New

होम -> समाज

 |  एक अलग नज़रिया  |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 16 सितम्बर, 2022 05:44 PM
ज्योति गुप्ता
ज्योति गुप्ता
  @jyoti.gupta.01
  • Total Shares

एक 33 साल की लड़की की शादी के लिए घरवाले परेशान हैं. जब भी लड़के वाले उसे देखने आते हैं उसे अच्छे से सजाया जाता है. वह लड़के वालों के लिए चाय का ट्रे लेकर गेस्ट रूम में जाती है. वह मुस्कुराकर सबका अभिवादन करती है. वह हर एक शख्स को प्यार से नमस्ते करती है और फिर नाश्ता सर्व करने लगती है. वह खुद को कॉन्फिडेंट दिखाने की कोशिश करती है मगर अंदर से वह काफी डरी रहती है. वह पूरी कोशिश करती है कि उससे जरा भी कोई गलती ना हो. वह नहीं चाहती कि उसके कारण बात बनने से पहले ही बिगड़ जाए...

उसे कभी चलाकर तो कभी खड़ा करके परखा जाता है. कोई कहता है कि पैर की छोटी उंगली जमीन को छू रही है कि नहीं? कोई उससे पूछता है कि आप शहर में अकेले कैसे रहती हैं? कोई कहता है कि आप इतनी सुंदर हैं तो फिर अब तक शादी क्यों नहीं की? वह बड़े ही आदर से सभी के बातों का जवाब देती है. वह उन बातों पर भी मुस्कुराती है जो उसे पसंद नहीं आती. उसे पता है कि उसकी हर प्रतिक्रिया पर लड़के वालों की नजर है. सभी लोग उसे जज करते हैं और उस पर कमेंट करते हैं मगर वह फिर भी चुप रहती है. वह ऐसा तबसे कर रही है जब से 20 साल की थी...

इतने रिश्ते आए मगर कहीं बात नहीं बनी. सभी लड़की को पसंद करते उसकी तारीफ करते मगर जैसे ही उन्हें पता चलता है कि उसकी कुंडली में मांगलिक दोष है वे तुरंत शादी के लिए लिए मना कर देते. वह दुखी हो जाती है मगर कुछ कर नहीं सकती है. उसके वश में कुछ नहीं बचा...

जमाना कहां से कहां पहुंच गया है मगर मंगली लड़कियों की शादी आज भी आसानी से नहीं हो पाती है. मां-बाप लड़का खोजते-खोजते परेशान हो जाते हैं. वे किसी भी हाल में बेटी की शादी कराना चाहते हैं इसलिए वे दहेज में मोटी रकम देने को भी तैयार हो जाते हैं.

Mangali Girl, Manglik Ladki, Mangli Upay, Mangli Dosh, Women, Men, Wedding, Relationship, Rejection, Parents, Manglik, Fear, Boyfriend, Beliefs, Girl, Boyसमाज के कुछ लोग मंगली लड़कियों को अपशगुनी मानते हैं

असल में कुछ लोग मानते हैं कि कुंडली में मांगलिक दोष होने से वैवाहिक जीवन में परेशानियां आती हैं और उम्र कम हो जाती है. आपने भी शायद कहीं देखा हो कि मांगलिक दोष दूर कराने के लिए कैसे पेड़, बकरी और कुत्ते से लड़की की जबरन शादी करा दी जाती है....यह भी मान्यता है कि मंगली लड़की के लिए लड़का भी मांगलिक ही होना चाहिए. दोनों की उम्र 28 साल से अधिकर होनी चाहिए. इसी अंधविश्वास के चक्कर में कई लड़कियों की शादी नहीं हो पाती है. समाज के कुछ लोग मंगली लड़कियों को अपशगुनी मानते हैं. कई लोग तो ऐसी लड़कियों को किसी शुभ कार्य में बुलाने से बचते हैं.

इस लड़की के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ. मंगली होने के नाते पहले तो एक के बाद कई लड़के वालों ने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद लड़की ने शादी की उम्मीद छोड़ दी. तभी उसकी मुलाकत ऑफिस में काम करने वाले एक लड़के से हुई. वह उससे शादी करना चाहता था. लड़का, दूसरी जाति का था इसलिए लड़की को अपने घरवालों को मनाने में परेशानी हुई, हालांकि बाद में वे इस रिश्ते के लिए राजी हो गए. मगर इस बार भी वही हुआ...लड़के के परिवार वाले मंगली लड़की से अपने बेटे की शादी नहीं कराना चाहते. इसलिए उन्होंने इस शादी से इनकार कर दिया. इस प्रेम कहानी में भी मंगली होना लड़की की शादी में अड़चन बन गया. लड़की को लड़के से उम्मीद थी मगर उसने कहा कि वह अपने माता-पिता के खिलाफ जाकर शादी नहीं कर सकता. अब बताइए लड़की ऐसी स्तिथी में आखिर क्या करे? इस बार तो वह रिश्ता टूटी जिसे वह प्यार करती थी. सोचिए इस लड़की की हालत क्या होगी? 

ऐसे लड़के भी कितने अजीब होते हैं ना? जो प्यार करने से पहले परिवार वालों से परमिशन नहीं लेते मगर शादी के मामले में ममाज बॉय बन जाते हैं. घरवाले लड़की को देखते हैं और मना कर देते हैं. लड़का चुपचाप इस बात को मान लेता है. वह लड़की के लिए स्टैण्ड लेने की कोशिश भी नहीं करता. तो लड़का जब साथ नहीं दे सकता उससे शादी करने से पहले एक बार सोचने की जरूरी है. जो इंसान हमारे लिए सही है वह हमें हर रूप में अपना लेता है...तो आप उन लड़कियों से क्या कहेंगे जिनकी शादी मंगली होने का कारण नहीं हो पा रही है?

#मांगलिक, #मंगली, #विवाह, Mangali Girl, Manglik Ladki, Mangli Upay

लेखक

ज्योति गुप्ता ज्योति गुप्ता @jyoti.gupta.01

लेखक इंडिया टुडे डि़जिटल में पत्रकार हैं. जिन्हें महिला और सामाजिक मुद्दों पर लिखने का शौक है.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय