New

होम -> समाज

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 29 मई, 2015 12:09 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

संयुक्त राष्ट्र की भूख संबंधी सालाना रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में सबसे ज्यादा 19.4 करोड़ लोग भारत में भुखमरी के शिकार हैं. यह संख्या चीन से अधिक है. संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन "एएफओ" ने अपनी रपट द स्टेट ऑफ फूड इनसिक्युरिटी इन द वर्ल्ड 2015 में यह बात कही है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक स्तर पर यह संख्या 2014-15 में घटकर 79.5 करोड़ रह गई जो कि 1990-92 में एक अरब थी. हालांकि, भारत में भी 1990 तथा 2015 के दौरान भूखे रहने वाले लोगों की संख्या में गिरावट आई. 1990...92 में भारत में यह संख्या 21.01 करोड़ थी जो 2014-15 में घटकर 19.46 करोड़ रह गई.

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने अपनी जनसंख्या में भोजन से वंचित रहने वाले लोगों की संख्या घटाने में महत्वपूर्ण प्रयास किए हैं लेकिन एफएओ के अनुसार अब भी वहां 19.4 करोड़ लोग भूखे सोते हैं. भारत के अनेक सामाजिक कार्यक्रम भूख व गरीबी के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहेंगे, ऐसी उम्मीद है.

हालांकि, इस अवधि में चीन में भूखे सोने वाले लोगों की संख्या में अपेक्षाकृत तेजी से गिरावट आई है. चीन में यह संख्या 1990-92 में 28.9 करोड़ थी जो 2014-15 में घटकर 13.38 करोड़ रह गई. एफएओ की निगरानी दायरे में आने वाले 129 देशों में से 72 देशों ने गरीबी उन्मूलन के बारे में सहस्राब्दि विकास लक्ष्यों को हासिल कर लिया है. लेकिन भारत अभी भी पीछे है.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय