New

होम -> सोशल मीडिया

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 31 अगस्त, 2016 05:05 PM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

यशराज बैनर की सुपरहिट फिल्म 'डर' याद है न? तो ठीक है, 23 सालों के बाद अब 'डर 2.0' आ रहा है. लेकिन इस बार ये सब बड़े पर्दे पर नहीं बल्कि वेब सीरीज में दिखाई देगा. यूट्यूब चैनल Y-films 'डर 2.0' नाम से वेब सीरीज शुरू कर रहा है, जिसका टीजर रिलीज हो गया है.

darr2.650_083116040147.jpg
इस डर में किरदार वही लेकिन अंदाज नया होगा

फिल्म की तरह इस सीरीज में भी वही किरदार राहुल, किरण और सुनील होंगे, लेकिन नए रूप में. इस सीरीज में डर आखिर किसका है, वो इसके टीजर में साफ दिखाई देता है. डर डिजिटल अपराध और साइबर स्टॉकिंग का, डर सोशल मीडिया पर लड़कियों को परेशान करने का, उनका शोषण करने का. वही डर जिसने किरण के साथ-साथ दर्शकों को भी डराया था.

ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की बादशाहत अब खात्मे की ओर !

1993 में रिलीज़ हुई 'डर' तो सुपरहिट रही थी. देखना ये है कि 'आई लव यू क..क..क..किरण' कहने वाले शाहरुख खान के बिना भी 'डर' दर्शकों डरा पाती है या नहीं.

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय