटरव्यू में सेक्स, महिला और समानता के बारे में बात की है. आइए जानें गेल ने इस इंटरव्यू में क्या कहा

'डोंट ब्लश बेबी' से बहुत आगे बढ़ गए गेल!

जनवरी में महिला पत्रकार मेल मेक्लाघिन को डेट पर चलने के लिए पूछने के बाद डोंट ब्लश बेबी! (शर्माओ मत बेबी!) कहकर दुनिया भर में आलोचना झेलने वाले गेल इस बार कई कदम आगे बढ़ गए. महिला पत्रकार चारलोट एडवर्ड्स ने बताया है कि इंटरव्यू के दौरान एक बार गेल ने उनसे कहा, 'उनके पास बहुत, बहुत बड़ा बैट है, दुनिया में सबसे बड़ा' 'तुम्हें लगता है कि तुम उसे उठा सकती है? तुम्हें दो हाथों की जरूरत होगी.'

एडवर्ड्स ने लिखा है कि, 'उन्होंने (गेल) पूछा कि मैं कितने काले पुरुषों के साथ सो चुकी हूं.' और 'क्या मैंने कभी थ्रीसम (एक साथ तीन लोगों के साथ सेक्स) किया है.' 'मेरा दावा है कि तुमने किया है, बताओ मुझे'

इसके बाद गेल ने महिला समानता की बात पर कहा कि, 'महिलाओं को समानता मिलनी चाहिए और उनके पास समानता है. उनके पास समानता से ज्यादा है. महिलाएं जो चाहें वे कर सकती हैं. जमैका की महिलाएं बहुत मुखर होती हैं. वे आपको बता देंगी कि ये कौन सा समय है.' गेल ने कहा, 'महिलाओं को अपने पतियों को खुश करना चाहिए. जब वह घर आए तो खाना टेबल पर हो. आप अपने पति से पूछिए कि उसे क्या पसंद है और फिर आप उसे बनाइए.'

होमोसेक्शुअल्टी पर पूछे गए सवाल पर गेल ने कहा, 'जिस संस्कृति में मैं बड़ा हुआ हूं, वहां समलैंगिकता को नकारात्मक माना जाता है. लोग जो चाहें कर सकते हैं. आप लोगों को ये नहीं बता सकते हैं कि जिंदगी कैसे जीनी है. ये आजाद दुनिया है.'

chris-gayle-650_052116045145.jpg
इस साल जनवरी में चैनल टेन की महिला पत्रकार मेल मैक्लाघिन से फ्लर्ट करने पर क्रिस गेल के खिलाफ 10 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगा था

क्यों खेल नहीं हैं गेल की ये बातें?

गेल ने जनवरी में जब बिग बैश लीग के दौरान एक महिला पत्रकार से मजाक में डेट पर चलने के बारे में पूछते हुए डोंट ब्लश बेबी कहा था तो कई लोगों ने यह कहकर उनका साथ भी दिया था कि गेल ने ये बातें मजाक में कही थी. लेकिन अब टाइम की महिला पत्रकार एडवर्ड्स को दिए इंटरव्यू में गेल ने जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया है उसे निश्चित तौर पर मजाक नहीं कहा जा सकता है. न सिर्फ पत्रकार बल्कि किसी भी महिला से ऐसे बेतुके सवाल पूछने को जायज नहीं ठहराया जा सकता और इस घटना की जितनी आलोचना की जाए उतना ही कम हो.

ये भी पढ़ें: मस्तीजादे गेल की बातें भी खेल ही हैं!

ये मामला तब और भी गंभीर बन जाता है जब ये गेल जैसा सिलेब्रिटी करे जिसके दुनिया भर में लाखों फैंस हैं जो उन्हें फॉलो करते हैं. ये फैंस अपने आदर्श से अच्छी-बुरी हर आदतें सीखने को बेताब होते हैं. ऐसे में सोचिए इन फैंस को गेल की इन हरकतों से क्या सीख मिलेगी. एक महिला को सम्मान देने के बारे में क्या संदेश जाएगा और आने वाली पीढ़ी इस मामले में गेल से क्या सीखेगी. इसलिए कम से कम चर्चित शख्सियतों को कोई भी बात बोलने से पहले दस बार जरूर सोचना चाहिए क्योंकि उनकी बातें सिर्फ उनके लिए नहीं होती बल्कि लाखों और लोगों तक भी पहुंचती हैं.

गेल बढ़िया क्रिकेटर हैं, धमाकेदार बैटिंग से लाखों लोगों का मनोरंजन करते हैं, क्रिकेट को उन्होंने और लोकप्रिय बनाने में योगदान दिया है लेकिन गेल के ऐसे आचरण ने निश्चित तौर पर उनके चाहने वालों को भी निराश ही किया है.

क्रिस गेल, महिला पत्रकार, चार्लोट एडवर्ड्स, आईपीएल, मेल मैक्लाघेन,फ्लर्ट

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय