New

होम -> समाज

 |  एक अलग नज़रिया  |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 03 मार्च, 2023 07:22 PM
ज्योति गुप्ता
ज्योति गुप्ता
  @jyoti.gupta.01
  • Total Shares

कई लोगों के अंदर इतनी सादगी भरी होती है कि उन्हें देखकर लगता ही नहीं है कि वे इतनी बड़ी हस्ती हैं. अब सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली इस दादी को ही देख लीजिए. वे पहली बार फ्लाइट में यात्रा कर रही हैं. वे शायद अपने किसी बच्चे के साथ हैं. वे पहली बार फ्लाइट में चढ़कर हैरान है. अजब-गजब रिएक्शन दे रही हैं. लोग उनके रिएक्शन को पसंद कर रहे हैं. वैसे भी जीवन से इतने साल बिताने के बाद पहली बार फ्लाइट में बैठना कोई छोटी बात नहीं है.

इस वीडियो को कुनाल शुक्ला ने शेयर करते हुए लिखा है कि, कितना प्यारा पल है कि एक मां अपनी जिंदगी की पहली उड़ान भर रही है. बच्चे अपने माता-पिता के सपने को पूरा करते हैं. भगवान उन बच्चों को आशीर्वाद दें जो हमें गर्व महसूस कराते हैं. लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. शायद कई लोगों को पता ही नहीं है कि वे जिसे साधारण दादी मां मान रहे हैं, वह एक स्टार हैं.

वे पहली बार फ्लाइट में बैठने पर खुशी से नाच रही हैं. केबिन क्रू मेंबर को बुलाकर मैडम ऑर्डर प्लीज बोल रही हैं. इनके भोलेपन को देखकर कोई इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता कि वे बड़े-बड़ें साउथ सुपरस्टार के साथ काम कर चुकी हैं. वैसे इस दादी की कहानी बड़ी प्रेरणा दायक है. जो सोशल मीडिया की बदौलत स्टार बन गई वरना पहले से दूसरो के खेत में मजदूरी करती थीं. चलिए इनकी कहानी आपको बताते हैं.

Milkuri Ganggava, My Village Show, Flight, First Flight, Travel, Mother, Grand Mother, You Tuberवीडियो में दिखने वाली क्यूट सी दादी मां का नाम मिल्कुरी गंगव्वा (Milkuri Ganggava) है

वीडियो में दिखने वाली क्यूट सी दादी मां का नाम मिल्कुरी गंगव्वा (Milkuri Ganggava) है जो तेलंगाना की लम्बाडीपल्ली गांव की रहने वाली हैं. उनकी उम्र करीब 63 साल है. सोचिए जिस उम्र में लोग काम से रिटायर होकर आराम करते हैं उस उम्र में दादी मां अपने काम से तहलका मचा रही हैं. जी हैं ये दादी मां यूट्यूबर हैं. करीब 6,7 साल पहले इनके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे जिसके बाद ये रातों रात सोशल मीडिया स्टार बन गई थीं. हालांकि इनका सफर आसान नहीं था.

दादी मां जब 5 साल की थीं तभी उनकी शादी हो गई थी. वे पहली कक्षा तक ही पढ़ी हैं. पति शराब पीने के आदि थे. 4 बच्चे हो गए. इन्होंने अकेले अपने मेहनत के दम पर बच्चों की परवरिश की. खेतों में काम किया, कई रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये बीड़ी बनाकर बेचा करती थी. अपनी मेहनत के बल पर इन्होंने बच्चों को पढ़ाया लिखाया. आज सभी बच्चे अपने-अपने क्षेत्र में कामयाब हैं. चलिए अब बताते हैं कि वीडियो बनाने का सिलसिला कैसे शुरु हुआ?

असल में दादी मां के दामाद श्रीकांत श्रीराम My Village Show नाम का एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं. उन्होंने ही एक वीडियो में दादी मां को शामिल किया था. जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया और वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद सिलसिला चल पड़ा. श्रीकांत श्रीराम अपने वीडियो में दादी मां को शामिल करने लगे. वीडियो अच्छे प्रदर्शन करने लगे तो उन्होने दादी मां के नाम का एक गंगव्वा दादी सेगमेंट ही बना दिया. जिसमें वे बड़े-बड़े एक्टर-एक्ट्रेस का इंटरव्यू लेती हैं.

वे नागार्जुन, विजय देवरकोंडा, सामंथा, काजल अग्रवाल, तम्मन्ना जैसे स्टार का इंटरव्यू ले चुकी हैं. इसके अलावा दादी मां इन वीडियो में एक्टिंग किया करती थीं. इसके बाद उन्हें टीवी सीरियल औऱ फिल्मों में काम के ऑफर आने लगे. दादी मां ने बिग बॉस तेलुगु में भी भाग लिया था. इसके बाद वे तेलंगाना और तेलुगू फ़िल्म इंडस्ट्री में काफी फेमस हो गईं.

अब उनका हवाई जहाज में बैठने का वीडियो वारयल हो रहा है. देखने में वे भले ही एक साधारण गांव की महिला लगें मगर आज के समय पर वे एक सेलिब्रिटी हैं. इनकी कहानी हमें इंस्पायर करती है. अगर इंसान चाहे तो अपने सपने कभी भी पूरे कर सकता है, सिर्फ लगन और मेहनत की जरूरत होती है. ये दादी मां भी पहले साधारण गांव की महिला थीं मगर अपनी मेहनत की बदौलत आज प्लेन में सफर कर रही हैं. आज दुनिया में इनकी पहचान है. 

de84856c-a437-4fd5-9_030323060451.jpg

#फ्लाइट, #हवाई जहाज, #यात्रा, Milkuri Ganggava, My Village Show, Flight

लेखक

ज्योति गुप्ता ज्योति गुप्ता @jyoti.gupta.01

लेखक इंडिया टुडे डि़जिटल में पत्रकार हैं. जिन्हें महिला और सामाजिक मुद्दों पर लिखने का शौक है.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय