New

होम -> स्पोर्ट्स

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 27 जून, 2015 05:25 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

अगर आप फुटबॉल प्रेमी हैं तो यह खास आपके लिए है. अगर विज्ञान प्रेमी हैं तो भी यह आपके लिए है. अगर कला प्रेमी हैं, तब तो फ्री किक की ऐसी कला को आप बार-बार देखना चाहेंगे.

कार्लोस के इस गोल में सब कुछ है - दूरी, स्पीड, नियंत्रण, फिजिक्स और खुशी तो है ही. कुछ लोग इस गोल को महज एक इत्तेफाक मानते हैं लेकिन शोधकर्ता डॉ. क्रिस्टोफर क्लैनेट इसे फिजिक्स के नियमों पर कसा हुआ पाते हैं.

goal-650_062715051416.jpg
गेंद की ट्रैजेक्ट्री को समझाती यह इमेज (साभार: BBC)

फुटबॉल प्रेमियों में इस बात पर असहमति हो सकती है कि अब तक का बेस्ट गोल कौन सा है? किसी को माराडोना तो किसी को जिदाने का गोल बेस्ट लग सकता है. लेकिन बात जब फ्री किक गोल की आएगी तो शायद ही कोई इस पर आपत्ति जताएगा कि ब्राजील के रॉबर्टो कार्लोस द्वारा फ्रांस के खिलाफ 114 फूट की दूरी से मारा गया गोल बेस्ट है.

#बेस्ट गोेल, #गोल, #फुटबॉल, बेस्ट गोेल, गोल, फुटबॉल

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय