
- दिल्ली में सिख टैम्पो ड्राइवर से जुड़ी घटना पर इन 10 सवालों का जवाब कौन देगा? Read More
- सरफराज अहमद के खिलाफ बगावत पाकिस्तान का इतिहास दोहरा रही है! Read More
- दिल्ली में एक सिख की कटार चली, फिर पुलिस की लाठी और हुआ सियासी बवाल Read More
- RV 400 भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Micromax फोन वाली सफलता दोहरा सकती है! Read More
- इंग्लैंड का अफगानिस्तान पर हमला और बम बरसे राशिद खान पर Read More
- बिहार में बच्चों की मौत पर नीतीश कुमार को योगी आदित्यनाथ से सीखने की जरूरत है Read More
- सिलेक्टर मौलाना, कप्तान हाफिज-ए-कुरान, पाकिस्तान टीम का तो अल्लाह ही मालिक Read More
- उबासी लेता कप्तान और हुक्का पीते खिलाड़ी, पाकिस्तान को मैच तो हारना ही था ! Read More
- ये बातें इशारा कर रही हैं कि अफगानिस्तान की टीम में सब ठीक नहीं है ! Read More
- वर्ल्डकप को लेकर केविन पीटरसन ने कई लोगों की नाराजगी को आवाज दे दी है Read More
- 'एक देश-एक चुनाव' में नफा कम नुकसान ज्यादा है Read More
- चेन्नई में बस की छत से गिरे छात्रों को प्रभु देवा का नमस्कार! Read More
- संजीव भट्ट की उम्र कैद में भी देखने वालों को मोदी ही दिख रहे हैं Read More
- पाकिस्तान क्या किसी भी टीम के लिए भारत को हरा पाना मुश्किल है Read More
- मोदी को शपथ लेते राहुल गांधी ने देखा, लेकिन बहुत-कुछ मिस भी किया Read More
- Salman Khan की फिटनेस उनके लिए जरूरी भी, मजबूरी भी Read More
- BJP की तरह कांग्रेस की भी नजर केरल के बाद बंगाल पर ही है Read More
- राहुल गांधी की लगातार फोन देखने की 'बीमारी' लाइलाज नहीं है Read More
- India vs Pakistan: इमरान खान ने टीम को 3 टिप्स दिए, खिलाड़ियों ने एक भी नहीं माने ! Read More
- KIA Seltos ह्युंडई क्रेटा की कमी को पूरा करती है Read More
दुल्हनियां लाने को बुलडोजर की सवारी, यूपी में ही संभव है
उत्तर प्रदेश में बुलडोजर (Bulldozer) का क्रेज किसी से छिपा नहीं है. लेकिन, मुस्लिम समुदाय के युवक (Msulim Groom) का अपनी बारात में घोड़ी या महंगी गाड़ी की जगह बुलडोजर का इस्तेमाल करना चौंकाता है. और, ये भी बताता है कि यह यूपी में ही संभव है.
-
Total Shares
आज के टाइम में लोग-बाग अपनी शादी के मौके को यादगार बनाने के लिए क्या नहीं करते हैं. प्री-वेडिंग फोटो शूट से लेकर किसी वर्ल्ड क्लास जगह पर डेस्टिनेशन वेडिंग जैसी तैयारियों के साथ इस लम्हें को हमेशा के लिए दिल के करीब कर लेते हैं. वहीं, आम भारतीय शादियों की बात करें, तो वहां ये सब भले न होता हो. लेकिन, दुल्हन को लेने के लिए आमतौर पर दूल्हा घोड़ी या महंगी कार लेकर ही पहुंचने का ख्वाब ही देखता है. दूल्हे का सपना होता है कि चमचमाती और महंगी गाड़ी से दुल्हन को लेने जाए. तो, उत्तर प्रदेश के एक शख्स ने भी ये सपना देखा था. और, उसे पूरा करने की ठान ली. अब मामला क्योंकि, उत्तर प्रदेश का है, तो लिखी सी बात है कि नया ट्रेंड बनना ही था. तो, इन भाई साहब ने महंगी कारों का मोह छोड़कर बुलडोजर में जाने की सोचीं. और, जिस तरह से उत्तर प्रदेश के लोगों में बुलडोजर का क्रेज बढ़ रहा है. कहना गलत नहीं होगा कि दुल्हनियां लाने को बुलडोजर की सवारी, यूपी में ही संभव है.
बुलडोजर पर लगने वाली तोहमतों को मुस्लिम युवक बादशाह ने अपनी शादी में ध्वस्त कर दिया.
राजनीति करने का स्पेस ही खत्म कर दिया
पहले बात कर लेते हैं बुलडोजर से दुल्हनियां लेने जाने वाले बादशाह भाई की. तो, श्रावस्ती जिले के बादशाह का निकाह बहराइच के लक्ष्मणपुर की रहनी वाली रुबीना से तय हुआ था. तो, बादशाह भाई ने शादी को यादगार बनाने के लिए अनोखा फैसला लिया. उन्होंने महंगी कार की जगह बारातियों के साथ बुलडोजर की सवारी चुन ली. अब जिस सूबे में बुलडोजर के नाम पर सियासत की जाती हो. और, ये कहा जाता हो कि जान-बूझकर बुलडोजर का निशाना मुस्लिम समुदाय को बनाया जाता है. वहां पर मुस्लिम समुदाय के बादशाह का बुलडोजर पाना दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचना सुर्खियां न बटोरता तो और क्या बटोरता. आसान शब्दों में कहा जाए, तो मुस्लिम समुदाय से आने वाले बादशाह ने कई सियासी दलों की राजनीति पर भी बुलडोजर चला दिया है.
#BreakingNews :- UP में मुस्लिम युवक की बुलडोजर पर निकली बारात।? बहराइच जनपद की ये अनोखी शादी बनी चर्चा का विषय।#बुलडोजर #buldozer pic.twitter.com/3pUYHT682s
— Er.Ravi s yadav (युवराज) (@raviyadav1921) June 19, 2022
केवल इस बारे में सोच कर ही तमाम राजनीतिक दलों का कष्ट महसूस कर पा रहा हूं कि जो सियासी दल सीएम योगी आदित्यनाथ की अपराधियों और माफियाओं की अवैध संपत्तियों पर बुलजोडर की कार्रवाई को आजतक गलत बताते आए हैं. एक मुस्लिम दूल्हे बादशाह के बुलडोजर को चुन लेने के बाद अब जनता से क्या कह पाएंगे? भले ही मुस्लिम समुदाय से आने वाले बादशाह ने बारात में बुलडोजर से जाने का फैसला किसी भी कारण से किया हो. और, इसे पब्लिसिटी पाने का हथकंडा ही क्यों न कह दिया जाए. लेकिन, बुलडोजर पर बारात लेकर आना, वो भी एक मुस्लिम समुदाय के शख्स के लिए आसान नही हुआ होगा. जिस उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की ब्रांडिंग ही मुस्लिमों के खिलाफ कार्रवाई के कुख्यात के तौर पर की जाती हो. वहां इस मुस्लिम दूल्हे ने कई भ्रांतियों को खत्म कर दिया है.
बुलडोजर से जुड़े मिथकों और तोहमतों को किया ध्वस्त
खैर, अब बात बारातियों की भी कर ली जाए. तो, लिखी सी बात है कि दूल्हे को बुलडोजर पर देख बारातियों का जोश भी 'हाई' होना ही था. तो, डीजे पर नाच रहे बारातियों ने भी 'बुलडोजर बाबा' के गाने की फरमाइश कर दी. और, जमकर नाते. इसके बाद तो इस अनोखी शादी को देखने के लिए आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया. वैसे, 'बुलडोजर बाबा की जय' के नारों के साथ निकली मुस्लिम समुदाय की इस बारात से कईयों के दिल पर सांप लोट गए होंगे. और, इस एक कदम से बादशाह ने भारतीय शादियों में नागिन डांस की परंपरा को भी बचाए रखा. वो अलग बात है कि ये नागिन डांस बारातियों ने न किया हो. लेकिन, कईयों के दिलों में लोट लगाने वाले सांपों ने तो इसकी कमी पूरी कर ही दी होगी. खैर, बादशाह ने साबित कर दिया है कि बुलडोजर का जलवा अभी भी कायम है. और, इसका क्रेज किसी एक वर्ग या समुदाय से नहीं जुड़ा है.
वैसे, दूल्हे के इस फैसले का सियासी लाभ भाजपा और सीएम योगी आदित्यनाथ के ही खाते में जाएगा. क्योंकि, उत्तर प्रदेश में मजबूत कानून व्यवस्था का प्रतीक बन चुके बुलडोजर को कौतूहल का विषय बनकर सुर्खियां बटोरनी ही थीं. और, बादशाह की इस शादी को सुर्खियां भी उतनी ही मिल रही हैं. वैसे बताना जरूरी है कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों और माफियाओं की अवैध संपत्तियों पर गरजने वाला बुलडोजर केवल उजाड़ने ही नहीं घरों की नींव बनाने के काम भी आता है. खैर, इस मुस्लिम दंपति ने बुलडोजर का इस्तेमाल कर कई गढ़े हुए मिथकों को ध्वस्त करते हुए अपनी जिंदगी की शुरुआत की है. तो, बुलडोजर को अपनी शादी में इस्तेमाल करने वाले बादशाह और रुबीना को उनके निकाह के लिए बधाई. एक कहावत है कि विश्वास पत्थर को भी भगवान बना देता है. तो, आशा की जा सकती है कि यही विश्वास शायद अब बुलडोजर के लिए भी बन पाएगा.