New

होम -> सोशल मीडिया

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 17 जून, 2016 03:19 PM
पारुल चंद्रा
पारुल चंद्रा
  @parulchandraa
  • Total Shares

हम सब अपनी आखों में ख्वाब सजाते हैं और हमेशा उन्हें पूरा करने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं. लेकिन जब जिम्मेदारियां दामन थामती हैं, तो ख्वाबों का साथ छूट जाता है. उनका सच होना, हर बीतते लम्हे के साथ नामुमकिन सा हो जाता है. हम जिम्मेदार हो जाते हैं, और सपने कहीं पीछे छूट जाते हैं.

2-650_061716024326.jpg
 

पर कभी सोचा है कि पूरे घर की जिम्मेदारी उठाने वाले हमारे पिता ने हमारी इच्छाएं पूरी करने के लिए, अपने कितने ही ख्वाबों को भुलाया होगा?

ये भी पढ़ें- दिग्गज फादर्स की सलाह, आपके काम भी आएगी

गूगल ने फादर्स डे के मौके पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दिखाया गया है कि एक बेटे ने अपने पिता की दबी ख्वाहिशों को किस तरह से पूरा किया. बेहद भावुक कर देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

इस वीडियो को देखकर शायद आप ये समझ पाएं कि ख्वाब हमारे हों, या हमारे अपनों के, बेहद कीमती होते हैं. हमारे ख्वाब पूरा करने की जिम्मेदारी अगर पिता की है, तो उनके दबे ख्बाबों को पूरा करना भी हमारी जिम्मेदारी है. तो 19 जून को फादर्स डे है, पिता के प्रति जितना प्यार और सम्मान है, सब उड़ेल दीजिए इस दिन.

लेखक

पारुल चंद्रा पारुल चंद्रा @parulchandraa

लेखक इंडिया टुडे डिजिटल में पत्रकार हैं

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय