New

होम -> समाज

 |  5-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 20 नवम्बर, 2017 02:07 PM
बिलाल एम जाफ़री
बिलाल एम जाफ़री
  @bilal.jafri.7
  • Total Shares

प्यारी मानुषी

मिस वर्ल्ड बनने के लिए तहे दिल से मुबारकबाद. शायद तुम मुझे नहीं जानती हो. मगर जब से मैंने सुना कि तुमने मिस वर्ल्ड बनकर हमारे देश का नाम रोशन किया है, मैं तुम्हारी बहुत बड़ी फैन बन गयी हूं. तुम आज हम सभी लड़कियों के गर्व का पर्याय बन गयी हो. हम जब भी तुम्हें देख रहे हैं. तुम्हारे बारे में पढ़ रहे हैं. तुम्हारे बारे में सुन रहे हैं. हमें खुद पर नाज हो रहा है. आज मुझे तुमसे ढेर सारी बातें करनी है. मगर उससे पहले मैं भी तुमसे वही कहूंगी, जो आज दुनिया के तमाम लोग, तुम्हें कह रहे हैं, 'तुम बहुत सुन्दर हो'.

शायद तुम इस बात को सुनकर, एक प्यारी सी स्माइल दो और भूल जाओ. लेकिन सुन्दरता हमारे लिए एक बड़ी चीज है. हो सकता है तुम मेरी बात से सहमत न हो. मगर जानती हो मानुषी भारत में सुन्दरता ही सब कुछ है. यहां घर, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस में उसकी ही पूछ है जो गोरा हो. तुम मेरी बात को नकार सकती हो मगर जब कभी अकेली हो तो इस पर बैठकर विचार करना बात एकदम साफ हो जाएगी.

मानुषी छिल्लर, मिस वर्ल्ड, सुन्दरता  ये कहना दुर्भाग्यपूर्ण है मगर हमारे समाज में सुन्दरता ही सब कुछ है

तुम गोरी हो, स्मार्ट हो, इसलिए तुमने कभी सुन्दरता का दंश और उससे जुड़े ताने नहीं सुने होंगे. मैं तुम्हें अपनी कहानी बताती हूं. स्कूल, कॉलेज में मैं सदा अव्वल रही. मैं बास्केटबॉल और बैडमिंटन में भी कई सारे मेडल जीत चुकी हूं. सिलाई, कढ़ाई, बुनाई के अलावा मैं जितना टेस्टी पनीर और आलू दम बनाती हूं, उतना ही टेस्टी मेरे हाथ का पका चिकन भी होता है. जो भी मेरे हाथ का बना खाना खाकर लोग मेरे फैन हो जाते हैं. लेकिन जैसे ही वो मुझसे मिलता है, दूरी बना लेता है. पता नहीं तुम्हें हैरत होगी या हंसी आएगी मगर मेरा कोई दोस्त नहीं हैं. मैं प्रायः अकेली रहती हूं. इसकी वजह बस इतनी है कि मैं गोरी नहीं हूं.

जानती हो, अभी कुछ दिन पहले की ही बात है. मुझे देखने लड़के वाले आए थे. लड़का क्वालिफिकेशन के मामले में मुझसे कहीं नीचे था. मगर जैसे ही मैं चाय लेकर उससे और उसके घर वालों से मिलने आई, उन्होंने मुझे देखकर मुंह बनाया. वो लोग कुछ देर बैठे और चले गए. फिर जब पिताजी ने उन लोगों से कॉल करके मीटिंग का स्टेटस पूछा तो लड़के की मां ने मेरे पिताजी से कहा कि- 'हमारे बेटे को आपकी बेटी नहीं पसंद आई. बहुत काली है वो.'

हां मानुषी, काले होने के चलते, मैं कई बार रिजेक्ट हुई हूं. और सच कहूं तो मुझे इस रिजेक्शन की आदत भी हो गयी है. स्कूल के दिनों में भी मैं कई बार सिर्फ इसलिए अपने स्कूल को रिप्रेजेंट नहीं कर पाई क्योंकि मैं काली हूं. लोग काले कपड़े तो पसंद करते हैं पर उन्हें काली लड़कियां अच्छी नहीं लगतीं. शायद तुम विश्वास न करो, लेकिन मां, दीदी, भाभी, पापा, भइया, मौसी जितने रिश्तेदार तुम सोच सकती हो सबने मुझे ढेरों ब्यूटी प्रोडक्ट्स सजेस्ट किये. ये कहते हुए कि यदि मैंने इनका इस्तेमाल किया तो मैं गोरी हो जाऊंगी. शुरू-शुरू में तो मैंने अपनी मर्जी से इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया. फिर मुझसे जबरन इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करवाया गया. आज नतीजा ये है कि हजारों रुपए खर्च करने के बाद भी मैं बिल्कुल वैसी हूं जैसा पहले थी- एकदम सांवली जिसे लोग काली कहते हैं.

मानुषी छिल्लर, मिस वर्ल्ड, सुन्दरता  आज जिसे देखो वही हमारे समाज में गोरा होने के नुस्खे आजमा रहा है

बचपन से मेरा एक सपना था कि मैं भी कभी रैंप पर कैट वाक करूं और मिस वर्ल्ड का ताज पहनूं. आज जब तुमको देखा तो वो दबी इच्छा बाहर आ गयी. बाकी सुबह भइया का फेसबुक पोस्ट पढ़ा. भइया, मुझे 'काली' होने के चलते पसंद नहीं करता. खैर उसने तुम्हें देश की शान बताते हुए तुम पर गर्व किया है और कहा है कि उसे और इस देश को तुम पर नाज है. हां. वही भइया और उसके अलावा तमाम रिश्तेदार तुम पर गर्व कर रहे हैं, जिनको मेरा कालापन अखरता है.

इस चिट्ठी के जरिए मैं तुमसे केवल ये पूछना चाहूंगी कि क्या हम काली लड़कियां भी मिस वर्ल्ड बन देश का नाम रौशन कर सकती हैं ? क्या काले होने के बावजूद हमें ये ताज मिल सकता है ? क्या कभी हमारे काले होने के बावजूद इस देश के लोग हम पर कभी नाज कर पाएंगे? क्या कभी वो दिन आएगा जब हमारा काला रंग हमारे रिजेक्शन का कारण न बने ?

मेरे पास बहुत से सवाल और हैं. अगर तुमको ये लैटर मिले और तुमने उनका जवाब दिया तो मैं तुमसे और भी सवाल करूंगी. शेष तुम्हारे जवाबों की प्रतीक्षारत.

तुम्हारी

एक सांवली मगर "काली" फैन 

ये भी पढ़ें - 

गोरेपन के बजाए ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स वादा करते हैं कैंसर और फिर मौत देने का

किसी सांवले को चिढ़ाने जैसा है गोरा बनाने का दावा

पेट निकल रहा है तो शर्म नहीं, गर्व करो !

लेखक

बिलाल एम जाफ़री बिलाल एम जाफ़री @bilal.jafri.7

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय