
- दिल्ली में सिख टैम्पो ड्राइवर से जुड़ी घटना पर इन 10 सवालों का जवाब कौन देगा? Read More
- सरफराज अहमद के खिलाफ बगावत पाकिस्तान का इतिहास दोहरा रही है! Read More
- दिल्ली में एक सिख की कटार चली, फिर पुलिस की लाठी और हुआ सियासी बवाल Read More
- RV 400 भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Micromax फोन वाली सफलता दोहरा सकती है! Read More
- इंग्लैंड का अफगानिस्तान पर हमला और बम बरसे राशिद खान पर Read More
- बिहार में बच्चों की मौत पर नीतीश कुमार को योगी आदित्यनाथ से सीखने की जरूरत है Read More
- सिलेक्टर मौलाना, कप्तान हाफिज-ए-कुरान, पाकिस्तान टीम का तो अल्लाह ही मालिक Read More
- उबासी लेता कप्तान और हुक्का पीते खिलाड़ी, पाकिस्तान को मैच तो हारना ही था ! Read More
- ये बातें इशारा कर रही हैं कि अफगानिस्तान की टीम में सब ठीक नहीं है ! Read More
- वर्ल्डकप को लेकर केविन पीटरसन ने कई लोगों की नाराजगी को आवाज दे दी है Read More
- 'एक देश-एक चुनाव' में नफा कम नुकसान ज्यादा है Read More
- चेन्नई में बस की छत से गिरे छात्रों को प्रभु देवा का नमस्कार! Read More
- संजीव भट्ट की उम्र कैद में भी देखने वालों को मोदी ही दिख रहे हैं Read More
- पाकिस्तान क्या किसी भी टीम के लिए भारत को हरा पाना मुश्किल है Read More
- मोदी को शपथ लेते राहुल गांधी ने देखा, लेकिन बहुत-कुछ मिस भी किया Read More
- Salman Khan की फिटनेस उनके लिए जरूरी भी, मजबूरी भी Read More
- BJP की तरह कांग्रेस की भी नजर केरल के बाद बंगाल पर ही है Read More
- राहुल गांधी की लगातार फोन देखने की 'बीमारी' लाइलाज नहीं है Read More
- India vs Pakistan: इमरान खान ने टीम को 3 टिप्स दिए, खिलाड़ियों ने एक भी नहीं माने ! Read More
- KIA Seltos ह्युंडई क्रेटा की कमी को पूरा करती है Read More
Amber Heard शोषित हैं या शोषक? गवाही और ऑडियो टेप में जमीन-आसमान का फर्क है
हॉलीवुड एक्ट्रेस एम्बर हर्ड मानहानि मामले में कोर्ट में पेश हुईं और पति जॉनी डेप पर तमाम तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने खूब रोना धोना किया और जॉनी को शोषक बताया. एम्बर कुछ कह दें लेकिन जब हम उनकी एक पुरानी ऑडियो क्लिप को सुनें तो साफ़ है कि घरेलू हिंसा की विक्टिम वो नहीं बल्कि पति जॉनी डेप हैं.
-
Total Shares
कम ही लोग होंगे जो Amber Heard के नाम से परिचित होंगे या फिर उन्हें जानते होंगे. लेकिन Johnny Depp का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. पाइरेट्स ऑफ करेबियम फेम एक्टर जॉनी डेप अपनी पर्सनल लाइफ में आए भूचाल के कारण सुर्ख़ियों में हैं. जॉनी डेप ने एम्बर हर्ड के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया है. मामले की सुनवाई लगातार चल रही है. हाल ही में एम्बर हर्ड ने पूर्व पति जॉनी डेप के खिलाफ गवाही दी थी. गवाही के दौरान ऐसे मौके भी आए जब उन्हें टूटते हुए देखा गया. एक्ट्रेस का दावा था कि जब जॉनी ने पहली बार उन्हें मारा तो उन्हें लगा कि यह एक मजाक है. यह पहली बार है जब अंबर ने अपने पूर्व पति द्वारा अपने खिलाफ दायर मानहानि के मामले में स्टैंड लिया.
जॉनी डेप के अपमानजनक व्यवहार के बारे में बात करते हुए, एम्बर हर्ड ने कई अहम खुलासे किये हैं. इन्हीं खुलासों में एक ये भी है कि पहली बार जब उसने अपने पति के टैटू के बारे में एक सवाल पूछा तो उसे मारा गया. बकौल एम्बर उन्होंने स्पष्ट रूप से जॉनी से पूछा कि उनके फेडेड टैटू पर क्या लिखा था? जॉनी ने 'वीनो' के साथ उत्तर दिया और फिर उन्हें थप्पड़ मारा.
एम्बर हर्ड जज के सामने चाहे कुछ कह लें लेकिन उनकी और पति जॉनी की जो ऑडियो क्लिप है वो कुछ अलग ही कहानी बयां कर रही है
"उसने मेरे चेहरे पर थप्पड़ मारा. मुझे नहीं पता था कि क्या चल रहा था. मैंने बस उसे देखा," ये और इस तरह की तमाम बातें एम्बर ने अपने ट्रायल में कहीं. जज के सामने एम्बर ने उस वाकये को भी दोहराया जब जॉनी ने उन्हें एक ही बार में दो थप्पड़ मारे थे और गाली देते हुए कहा था कि क्या तुम्हें ये तमाम चीजें मजाक लग रही हैं.
मामले के मद्देनजर पीपल में छपी एक रिपोर्ट पर यकीन करें तो एम्बर ने ये भी कहा था कि पहले तो उन्हें जॉनी की हरकत पर विश्वास ही नहीं हुआ. उन्हें लगा कि ये सब मजाक है. मैगजीन के सामने एम्बर ने उस बात को भी स्वीकार किया था कि वो उन तमाम बातों को नहीं भूलेंगी. जॉनी ने जो कुछ भी उनके साथ किया उसने उनकी पूरी जिंदगी को बदल कर रख दिया है.
उपरोक्त तमाम बातों से साफ़ है कि बतौर पति पत्नी हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप और उनकी पत्नी एम्बर हर्ड के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. किसी भी क्षण दोनों के तलाक पर कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है. अब जबकि एम्बर ने अपनी ये दर्द भरी दास्तां दुनिया को बता ही दी है तो इस मामले के बाद हम जॉनी के लिए भी राय बनाने में स्वतंत्र होंगे. हमें जॉनी को एक क्रूर इंसान बताने में और मीसोग्यनिस्ट कहने में शायद एक मिनट से भी कम समय लगे.
हम एम्बर को शोषित बताएंगे और उनके शोषक यानी जॉनी डेप को जी भरकर भला बुरा कहेंगे. लेकिन सच्चाई वो नहीं है जो हमें दिखाई दे रही है बल्कि सच्चाई वो है जो परदे के पीछे है. इस बात को पढ़कर या फिर इसका अवलोकन कर बहुत ज्यादा विचलित होने की जरूरत नहीं है हम कुछ भी मन गड़ंत नहीं कर रहे.
भले ही गवाही में कोर्ट के सामने एम्बर रोई हों. गिड़गिड़ाई हों अपने को कमजोर या ये कहें कि शोषित दर्शाया हो मगर जब हम इंटरनेट पर जंगल की आग की तरह फैल रही उनकी ही एक ऑडियो क्लिप को सुनते हैं तो लगता यही है कि सही मायनों में घरेलू हिंसा का शिकार एम्बर हर्ड न होकर उनके पति और हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप हो रहे हैं.
ये बातें सुनने में अटपटी भले ही लगें लेकिन जैसा अंदाज ऑडियो क्लिप में है जॉनी से कहीं ज्यादा एम्बर खुद एक शोषक की भूमिका में हैं. एम्बर जॉनी पर कैसा शोषण करती हैं इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि न केवल उन्होंने जॉनी को गालियां दीं और मारा बल्कि मौके ऐसे भी आए जब उन्होंने घर के सामान तक जॉनी पर फेंके.
वायरल ऑडियो क्लिप में जॉनी और एम्बर के बीच तमाम बातें हुईं हैं. साथ ही ऑडियो में एम्बर ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि वो अपना आपा खो देती हैं. ऑडियो में साफ़ जाहिर है कि जॉनी कई बार इसके लिए न केवल एम्बर से बात कर चुके हैं बल्कि उन्होंने एम्बर को समझाया भी है मगर वो तमाम कोशिशें अब तक नाकाम ही साबित हुई हैं.
जॉनी और एम्बर के इस तलाक के मामले में किसी तरह की कोई राय बनाने या सिर्फ एक महिला होने कारण एम्बर के कंधे से कन्धा मिलकर उन्हें अपना समर्थन देने की कोई जरूरत नहीं है. वो अपनी लड़ाई उस सीमा पर लड़ रही हैं जहां से पीछे लौटना या ये कहें कि कॉम्प्रोमाइज संभव ही नहीं है. जैसी कलह दोनों के बीच है दोनों के रिश्ते सुधर जाएं संभव ही नहीं है.
अच्छा जिक्र चूंकि घरेलू हिंसा है हुआ है तो यहां ये स्पष्ट कर देना बहुत जरूरी है कि इसका शिकार सिर्फ महिलाएं ही नहीं होतीं बल्कि पुरुष भी होते हैं और कई बार ये उनपर इतना और इस हद तक हावी हो जाता है कि वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस नहीं बना पाते और नौबत अवसाद की आती है जो तमाम चीजों का कारण बनता है.
बहरहाल बात क्योंकि जॉनी डेप और एम्बर हर्ड की हुई है. उनके रिश्ते की हुई है तो एम्बर हर्ड कोर्ट में जज के सामने कुछ भी बोलें. कितना भी रोना धोना कर लें लेकिन वायरल ऑडियो क्लिप ने पूर्ण रूप से इस बात की तस्दीख कर दी है कि शोषित तो वो कहीं से नहीं हैं. साफ़ है कि पति जॉनी डेप का वो शोषण कर रही हैं और पूरी तबियत के साथ कर रही हैं. अंत में बस इतना ही कि समाज को और बुद्धिजीवियों को इस बात को भी समझना होगा या फिर वो अगर समझते हों तो उन्हें मानना होगा कि पुरुषों का भी शोषण होता है.
ये भी पढ़ें -
Air Turbulance: जब हवाई यात्रा के दौरान सफर शुरू होता है 'गड्ढेधार सड़क' पर!
कंडोम को 'छतरी' कहने वाला समाज औरतों के 'ऑर्गेज़म' कहने, और चाहने पर तो बौखलाएगा ही
हिंदी के आग्रह और विरोध में कुछ बुनियादी गलतियां, जो दोनों ओर से होती हैं