New

होम -> समाज

 |  एक अलग नज़रिया  |  3-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 29 अक्टूबर, 2022 04:52 PM
ज्योति गुप्ता
ज्योति गुप्ता
  @jyoti.gupta.01
  • Total Shares

ऋषि सुनक (Rishi Sunak) को 42 साल की उम्र में ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाया गया है. इस तरह वे 200 सालों में सबसे कम उम्र के युवा पीएम हैं. वे भारतवंशी हैं और हिंदू धर्म को मानते हैं. कई मौकों पर उन्हें अपनी संस्कृति का पालन करते हुए देखा गया है. इसके पहले उन्होंने यूके के वित्त मंत्री के रूप में भी काम किया है. सुनक को ब्रिटेन का पीएन बनाए जाने पर दुनिया भर में रहने वाले भारतीय खुश हैं.

650x400_102822043152.jpgलियो वराडकर, ऋषि सुनक और कमला हैरिस वे शीर्ष नेता हैं जिनका दुनिया में डंका बजता है

असल में सिर्फ सुनक नहीं दुनिया भर में शीर्ष पदों पर भारतीय मूल के 200 से अधिक लोग स्थापित हैं जो नेतृत्व कर रहे हैं. इनमें से 60 से अधिक लोग कैबिनेट में हैं. यह हमारे लिए वाकई गर्व की बात है, चलिए कुछ शीर्ष नेताओं के बारे में आपको बताते हैं जिनका विश्व में डंका बजता है.

1. कमला हैरिस

भारतीय मूल की कमला देवी हैरिस, साल 2021 में संयुक्त राज्य अमेरिका की पहली अश्वेत और 49वीं उपराष्ट्रपति बनी. वे डेमोक्रेटिक पार्टी की सदस्य हैं और 2017 से 2021 तक कैलिफोर्निया के लिए सीनेटर थीं. साल 2021 में उन्हें 85 मिनट के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शक्तियां मिली थीं. उन्होंने 2011 से 2017 तक कैलिफोर्निया के अटॉर्नी जनरल के रूप में भी काम किया. हैरिस का जन्म कैलिफोर्निया में भारतीय और जमैकन माता-पिता के घर हुआ था.

2. मोहम्मद इरफान अली

मोहम्मद इरफ़ान अली का जन्म 2 अगस्त, 2020 को वेस्ट कोस्ट डेमारारा के लियोनोरा में एक मुस्लिम इंडो-गुयाना परिवार में हुआ था. वह 2020 से गुयाना के नौवें कार्यकारी अध्यक्ष हैं.

3. एंटोनियो कोस्टा

एंटोनियो लुइस सैंटोस दा कोस्टा जीसीआईएच 2015 से पुर्तगाल के प्रधान मंत्री और देश के 119वें पीएम हैं. वे आधा भारतीय और आधा पुर्तगाली हैं.

4. चान संतोखी

पूर्व पुलिस अधिकारी चंद्रिकाप्रसाद 'चान' संतोखी 2020 से दक्षिण अमेरिकी देश सूरीनाम के नौवें राष्ट्रपति हैं. संतोखी का जन्म सूरीनाम के लेलीडॉर्प में एक इंडो-सूरीनामी हिंदू परिवार में हुआ था. वे बिहार से संबंध रखते हैं और उन्होंने अपने पद की शपथ संस्कृत में ली थी.

5. प्रवीण जुगनाथ

मॉरीशस के राजनेता प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने 2017 से प्रधान मंत्री पद संभाला है. हिंदू परिवार में जन्मे जगन्नाथ के पूर्वज उत्तर प्रदेश से हैं. वे साल 2003 से मिलिटेंट सोशलिस्ट मूवमेंट के नेता रहे हैं.

6. सिंह वराडकर

लियो एरिक वराडकर जून 2020 से आयरलैंड में उद्यम, व्यापार और रोजगार मंत्री के रूप में सेवा कर रहे हैं. वह फाइन गेल की राजनीतिक पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं और इससे पहले 2017 से 2020 तक ताओसीच और रक्षा मंत्री के रूप में भी काम कर चुके हैं. डबलिन में जन्मे वराडकर अशोक के पुत्र हैं जो मुंबई में पैदा हुए थे और बाद में यूके चले गए.

7. पृथ्वीराजसिंह रूपुन

पृथ्वीराजसिंह रूपुन जीसीएसके या प्रदीप सिंह रूपुन 2019 से मॉरीशस के सातवें राष्ट्रपति हैं. उनका जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था जो आर्य समाज के अनुयायी हैं.

लेखक

ज्योति गुप्ता ज्योति गुप्ता @jyoti.gupta.01

लेखक इंडिया टुडे डि़जिटल में पत्रकार हैं. जिन्हें महिला और सामाजिक मुद्दों पर लिखने का शौक है.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय