New

होम -> समाज

 |  एक अलग नज़रिया  |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 25 फरवरी, 2023 04:20 PM
ज्योति गुप्ता
ज्योति गुप्ता
  @jyoti.gupta.01
  • Total Shares

जीनत अमान (Zeenat Aman)  ने जब से इंस्टाग्राम (Instagram) पर डेब्यू किया है, उनके चर्चे हो रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया है. वे अपने इंस्टाग्राम पर एकदम रियल हैं. उनकी पहली तस्वीर ही बिना किसी फिल्टर के आई, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. वे अपनी रियल तस्वीरें शेयर कर रही हैं और अपनी जिंदगी और फिल्मी करियर से जुड़े किस्से-कहानियां बता रही हैं वो भी जो एकदम सच हैं, बिना किसी लागलपेट के....

70-80 दशक की इस अदाकारा ने सिखाया है कि आज की दुनिया में भी फेक रहना मजबूरी नहीं है. इंसान चाहें तो रियल रह सकता है. ये हम यूं ही नहीं कह रहे हैं आप उनके इंस्टाग्राम पर जाएंगे तो देखेंगे कि वे अपनी पहली फोटो में ही सिल्वर हेयर में दिख रही हैं. उन्होंने अपने बालों को काला करना जरूरी नहीं समझा है. यह दर्शाता है कि वे जैसी हैं खुद को अपना चुकी हैं. वे खुद को उसी रूप में प्यार करती हैं औऱ यह बहुत बड़ी बात है. साथ ही आज की जनरेशन के लिए एक संदेश भी है.

जीनत अमान ने अपनी एक तस्वीर शेयर कर कहा कि 70 के दशक में फिल्म और फैशन उद्योग पूरी तरह से पुरुष प्रधान था और मैं अक्सर सेट पर अकेली महिला होती थी. उन्होंने अपनी तस्वीर के बारे में लिखा कि इन तस्वीरों को युवा फोटोग्राफर @tanyyaa.a_ ने मेरे घर में शूट किया था. न रोशनी, न मेकअप आर्टिस्ट, न हेयरड्रेसर, न स्टाइलिस्ट, न असिस्टेंट. मेरे साथ सिर्फ एक प्यारी धूप दोपहर थी. यानि उनकी यह तस्वीर बिना किसी फिल्टर और मेकअप के है.

 Zeenat aman, Zeenat aman movies, Zeenat aman instagram जीनत अमान ने जब से इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया है, उनके चर्चे हो रहे हैं

उन्होंने अपनी एक और पोस्ट में सत्यम शिवम सुंदरम् फिल्म की एक तस्वीर शेयर कर कहा है कि "यह तस्वीर 1977 के आसपास सत्यम शिवम सुंदरम के लुक टेस्ट के समय फोटोग्राफर जे पी सिंघल ने ली गई थी. मेरे किरदार को लेकर बहुत विवाद हुआ था. मुझ पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा था मगर मैं इन आरोपों से हैरान थी क्योंकि मुझे मेरे शरीर के बारे में कुछ भी अश्लील नहीं लग रहा था.

 Zeenat aman, Zeenat aman movies, Zeenat aman instagramसत्यम शिवम सुंदरम फिल्म में जीनत अमान 

मैं एक अभिनेत्री हूं औऱ ये लुक मेरे काम का हिस्सा था. निर्देशक राज कपूर (रज्जी) ने मुझे फिल्म में लिया था, लेकिन ने मेरे वेस्टर्न इमेज को लेकर परेशान थे. उन्हें डर था कि दर्शक मुझे रूपा के रूप में स्वीकार करेंगे या नहीं? इसलिए पहले उन्होंने यह लुक टेस्ट किया. इसतरह वे अपनी जिंदगी से जुड़े सच्चे किस्से शेयर कर रही हैं. उनके जमाने में ना इतनी सुविधा थी ना इंस्टाग्राम.

अगर हम 70-80 के दशक और आज के अभिनेत्रियों की तुलना करने को कहें तो अंतर आपको भी साफ दिख जाएगा. आज के जमाने की एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर ही नहीं अपनी जिंदगी में भी फिल्टर लगाकर रखती हैं. पहले उनकी टीम उनके कपड़े, मेकअप डिसाइड करती है उसके बाद उनके शरीर पर ढेरसारा मेकअप किया जाता है फिर एक दूसरी टीम उनकी तस्वीरें लेती हैं. जिसके बाद फिल्टर लगाकर, एडिट करके उनकी तस्वीरें हमारे सामने आती है. उन्हें नो मेकअप लुक के लिए भी मेकअफ की जरूरत पड़ती है.

आज के जमाने की एक्ट्रेसेस को सबकुछ बताना भी है मगर छिपाकर. इनकी शादियों की खबरों को ही ले लीजिए. आखिर दिन तक पता नहीं चलता कि शादी हो भी रही है या नहीं. हालांकि वे चाहती हैं कि शादी से जुड़ी खबरें मीडिया में चलती रहीं. असल में आज की एक्ट्रेस का लाइमलाइट में रहना पसंद है. वे चाहती हैं कि उनकी खबरें सोशल मीडिया में छाई रहें मगर रिएक्ट ऐसे करती हैं जैसे उन्हें कुछ पता ही नहीं है. कई बार तो खुद को लाइम लाइट में लाने के लिए ही कंट्रोवर्सी क्रिएट की जाती है, उल्टे-सीधे बयान दिए जाते हैं, अफवाहें फैलाई जाती हैं. आखिर फिल्म भी तो चलानी है.

यह कोई संयोग नहीं है कि वे एयरपोर्ट पर पहुंचती हैं औऱ पैपराजी को अपने आप पता चल जाता है. असल में ये सारा खेल उनके पीआर का होता है. वे अगर डॉगी को वॉक कराने भी जाती हैं तो मैंचिग ड्रेस के साथ, उन्हें भी पता रहता है कि पैपराजी उनका वेट कर रहे हैं. जिम के बाहर स्पॉट होने पर वे ऐसे दिखाती हैं जैसे उन्हें तो पता ही नहीं था कि उनका पैपराजी से सामना होने वाला है. वे हमेशा जल्दी में रहती हैं और फिर उनकी कार भी तो समाने ही खड़ी रहती है.

असल में बॉलीवुड में जो दिखता है वह शायद होता नहीं है. असल में फैंस एक्ट्रेस की लाइफ के जानने के पीछे पागल रहते हैं मगर उनकी लाइफ में सच में क्या चल रहा है औऱ कब क्या बदल जाए कोई नहीं जानता है. अभिनेत्रियों की इंस्टाग्राम पोस्ट में भी कुछ भी साफ नहीं रहता है. वे किसी बात के बारे में खुलकर सामने नहीं आतीं.

इसलिए कह रहे हैं उन्हें जीनत अमान से सीखने की जरूरत है, वे तो अभी-अभी इंस्टाग्राम पर आई हैं मगर उनका सबकुछ कितना प्रभावशाली है. चाहें उनका लुक हो या उनकी जिंदगी की कहानी, उसमें कोई फिल्टर नहीं है.

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

 

#जीनत अमान, #बॉलीवुड, #इंस्टाग्राम, Zeenat Aman, Zeenat Aman Movies, Zeenat Aman Instagram

लेखक

ज्योति गुप्ता ज्योति गुप्ता @jyoti.gupta.01

लेखक इंडिया टुडे डि़जिटल में पत्रकार हैं. जिन्हें महिला और सामाजिक मुद्दों पर लिखने का शौक है.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय