New

होम -> सोशल मीडिया

 |  1-मिनट में पढ़ें  |  
Updated: 08 मई, 2016 11:36 AM
आईचौक
आईचौक
  @iChowk
  • Total Shares

पानी पर चलने की बात रोमांचित करने वाली लगती है. पहली बार सुनने पर तो ज्यादातर लोग यही कहेंगे कि ऐसा नहीं हो सकता. लेकिन यह सच है. चीन के एक शख्स शि लिलियांग ने ऐसा कर दिखाया है और यह कोई पहली बार नहीं है.

शि एक शाओलिन मॉन्क हैं. उन्होंने 125 मीटर तक पानी पर दौड़ने का कारनामा किया. इसके लिए उन्होंने तैरती हुई 200 प्लाइवुड का सहारा लिया और 120 मीटर का अपना ही पुराना रिकार्ड तोड़ा. उनके इस कारनामे को देखने के लिए नदी के दोनों ओर कई लोग जमा थे. बहरहाल, शाओलिन ने इस दौरान दौड़ते हुए पानी पर जो बैलेंस दिखाया, वह आपको हैरान कर देगा.

रिकॉर्ड बनाने के बाद इस शाओलिन मॉन्क ने बताया कि पानी पर दौड़ने के लिए चाल में तेजी और धैर्य दोनों की जरूरत होती है और इसलिए वह ऐसा करने में सफल रहे.

आप भी देखिए यह वीडियो-

#चीन, #शाओलिन मॉन्क, #रिकॉर्ड, चीन, शाओलिन मॉन्क, रिकॉर्ड

लेखक

आईचौक आईचौक @ichowk

इंडिया टुडे ग्रुप का ऑनलाइन ओपिनियन प्लेटफॉर्म.

iChowk का खास कंटेंट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक करें.

आपकी राय