New

होम -> समाज

 |  एक अलग नज़रिया  |  4-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 16 मार्च, 2022 04:29 PM
ज्योति गुप्ता
ज्योति गुप्ता
  @jyoti.gupta.01
  • Total Shares

देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत का आज जन्मदिन (CDS general Bipin Rawat Birthday) है. जनरल रावत हमेशा हमारी यादों में रहेंगे, क्योंकि योद्धा कभी मरते नहीं. मगर मन तो यही कहता है कि, काश आज वे हमारे बीच होते तो 16 मार्च का दिन यूं उदासियों से भरा ना होता. सेना के 27वें आर्मी चीफ की जयंति पर लोग उन्हें याद कर भावुक हो रहे हैं.

DS general Bipin Rawat, cds general bipin rawat birth anniversaryसाहसी वीर सीडीएस जनरल बिपिन रावत की जयंती पर शत शत नमन

लोग इस बात को कभी भूल नहीं सकते कि किस तरह जनरल रावत ने सेना में बड़े परिवर्तन किए. लोग उनका जिस तरीके से जन्मदिन मना रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि वे कहीं नहीं गए, हमारे बीच ही हैं.

जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सेना ने दिया सम्मान

बिपिन रावत के 65वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर भारतीय सेना ने यूनाइटेड सर्विस इंस्टीट्यूशन ऑफ इंडिया (USI) में चेयर ऑफ एक्सीलेंस देकर उन्हें सम्मान दिया है. आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवाणे ने जनरल रावत को याद करते हुए कहा कि, वे रणनीतिक विचारों के प्रति उत्साही थे. उन्होंने विभिन्न थिंक टैंकों की गतिविधियों में काफी समय और ऊर्जा दी. इसलिए उनके जन्मदिन के अवसर पर बौद्धिक संस्थानों के साथ सेवाओं के बंधन को मजबूत करने का मौका मिला.

जन्मदिन पर कैसे लोग देश के पहले सीडीएस को याद कर रहे हैं?

1. आप वह नहीं हैं जिसे भुलाया जा सकता है. आपके कार्य हम सभी के लिए हमेशा प्रेरणास्रोत रहेंगे. मैं आपको अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

2. योद्धा सदैव अमर रहते हैं. दूरदर्शी नेता, महान देशभक्त, भारतीय सशस्त्र बलों के प्रथम सीडीएस और पद्म पुरस्कार विजेता, जनरलबिपिन रावत जी को उनकी जन्म-जयंती पर नमन.

3. जनरल बिपिन रावत जी ने अंतिम सांस तक देश की सेवा की. भारत माता के वीर सपूत को मेरा नमस्कार.

4. जवान कभी नहीं मरते, उन्हें तो स्वर्ग लोक की रक्षा के लिए बुलाया जाता है. हैप्पी बर्थडे लीजेंड

5. भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, एक सच्चे सैनिक जनरल #BipinRawat को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि. मातृभूमि के प्रति आपके बलिदान और सेवा के लिए राष्ट्र सदैव ऋणी रहेगा.

6. जनरल बिपिन रावत जी की 65वीं जयंती पर उन्हें शत शत नमन. वह आज भी हमारे दिल में जिंदा है. कोटि कोटि नमन!

7. आपकी मुस्कान...स्वर्गीय जन्मदिन जनरल साहब. हम आपको कभी नहीं भूल सकते.

8. जनरल बिपिन रावत जी को आज उनकी 65वीं जयंती पर नमन. उनके दुर्भाग्यपूर्ण निधन को 98 दिन हो चुके हैं. आपकी कमी हमेशा खलेगी, जनरल!

9. इस धरती के सपूत बिपिन रावत को उनकी जयंती पर नमन. यादें दिल का कालातीत खजाना हैं. आप हमारे दिलों में हमेशा अमर रहेंगे. हैप्पी बर्थडे जनरल.

10. उनका समर्पण, भक्ति, निःस्वार्थ सेवा भारत के लिए सच्ची प्रेरणा है. उनके द्वारा छोड़े गए खालीपन को भरा नहीं जा सकता.

11. हमारे भारत के वीर सपूत स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत को उनकी जयंती पर नमन. प्रथम सीडीएस ने युद्ध में विशेषज्ञता के साथ सेना में सेवा की, वह भारत में हर युवा के लिए एक शाश्वत प्रेरणा हैं.

12. जनरल बिपिन रावत भारत की शक्ति...पदकों के साथ उनका सम्मान.

13. साहसी वीर सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को आज उनकी जयंती पर शत शत नमन. उन्हें उनके निस्वार्थ कार्य के लिए हमेशा याद किया जाएगा.

14. भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत जी की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. उनकी विरासत को आगे आने वाली पीढ़ियों द्वारा आगे बढ़ाया और मजबूत किया जाएगा.

15. आज देश के वीर योद्धा प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी की 64वीं जयंती है. शत शत नमन टू द लेजेंड.

दरअसल, पिछले साल 8 दिसंबर को तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हमने देश के सबसे बड़े योद्धा जनरल बिपिन रावत को खो दिया था. उन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. जब लोगों को वीर सपूत के निधन की खबर मिली तो वे सन्न रह गए थे. आज जन्मदिन के मौके पर लोग जनरल बिपिन रावत को नमन कर रहे हैं. सच है, शहीद हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं.

#बिपिन रावत, #जनरल बिपिन रावत, #सीडीएस बिपिन रावत, CDS General Bipin Rawat, Bipin Rawat Birth Anniversary, Cds General Bipin Rawat Birthday

लेखक

ज्योति गुप्ता ज्योति गुप्ता @jyoti.gupta.01

लेखक इंडिया टुडे डि़जिटल में पत्रकार हैं. जिन्हें महिला और सामाजिक मुद्दों पर लिखने का शौक है.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय