New

होम -> समाज

 |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 04 अप्रिल, 2017 01:37 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

चीन का FFC-Acrush नाम का ये 'ब्वॉयज बैंड' नया पॉप सेंसेशन है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर किसी पॉप बैंड में ऐसा क्या खास है! तो सोचिए अगर हम कहें कि ये 'ब्वॉयज बैंड' लड़कियों ने बनाया तो? चौंक गए ना. पिछले साल नवंबर में ये बैंड लाइमलाइट में आया. एक साल तक चले एक टैलेंट हंट में इस बैंड को पहचान मिली और अब ये चीन के नए सेंसेशन बन गए हैं.

boys-band-3_040317040209.jpgलड़कियों के ब्वॉयज बैंड ने मचाई धूम

इस बैंड के पांचो सदस्य लड़कियां हैं. अभी हाल ही में इन्होंने लोगों के सामने अपनी पहचान जाहिर की है. 20 या उससे कम उम्र के आस-पास की ये सभी लड़कियां बिल्कुल लड़कों की तरह ही कपड़े पहनती हैं, छोटे बाल और यहां तक की बॉडी लैंग्वेज भी लड़कों की तरह का ही है. इन लड़कियों को चीन के स्टार 'ली यूछून' से प्रेरणा मिली और अब आलम ये है कि चीन की सोशल मीडिया विबो पर इनके 9 लाख से ज्यादा फॉलोअर हो गए हैं. हाल ही में इन्होंने अपना इंस्टाग्राम और ट्विटर अकांउट भी लॉन्च किया है.

boys-band_650_040317040256.jpgतहलका मचा रहा है ये गर्ल्स का ब्वॉयज बैंड

बैंड की ये लड़कियां जेंडर इक्वॉलिटी पर जोर देती हैं. यहां तक की अपने इंटरव्यू में भी ये लड़का या लड़की के बजाय मिशाओनियन (meishaonian) शब्द मतलब हैंडसम युवा का प्रयोग करती हैं. इस महीने की शुरुआत में चीन के सोशल नेटवर्क कंपनी टेनेंट ने वहां के विश्वविद्यालयों में 'हसबेंड एक्जीबीशन' नाम के संगीत कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया था. महिला फैन पुरुष पॉप स्टार को 'हसबेंड' बुलाती हैं क्योंकि ये उनसे शादी करने के सपने देखती हैं.

boys-band-2_040317040344.jpgमहिलाओं के बीच इनकी प्रसिद्धि लगातार बढ़ रही है

हालांकि अप्रैल के पहले इस बैंड का पहला म्यूजिक वीडियो लॉन्च होने के आसार नहीं हैं. लेकिन फिर भी ये बैंड चीन में लोगों के बीच अपनी पहचान बना चुकी है. बैंड के नाम में A अक्षर का अर्थ Adonis है. एडोनिस का मतलब पुरुषों की सुंदरता से है. बैंड के मैनेजर 'झोउ जिआओबाई' ने क्वॉर्टज मैगेजिन को बताया कि- ये बैंड स्वतंत्रता की बात करता है. इसे बेड़ियों में बांध कर नहीं रखा जा सकता.

चीन में बीते कुछ सालों में महिलाओं का पुरुषों जैसे कपड़े पहनने का चलन बढ़ा है. इस स्टाइल को स्टेटमेंट बनाने में बड़ा हाथ चीन के यूनीसेक्स पॉप आइडल ली यूछून का है. 2005 में ली ने चीन के देशभर के गायकों से प्रतिस्पर्धा कर 'सुपर गर्ल' टैलेंट शो की विजेता बनी और यूनीसेक्स स्टाइल को चीन में स्थापित कर दिया. इसके बाद चीन में खुब सारी लड़कियों ने लड़कों वाले बैंड बनाकर टीवी पर परफॉर्मेंस दी लेकिन वो ली की तरह कभी नाम नहीं बना सकीं.

ये भी पढ़ें-

क्या आने वाले इस खौफनाक कल के लिए तैयार हैं आप?

द्विअर्थी संवाद से निपटने का हथियार भी महिलाओं को ही सोचना होगा

भारत में भी होना चाहिए इस तरह का एक्सपेरिमेंट!

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय