
- दिल्ली में सिख टैम्पो ड्राइवर से जुड़ी घटना पर इन 10 सवालों का जवाब कौन देगा? Read More
- सरफराज अहमद के खिलाफ बगावत पाकिस्तान का इतिहास दोहरा रही है! Read More
- दिल्ली में एक सिख की कटार चली, फिर पुलिस की लाठी और हुआ सियासी बवाल Read More
- RV 400 भारत की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Micromax फोन वाली सफलता दोहरा सकती है! Read More
- इंग्लैंड का अफगानिस्तान पर हमला और बम बरसे राशिद खान पर Read More
- बिहार में बच्चों की मौत पर नीतीश कुमार को योगी आदित्यनाथ से सीखने की जरूरत है Read More
- सिलेक्टर मौलाना, कप्तान हाफिज-ए-कुरान, पाकिस्तान टीम का तो अल्लाह ही मालिक Read More
- उबासी लेता कप्तान और हुक्का पीते खिलाड़ी, पाकिस्तान को मैच तो हारना ही था ! Read More
- ये बातें इशारा कर रही हैं कि अफगानिस्तान की टीम में सब ठीक नहीं है ! Read More
- वर्ल्डकप को लेकर केविन पीटरसन ने कई लोगों की नाराजगी को आवाज दे दी है Read More
- 'एक देश-एक चुनाव' में नफा कम नुकसान ज्यादा है Read More
- चेन्नई में बस की छत से गिरे छात्रों को प्रभु देवा का नमस्कार! Read More
- संजीव भट्ट की उम्र कैद में भी देखने वालों को मोदी ही दिख रहे हैं Read More
- पाकिस्तान क्या किसी भी टीम के लिए भारत को हरा पाना मुश्किल है Read More
- मोदी को शपथ लेते राहुल गांधी ने देखा, लेकिन बहुत-कुछ मिस भी किया Read More
- Salman Khan की फिटनेस उनके लिए जरूरी भी, मजबूरी भी Read More
- BJP की तरह कांग्रेस की भी नजर केरल के बाद बंगाल पर ही है Read More
- राहुल गांधी की लगातार फोन देखने की 'बीमारी' लाइलाज नहीं है Read More
- India vs Pakistan: इमरान खान ने टीम को 3 टिप्स दिए, खिलाड़ियों ने एक भी नहीं माने ! Read More
- KIA Seltos ह्युंडई क्रेटा की कमी को पूरा करती है Read More
महाराष्ट्र घमासान पर स्वरा भास्कर का एक्सपर्ट कमेंट चुटीले फैक्टचेक के हत्थे चढ़ा!
महाराष्ट्र में सियासी दंगल (Maharashtra Politics Crisis) चल रहा है. ऐसे मौके पर हर सम-सामयिक मामले पर जबरदस्ती अपना एक्सपर्ट कमेंट देने वाली स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) कैसे चुप रह सकती थीं? तो, उन्हें मौका मिला और वो मुद्दे में कूद पड़ीं. लेकिन, उनके इस एक्सपर्ट कमेंट को जवाब चुटीले फैक्टचेक से मिला है.
-
Total Shares
महाराष्ट्र में जारी सियासी बवाल लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. तो, ऐसे हर सम-सामयिक मामले पर जबरदस्ती अपना एक्सपर्ट कमेंट देने वाली स्वरा भास्कर कैसे चुप रह सकती थीं? वैसे, इस एक्सपर्ट कमेंट में स्वरा भास्कर का कोई दोष नहीं है. एक्टिंग में मिल रहे कम मौकों पर कोई भी एक्टिविज्म की ओर बढ़ सकता है. तो, अपने एक्टिविज्म को सर्वोपरि रखते हुए स्वरा भास्कर ने महाराष्ट्र सियासी संकट में भी अपनी नाक घुसा दी. स्वरा भास्कर ने एक ट्वीट में लिखा कि 'क्या अखंड बकवास है. हम वोट देते ही क्यों हैं. चुनाव की जगह 'बम्पर सेल' लगा दो हर 5 साल में.' खैर, स्वरा भास्कर अब अपने इस एक्सपर्ट कमेंट को लेकर हमेशा की तरह सोशल मीडिया पर लोगों की आलोचनाएं झेल रही हैं. लेकिन, इनमें से एक सोशल मीडिया यूजर ने स्वरा भास्कर के कमेंट का फैक्टचेक कर दिया.
Dekh pehli baat to tu Delhi ki voter hai, Maharashtra ki voter mat ban. Dusri baat Maharashtra ne BJP-SS ko vote diya tha and Devendra Fadnavis ko CM banna tha, to jab tu 2.5 saal se muh mein ungli laga ke chup baithi thi to ab bhi baithi reh.
— Facts (@BefittingFacts) June 23, 2022
अपने चुटीले अंदाज को लेकर मशहूर इस सोशल मीडिया यूजर ने स्वरा भास्कर के ट्वीट के जवाब में लिखा कि देख पहली बात तो तू दिल्ली की वोटर है. महाराष्ट्र की वोटर मत बन. दूसरी बात महाराष्ट्र ने भाजपा-शिवसेना को वोट दिया था. और, देवेंद्र फडणवीस को सीएम बनना था. तो, जब तू ढाई साल से मुंह में उंगली लगा के चुप बैठी थी. तो, अब भी बैठी रह. वैसे, इस सोशल मीडिया यूजर के कमेंट को तथ्यों के हिसाब से देखा जाए, तो उसकी बात सही भी नजर आती है. स्वरा भास्कर कहां की वोटर हैं से लेकर महाराष्ट्र में बहुमत तक को लेकर कही बात सौ फीसदी सही ही बैठती है.
वहीं, एक सोशल मीडिया यूजर ने स्वरा भास्कर के इस एक्सपर्ट कमेंट पर लिखा है कि प्रिय चुनाव आयोग...क्या एक ही समय में दो राज्यों के वोटर आईडी रखना वैध है? इस एक्सपर्ट कमेंट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने स्वरा भास्कर का 2014 में किया गया एक पुराना ट्वीट दिखाया. जिसमें स्वरा भास्कर ने शिवसेना के बारे में एक खबर पोस्ट की थी. जो किसी मुस्लिम शख्स को रमजान में जबरदस्ती खाना खिलाने को लेकर थी. स्वरा ने इस पोस्ट में लिखा था कि शर्म करो. दक्षिणपंथी गुंडों के अच्छे दिन आ गए हैं.
स्वरा भास्कर अपने एक्सपर्ट कमेंट को लेकर हमेशा की तरह सोशल मीडिया पर लोगों की आलोचनाएं झेल रही हैं.
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि 2019 में भाजपा-शिवसेना का चुनाव से पहले ही गठबंधन हो गया था. उनको 288 में से 169 सीटें मिली थीं. उनके पास स्पष्ट बहुमत था. तो, जनादेश भाजपा-शिवसेना के गठबंधन के लिए ही था. नाकि, शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन के लिए. जिसमें से अन्य दो ने केवल 98 सीटें ही जीती थीं. तो, जो कुछ भी महाराष्ट्र में हो रहा है, वह निश्चित तौर से आपके वोट के खिलाफ है. लेकिन, जनादेश के खिलाफ नहीं है. दरअसल, इस सोशल मीडिया यूजर ने स्वरा भास्कर के एक्टिविज्म को ध्यान में रखते हुए ही ये कमेंट किया था. क्योंकि, उसे पता था कि अगर वह महाराष्ट्र की वोटर होंगी. तो, भी उन्होंने भाजपा-शिवसेना गठबंधन को वोट नहीं दिया होगा.
वहीं, फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भी इस ट्वीट को लेकर स्वरा भास्कर को लताड़ लगाई है. अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'सिर्फ पीआर एजेंसी के भरोसे मत रहो, खुद भी थोड़ा पढ़ लो मोहतरमा. वोट तो लोगों ने किसी और पार्टी को जीतने के लिए दिया था. लेकिन, लोगों को धोखा देकर अपने दुश्मनों के साथ सरकार बना ली. वैसे एक ट्वीट के लिए कितने में डील हुई है?' अशोक पंडित ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि 'बॉलीवुड की पीआर एजेंसी एक बार फिर से महाविकास आघाड़ी सरकार को बचाने के लिए एक्टिव हो गई है. ये लोग वही हैं, जो शिवसैनिकों को गुंडे कहते थे. मैं पक्के तौर पर कह सकता है कि एक ट्वीट के लिए अच्छे पैसे दिए गए होंगे.'